चौंकाने वाली कीमत के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon facelift, मारूति से लेकर ह्युंडई के छूटे पसीने

Govind
5 Min Read
Tata Nexon facelift

Tata motors आज भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon facelift की कीमतों से पर्दा उठा दिया है। Tata Nexon facelift में कई बड़े बदलाव हमें देखने को मिलते हैं। नई जनरेशन पुराने संस्करण की तुलना में काफी ज्यादा हाईटेक और एडवांस्ड फीचर्स लेस है। और इसकी कीमत भारतीय बाजार में इसे फिर से बेहतरीन और नंबर एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी बनाने वाली है।

Tata Nexon facelift बुकिंग

आप नई जनरेशन टाटा नेक्सन की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। आपको बुकिंग करने के लिए ₹21000 की टोकन राशि जमा करवानी होगी।

Tata Nexon facelift price कीमत

TATA NEXON FACELIFT की कीमत भारतीय बाजार में 8.09 लाख रुपए से शुरू होती हैं। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

Tata Nexon facelift
पीछे लुक

Tata Nexon facelift वेरिएंट और रंग विकल्प

नई जनरेशन नेक्सों को छह रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें की फीयरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओसियन, ओसियन ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टाइन व्हाइट शामिल है।

इसके साथ ही इसे 11 वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें की स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस, फीयरलेस, फीयरलेस एस और फीयरलेस प्लस एस शामिल है।

Tata Nexon facelift केबिन और फीचर्स

अंदर की तरफ केबिन की बात करें तो काफी ज्यादा फ्यूचररस्टिक बनाया गया है। केबिन में अब कहीं भी बटन का उपयोग नहीं किया है हर स्थान पर टच पैनल्स की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसे टाटा कर्व से प्रेरित होकर टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील की सुविधा दी गई है, जिसके बीच में टाटा का लोगो जलता हुआ मिलता है। गाड़ी में प्रीमियम लेदर सीट्स के सुविधा दी गई है।

Tata Nexon facelift
फीचर्स

सुविधा की बात करें तो इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और 12.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। इसका साथी गाड़ी में बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी के साथ इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल और हवादार सीट्स की सुविधा मिलती है। इसके अलावा पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी इवेंट्स और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।

डिजाइन

नई जनरेशन टाटा नेक्सन का डिजाइन और अन्य टाटा गाड़ियों की तुलना में फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी लगता है। इसे सामने की ओर नया डिजाइन किया गया फ्रंट बंपर के साथ नई श्लीक एलईडी हेडलैंप्स सेटअप और नया एलइडी डीआरएलएस दिया गया है। गाड़ी में नए 16 इंच के एलॉय व्हील्स की सुविधा दी गई है। वहीं पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया वही स्लिक एलइडी टेललाइट के साथ संशोधित किया गया बंपर और रूफ रेल्स के साथ शर्क फिन एंटीना की सुविधा दी गई है। एसयूवी की रोड उपस्थित अन्य गाड़ियों की तुलना में बेहतरीन होने वाली है।

सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा में टाटा मोटर्स ने इसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर की सुविधा मिलती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो की 118 बीएचपी की शक्ति और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड मैनुअल के अलावा AMT और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। इसके अलावा इस 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी संचालित किया जाता है जो की 113 बीएचपी की शक्ति और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ पेश की गई है।

YouTube video

ये भी पढ़ें:- Maruti को जाओगे भूल Tata की इस प्रीमियम गाड़ी को देखकर, 26 का माइलेज और धमाकेदार फीचर्स

ये भी पढ़ें:- Tata चुपके से करने जा रही है धमाका, Creta और Seltos की उड़ी नीद जल्द लॉन्च होने वाली हैं New Tata Blackbird

ये भी पढ़ें:- Tata motors की इस गाड़ी में मिलती हैं 27 का माइलेज और बेहतरीन सुविधाएं बस इतनी कीमत पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment