महिंद्रा की बड़ी मुश्किल, Tata Harrier Facelift और Safari की सेफ्टी रेटिंग देख आप के भी उड़ जायेंगे होश  – TaazaTime.com

महिंद्रा की बड़ी मुश्किल, Tata Harrier Facelift और Safari की सेफ्टी रेटिंग देख आप के भी उड़ जायेंगे होश 

6 Min Read
Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

Tata Harrier Facelift and safari Safety Rating: टाटा मोटर्स में कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को पेश किया है। और अब कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया है। टाटा हैरियर की कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपए से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। जबकि टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत 16.19 लाख रुपए से 25.49 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

इन सब के अलावा भी टाटा मोटर्स ने अपने इन दोनों बड़ी एसयूवी की सेफ्टी रेटिंग के बारे में भी खुलासा कर दिया है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

Tata Harrier Facelift and Safari Safety Rating  

दोनों ही एसयूवी ने ग्लोबल एंड कैप में काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है। नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ सम्मानित किया गया है। इसके अलावा भी दोनों गाड़ियों को एडल्ट और चाइल्ड दोनों में ही 5 स्टार प्राप्त हुए हैं। ये अब भारत की safest car in India में शामिल हो गए हैं।  

Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

टाटा हैरियर और सफारी ने 34 अंकों में से 33.05 अंक प्राप्त किए हैं। एसयूवी में ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की गई है। जो कि आप वीडियो में भी देख सकते हैं। इसके अलावा ड्राइवर और यात्री की छाती की सुरक्षा को पर्याप्त रेटिंग दी गई है। लेकिन इसके अलावा ड्राइवर और यात्री के घुटनों में भी काफी अच्छी सुरक्षा दी गई है। दोनों ही एसयूवी ने किसी भी स्थान पर खराब प्रदर्शन नहीं किया है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

इसके अलावा इन्होंने साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट जो की 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ किया जाता है उसमें भी सिर, छाती और पेट और श्रोणी को भी काफी अच्छी सुरक्षा प्रदान की है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

साइड पोल क्रैश टेस्ट जिसे की 29 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ परफॉर्म किया गया है, उसमें भी गाड़ी ने ड्राइवर को काफी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान की है। यह सारी सुरक्षा हमें आम जिंदगी में भी एक्सीडेंट होने के बाद देखने को मिलते हैं।  

Tata Harrier Facelift and Safari Adult Safety Rating  

और सबसे अंतिम इसका इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी नियंत्रित परीक्षण किया गया है, जिसमें की गाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। नीचे क्रैश टेस्ट की वीडियो जारी की गई है।  

VehicleTata Harrier Face-liftTata Safari Face-lift
Adult Occupant33.05/34 Points33.05/34 Points
Frontal Impact‘Good’‘Good’
Side Impact‘Good’‘Good’
Side Pole Impact‘Good’‘Good’
Electronic Stability Control (ESC)Meets Latest StandardsMeets Latest Standards
Child Occupant45/49 Points45/49 Points
Frontal Impact‘Good’‘Good’
Side Impact‘Good’‘Good’
Child Restraint Systems (CRS)‘Good’‘Good’
Highlight

Tata Harrier Facelift and Safari safety features  

टाटा मोटर्स ने नई जनरेशन टाटा हैरियर में फेसलिफ्ट स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयर बैग की पेशकश की है, जबकि अगर आप इसके टॉप वैरियंट की तरफ जाते हैं, तो उसमें 7 एयरबैग की सुविधा मिल जाती है। इन सब के अलावा भी इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एक बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा से लैस किया गया है।  

एडवांस सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे बेहतरीन ADAS तकनीकी मिलती है, जिसे की अब कई बेहतरीन सुविधाओं के साथ संचालित किया जाता है।  

Tata Harrier Facelift and Safari Engine  

बोनट के नीचे दोनों ही गाड़ियों को 2.0 लीटर चार सिलेंडर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की 160 से 170 बीएचपी और 300 से 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ संचालित किया जाता है।  

इन सब के अलावा कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है, कि आने वाले समय में इसे 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।  

Tata Harrier Facelift and Safari Features list  

सुविधाओं में भी दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे से काफी समानता रखती है। 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, JBL जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मेमोरीज सेट फंक्शन और वेलकम फंक्शन की सुविधा दी गई है।  

इसके अलावा सामने की तरफ हवादार सीटों की भी सुविधा मिलती है, लेकिन अगर आप टाटा सफारी के सिक्स सीटर कंफीग्रेशन को पसंद करते हैं तो उसमें दूसरे पंक्ति की यात्री के लिए भी हवादार सीटें की सुविधा मिलती है।  

ये भी पढ़ें:-2023 Tata Safari Facelift की चोकाने वाली कीमतें आई सामने, बस इतने रुपए की जरूरत 

ये भी पढ़ें:- Creta का राज खत्म, New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लॉन्च, जबर्दस्त फीचर्स के साथ  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version