Tata Nexon EV की कीमतों से उठ गया पर्दा, सिंगल चार्ज में 465km की रेंज के साथ करेंगी बवाल

Govind
6 Min Read
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV price:  टाटा मोटर्स ने अपनी हाल ही में अनावरण की गई टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक की कीमतों से पर्दा उठा दिया है, टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। भारतीय बाजार में टाटा के पास Nexon के लिए 5.50 लाख से भी अधिक की फैमिली है। इसके साथ ही इसका सीधा प्रतिबंध भारतीय बाजार में Mahindra xuv400 EV है।

Tata Nexon EV कीमत

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में 14.74 लाख रुपए से शुरू होकर 19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच रखी गई है।

VariantMid-rangeLong-range
Creative+Rs 14.74 lakh
FearlessRs 16.19 lakhRs 18.19 lakh
Fearless+Rs 16.69 lakhRs 18.69 lakh
EmpoweredRs 17.84 lakh
Empowered+Rs 19.94 lakh
ex-showrrom price

भारतीय बचाने में पहली बार टाटा नेक्शन को 2020 में अब पेश किया गया था। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं केवल 21,000 रुपए की टोकन राशि के साथ।

Tata Nexon EV डिजाइन

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट का डिजाइन फ्यूचरस्टिक होने के साथ स्पोर्टी और ट्रेंडी स्टाइलिंग भाषा को भी अपना आती है। कंपनी ने इसका डिजाइन पर काफी ज्यादा काम किया है, इसमें एक चिकनी ग्रिल के साथ कनेक्टेड एलइडी डीआरएल और टेललाइट्स मिलते हैं, इसके साथ ही इसे स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप और पुनः डिजाइन किया गया बंपर भी मिलता है। इसका एलइडी डीआरएल चार्ज होते समय या फिर गाड़ी स्टार्ट होते समय बेहतरीन तरीके से जलता है।

गाड़ी को अच्छी गति देने के लिए इसे 16 इंच एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। वर्तमान मॉडल की तुलना में नई टाटा नेक्शन भारतीय बाजार के लिए एक बहुत बड़ी गेम चेंजर साबित होने वाली है।

Tata Nexon EV केबिन

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

अंदर की तरफ इसका केबिन काफी हद तक इसके पेट्रोल संस्करण के समान ही है लेकिन इलेक्ट्रिक को दर्शाने के लिए काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसे एक नया डुएल टोन थीम के साथ नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और पतली एसी वेंट्स दी गई है। इसके साथ ही गियरबॉक्स के स्थान पर गियरलीवर को पेश किया गया है। बटर्स के स्थान पर टच पैनल की सुविधा और TATA CURVV से प्रेरित होकर टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसके बीच में टाटा लोगों बैकलिट डिस्प्ले के साथ आती है।

Tata Nexon EV फीचर्स

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

सुविधा की बात करें तो इसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ संचालित किया जा रहा है।

फीचर्स लिस्ट नीचे निम्नलिखित दी गई है

  • 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले
  • बेहतरीन IRA 2.0 कनेक्टेड कार तकनीकी
  • JBL 9 स्पीकर साउंड सिस्टम
  • इलेक्ट्रॉनिक वॉइस एसिस्ट सनरूफ
  • ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल
  • वायरलेस मोबाइल चार्ज
  • क्रूज कंट्रोल
  • 8वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
  • सामने की तरफ हवादार सीट
  • प्रीमियम लेदर सीट्स
  • इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक
  • एयर प्यूरीफायर

Tata Nexon EV सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, नीचे निम्नलिखित दी गई है।

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV
  • सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर
  • ABS के साथ EBD
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • बेहतरीन क्वालिटी के 360 डिग्री कैमरा
  • ऑटोमेटिक हेडलाइट
  • रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

Tata Nexon EV बैटरी विकल्प और रेंज

टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्प के साथ संचालित किया जाता है, छोटी बैटरी पैक 30 किलो वाट के साथ आती है जो की 129 बीएचपी की शक्ति और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 325 किलोमीटर की रेंज की दूरी तय कर सकती है। जबकि दूसरा 40.5 किलो वाट बैट्री पैक के साथ संचालित की जाती है। यह बैट्री पैक 465 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। यह बैट्री पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 144 बीएचपी की शक्ति और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। पुरानी नेक्शन इलेक्ट्रिक की तुलना में नई नेक्सन इलेक्ट्रिक ज्यादा रेंज और पावर के साथ आती है।

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV charging

Tata Nexon EV चार्जिग

चार्जिग के लिए इसे चार विकल्प मिलता है। चार्जिग समय नीचे निम्नलिखित दी गई हैं।

Charging time (10-100 percent)Mid-rangeLong-range
15A plug point10.5 hours15 hours
3.3kW AC wallbox10.5 hours15 hours
7.2kW AC 4.3 hours6 hours
Fast charging56 mins56 mins
charging time table

डीसी फास्ट चार्जर के साथ यह केवल 56 मिनट में 10% से 100% तक चार्ज कर देती है।

YouTube video

Tata Nexon EV प्रतिद्वंदी

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के साथ होती है। हालांकि भारतीय बाजार में कुछ और इलेक्ट्रिक गाड़ियां में मौजूद है जैसे की MG ZS EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक।

ये भी पढ़ें:-चौंकाने वाली कीमत के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon facelift, मारूति से लेकर ह्युंडई के छूटे पसीने

ये भी पढ़ें:-Maruti को जाओगे भूल Tata की इस प्रीमियम गाड़ी को देखकर, 26 का माइलेज और धमाकेदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment