Tata motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा थोफा, अब इन गाड़ियों पर लाखों रुपए की छूट, जल्दी करें – TaazaTime.com

Tata motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा थोफा, अब इन गाड़ियों पर लाखों रुपए की छूट, जल्दी करें

6 Min Read
Tata motors

Tata motors ने अपने ग्राहकों को तौहार के इस सीजन में बड़ा तोहफा दिया है। Tata motors ने अपनी बेहतरीन गाड़ियों पर बेहतरीन डिस्काउंट प्रदान कर रही है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसका लाइनअप में एक से एक एसयूवी और कई प्रमुख गाड़ियां शामिल है। टाटा मोटर्स सितंबर में अपनी गाड़ियों पर खास डिस्काउंट दे रही है।

हालाँकि की ध्यान दें कि कार निर्माता ने चुनिंदा मॉडलों पर ही छूट का ऐलान किया है। यह डिस्काउंट सितंबर के अंतिम दिन तक ही वैध रहने वाला है। इस डिस्काउंट में Tata motors ने अपनी टाटा हैरियर, टाटा अल्ट्रोज, टाटा सफारी और टियागो के साथ टिगोर पर भी ऑफर दिया है। हालांकि टाटा पंच और इलेक्ट्रिक मॉडलों पर किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं दिया जा रहा है।

Tata motors Harrier/Safari

टाटा हैरियर पर Tata motors दो प्रकार की छूट दे रही है जहां पर ADAS संस्करण के लिए आपको ज्यादा छूट मिल रहे हैं जबकि बिना ADAS तकनीकी वाले वेरिएंट के लिए आपको कम छूट दी जा रही है।

Tata Safari

कंपनी ADAS वेरिएंट के लिए 50,000 की नगद छूट, 25,000 की एक्सचेंज बोनस,10,000 का कॉरपोरेट छूट और 85,000 का अधिकतम छूट दे रही है।

बिना ADAS वाले वेरिएंट के लिए किसी भी प्रकार का कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलता है, जबकि 25,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलता है। बिना ADAS वाले वेरिएंट पर आपको 35,000 तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है।

टाटा हैरियर और टाटा सफारी दोनों कोई एक ही इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता है, जबकि हैरियर की कीमत भारतीय बाजार में 15.20 लाख रुपए से शुरू होकर 24.27 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं पर टाटा सफारी की कीमत 15.85 लाख रुपए से शुरू होकर 25.21 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Tata Harrier

Tata motors Altroz

Tata motors अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज पर भी दो प्रकार की छूट दे रही है। टाटा अल्ट्रोज की कीमत भारतीय बाजार में 6.60 लाख रुपए से शुरू होकर 10.74 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने इसके सीएनजी वेरिएंट में भी किसी प्रकार का कोई छूट नहीं दिया है। कंपनी ने छूट केवल इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंटों में ही प्रदान किया है।

Tata Altroz Racing edition

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल डीसीए और सभी डीजल वेरिएंट के लिए 15,000 रुपए का नगद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 तक का कॉर्पोरेट छूट मिलता है। अधिकतम छूट इस पर 30,000 रुपए तक का मिल रहा है। ‌

जबकि इसका पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट के लिए नगद और बोनस छूट की पेशकश नहीं की गई है, इसे केवल ₹5000 तक का कॉर्पोरेट छूट ही मिलता है।

Tata Tiago and Tigor

Tata motors की इन दोनों मॉडल पर ऑफर एक समान दे रही है।

टाटा टियागो और टिगोर के सिंगल सिलेंडर इंजन पर कंपनी इस बार सबसे अधिक छूट दे रही है, जबकि हाल ही में लॉन्च की गई ट्विन सिलेंडर तकनीकी वाले वेरिएंट्स पर कंपनी किसी भी प्रकार का कोई नगद छूट नहीं दे रही है, हालांकि उन वेरिएंटों में एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है।

Tata Tigor

टाटा टियागो की कीमत भारतीय बाजार में 5.60 लाख रुपए से शुरू होकर 8.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वही टाटा गोर की कीमत भारतीय बाजार में 6.30 लाख रुपए से शुरू होकर 8.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

छूट की बात करूं तो इसके पुराने सिंगल सिलेंडर सीएनजी तकनीकी वाले वेरिएंट पर कंपनी 30,000 की नगद छूट,20000 का एक्सचेंज बोनस,3000 रुपए तक का कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है, इस पर अधिकतम छूट 53 हजार रुपए तक का है।

जबकि इसके ट्विन सिलेंडर सीएनजी तकनीकी पर कूल छूट 23000 रुपए का मिल रहा है जिसमें की कोई ,नगद छूट शामिल नहीं है, इसमें केवल 3,000 का कॉर्पोरेट छूट और 20,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

इसके अलावा इसके पेट्रोल वेरिएंट के लिए नगद छूट और बोनस छूट नहीं दी गई है, इसमें केवल 3,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है।

Tata Nexon

Tata nexon

इसके अलावा Tata motors टाटा नेक्शन पर भी ₹5000 तक का कॉर्पोरेट छूट प्रदान कर रही है। टाटा नेक्सन को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट अवतार के साथ पेश किया गया है।

ध्यान दें

ऊपर बताई गई छूट आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकती है, इसीलिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:- ह्युंडई और मारुती की दादागिरी बंद, आ रही है New Tata Altroz Racing edition, एडवांस फीचर्स और झकास डिजाइन के साथ

ये भी पढ़ें:- Tata Mini Rhino ने कर दिया बड़ा धमाका, बन गई दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी, कर डाली इतने यूनिट की बिक्री

source

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version