Tata punch EV लॉन्च समय से उठा पर्दा , सामने आईं सारी जानकारी मिलेगा नया फीचर्स – TaazaTime.com

Tata punch EV लॉन्च समय से उठा पर्दा , सामने आईं सारी जानकारी मिलेगा नया फीचर्स

5 Min Read
Tata punch EV 2023

Tata punch EV 2023: टाटा मोटर्स अब भारतीय बाजार में अपनी एक और इलेक्ट्रिक गाड़ी की पेशकश करने को तैयार है, कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी नई जनरेशन टाटा नेक्सन पेट्रोल का अनावरण किया है और बहुत जल्द अपने इलेक्ट्रिक नेक्सन से भी पर्दा हटाने वाली है। ‌ जबकि इनकी कीमतों का खुलासा 14 सितंबर को किया जाना है।

लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि टाटा मोटर्स इसे लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करवाने वाली पंच इलेक्ट्रिक को अक्टूबर मे लॉन्च करेगी, जो की नई डिजाइन और उन्नत तकनीकी के साथ पेश होगी।

Tata punch EV 2023 बाहरी परिवर्तन

इलेक्ट्रिक संस्करण में पेन पेश होने वाली पंच में कई खास और बड़े परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक के रूप में दर्शाने के लिए कई कॉस्मेटिक परिवर्तन की भी उम्मीद की जा सकती है। इसको साथ ही गाड़ी अब आगे की तरफ बैंड ग्रिल, नया डिजाइन किया गया एलइडी हैडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएलएस की सुविधा और इलेक्ट्रिक को दर्शाने के लिए कई स्थानों पर ब्लू एलिमेंट्स का प्रयोग किया जाने वाला है। इसके अलावा भी फेंडर पर इलैक्ट्रिक की बैचिंग और रियर में भी इलेक्ट्रिक की बैचिंग हमें देखने को मिलने वाली है। यह टाटा मोटर्स की पहली गाड़ी होने वाली हैं, जिसमें की सामने की ओर चार्जर प्वाइंट मिलने वाला हैं।

Tata punch EV केबिन और फीचर्स

बाहरी परिवर्तन के अलावा भी कंपनी इसके केबिन में भी कई खास परिवर्तन करने की उम्मीद है जैसे कि नया डिजाइन किया गया केबिन, डैशबोर्ड लेआउट, प्रीमियम प्लास्टिक का उपयोग और प्रीमियम लेदर सीट्स शामिल है। हालांकि इसके अलावा आकार में परिवर्तन की उम्मीद नहीं की जा रही है।

Tata punch EV 2023

वही फीचर्स के तौर पर टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन में 10.25 इंच टच स्क्रीन की सुविधा को ऑफर किया है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक में भी 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को ऑफर किया जाए। इसके अलावा गाड़ी में अन्य हाईलाइट के तौर पर आगे की तरफ हवादार सीटें, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस एसिस्ट सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

इसके अलावा भी कंपनी इसके सुरक्षा फीचर्स में भी बढ़ोतरी करने की सोच रही है वर्तमान में यह चार एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा की सुविधा के साथ आती है।

Tata punch EV इंजन स्पेसिफिकेशन

वही इसे संचालित करने के लिए दो बैटरी पैक की पेशकश करने की उम्मीद है जैसे कि टाटा मोटर्स की हर गाड़ियों में देखने को मिलती है। कंपनी में अपनी इलेक्ट्रिक पंच को पूर्ण रूप से अल्फा प्लेटफार्म पर तैयारी किया है जिस कारण से यह एक पूर्ण इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है जो कि भारतीय बाजार में Tigor इलैक्ट्रिक इलेक्ट्रिक और Nexon इलेक्ट्रिक के बीच बैठने वाला है। इसके साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर का साथ भी संचालित किया जाने वाला है जो कि सामने की ओर पावर देता है। वही चार्जिंग विकल्प अन्य टाटा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना मे अलग होने वाला है , इसमे सामने की ओर चार्जिंग पोर्ट होगा। उम्मीद है की इसे एक बार चार्ज करने पर 300 से अधिक किलोमीटर की रेंज देगी|

Tata punch EV कीमत और लॉन्चिंग

वर्तमान Tata punch की कीमत से इसकी कीमत अधिक प्रीमियम होने वाली हैं  भारतीय बाजार मैं लॉन्च पर यह सीधी तौर पर Citroen C3 EV से मुकाबला करने वाली है। इसके अलावा इस सेगमेंट में कोई अन्य गाड़ियां उपलब्ध नहीं है, हालांकि हुंडई ने घोषणा की है कि बहुत जल्द उनकी एक्सटर का भी इलेक्ट्रिक संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें;- Tata motors की इस गाड़ी में मिलती हैं 27 का माइलेज और बेहतरीन सुविधाएं बस इतनी कीमत पर

ये भी पढ़ें;- Tata Nexon EV Facelift 2023 इस तारीख को होने वाली हैं लॉन्च, नई डिजाइन और फीचर्स लिस्ट के साथ

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version