Tata Harrier Facelift के सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने, अब Dark edition के लिए इतने रुपए की जरूरत  – TaazaTime.com

Tata Harrier Facelift के सभी वैरिएंट की कीमत आई सामने, अब Dark edition के लिए इतने रुपए की जरूरत 

6 Min Read
Dark edition

Tata Harrier Facelift Varient Price: टाटा मोटर्स कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर को अनावरण किया हैं, और इसकी शुरुआती वेरिएंटों के बारे में खुलासा किया गया है। अब कंपनी की तरफ से इसका सभी वेरिएंटों और डार्क एडिशन की कीमतें सामने आ गई है। टाटा मोटर्स की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो रही है। नई जनरेशन टाटा हैरियर में कई बड़े स्तर पर परिवर्तन किए गए हैं। नीचे टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंटों के साथ इसके डार्क एडिशन और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।  

Tata Harrier Facelift Automatic Price list in India  

in white

जहां पर नॉर्मल टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं इसके ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के लिए 19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के लिए आपको 1.4 लाख रुपए अधिक देने होते हैं। जबकि आपको टॉप ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाले मॉडल लेने के लिए 25.89 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करने होंगे। हालाँकि ध्यान दें कि इस लिस्ट में डार्क एडिशन शामिल नहीं है।  

VariantsPrice
Pure+ ATRs 19.99 lakh
Pure+ S ATRs 21.09 lakh
Adventure+ ATRs 23.09 lakh
Adventure+ A ATRs 24.09 lakh
Fearless Dual-tone ATRs 24.39 lakh
Fearless+ Dual-tone ATRs 25.89 lakh
automatic gearbox price list

नीचे निम्नलिखित तौर पर इसके अन्य वेरिएंटों की कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है। 

2023 Tata Harrier VariantsIntroductory prices (ex-showroom)
SmartRs 15.49 lakh
PureRs 16.99 lakh
Pure+Rs 18.69 lakh
AdventureRs 20.19 lakh
AdventureRs 21.69 lakh
FearlessRs 22.99 lakh
Fearless+Rs 24.49 lakh
Automatic Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
#Dark Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
normal price list

Tata Harrier Facelift Dark edition Price list in India  

Dark edition

टाटा हैरियर डार्क एडिशन के मैन्युअल वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। इसे अब प्योर वेरिएंट के साथ ही पेश किया जा रहा है। डार्क एडिशन की शुरुआती वेरिएंट में अब आपको पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा भी मिलने वाली है। जबकि हैरियर डार्क एडिशन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ कीमत 25.04 लाख रुपए तक जाती है।  

VariantsPrice MTPrice AT
Pure+ S DarkRs 19.99 lakhRs 21.39 lakh
Adventure+ DarkRs 22.24 lakhRs 23.64 lakh
Fearless DarkRs 23.54  lakhRs 24.94  lakh
Fearless Dark+Rs 25.04 lakhRs 26.44 lakh
dark edition price list

अगर आप डार्क एडिशन में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की सुविधा के विकल्प को चुनते हैं, तो उसकी शुरुआती कीमत 21.39 लाख रुपए रखी गई है| जबकि टॉप मॉडल के लिए 26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। टाटा हैरियर डार्क एडिशन में आपको नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं।  

Tata Harrier Facelift Engine  

Rain sensing wipers

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 2.0 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जोकि 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। टाटा मोटर्स ने इस बात की भी पुष्टि की है, कि आने वाले समय में इसे 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएग, जिसे की पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था।  

Tata Harrier Facelift Features  

comfortable Headrest

सुविधाओं में टाटा हैरियर डार्क एडिशन और नॉर्मल एडिशन में काफी आज तक सिमिलर फीचर्स मिलते हैं। हालांकि डार्क एडिशन में केबिन और बाहरी तरफ पूर्ण ब्लैक थीम का प्रयोग किया जाता है। सुविधाओं में इसे 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं में इस ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इरा 2.0 कनक्टेड कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और वेलकम सेट फंक्शन, बेहतरीन 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और पावर जस्टर जेस्टर कंट्रोल टेलगेट की सुविधा मिलती है।  

panaromic sunroof

Tata Harrier Facelift Safety features  

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं, जबकि टॉप मॉडल में 7 एयरबैग की पेशकश की गई है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड लेवल का ADAS तकनीकी मिलता है। इसके अलावा इसे ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है।  

safety

Tata Harrier Facelift Compitation  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में MG Hector, Mahindra XUV700 और Hyundai creta, Kia Seltos जैसी गाडियों के साथ होता हैं।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version