इस त्यौहार सीजन Royal Enfield Classic 350 को घर ले जाए मात्र 20,000 के राशि पर  – TaazaTime.com

इस त्यौहार सीजन Royal Enfield Classic 350 को घर ले जाए मात्र 20,000 के राशि पर 

5 Min Read
Royal Enfield Classic 350

रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 जिनकी डिमांड भारत में हमेशा टॉप पर रहती है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल जो भारत में 6 वेरिएंट और 15 रंगों के साथ उपलब्ध है। इसकी बिक्री इस त्यौहार सीजन में धुआंधार होने वाली है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जो की 349 सीसी BS6 इंजन के साथ मिलती है। यह काफी आकर्षक और स्मार्ट लुक के साथ हमेशा भारतीय दिलों पर राज की है। 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को हाल ही में अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें आपको इसके पूर्वोत्तर की तुलना में स्टाइलिंग और मैकेनिकल परिवर्तन के साथ लॉन्च किया है। इसके स्टाइलिंग में आपको गोल हेडलाइट, रियर-व्यू मिरर के लिए गोल आकार, कर्वी फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सैडल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग लुक मिलता है। 

आज हम इस पोस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 20,000 की राशि में कैसे खरीद सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिलने वाले फीचर्स डिटेल को विस्तार से बताने वाले हैं 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक जिसका वजन 195 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है वही इसकी माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 32 किलोमीटर पर लीटर का है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। और इसे आप 20,000 की डाउन पेमेंट कर 5 साल के कार्य वृद्धि के लिए 15% के ब्याज दर से 5,855 रुपए हर महीने की ईएमआई देकर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।  

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 में मिलने वाले आकर्षक फीचर्स 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अपडेट कर इसमें अब सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,  टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर के अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट और इसमें आपको स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं। 

Royal Enfield Classic 350 के इंजन 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक के इंजन में भी संशोधित कर इसमें अब आपको J प्लेटफार्म पर आधारित 359 सीसी एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 20.2bhp का पावर और 27nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ  जोड़ा गया है।  

Royal Enfield Classic 350 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

रॉयल एनफील्ड 350 के हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम में आपको इसके सस्पेंशन कार्य को करने के लिए इसमें41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और पीछे 6-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स द्वारा इस मोटरसाइकिल को नियंत्रण किया गया है। वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको डुएल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है।  

Royal Enfield Classic 350 वेरिएंट और कीमत 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 6 वेरिएंटों के साथ अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है जो नीचे दर्शाएं गए हैं। 

  1.  रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रेडडिच सीरीज सिंगल-चैनल के साथ 

349.34 सीसी 

रु. 1,90,092 

2. सिंगल-चैनल के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हैल्सियॉन सीरीज 

349.34 सीसी 

रु. 1,92,890 

3. डुअल-चैनल के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 हैल्सियॉन सीरीज 

349.34 सीसी 

रु. 1,98,971 

4. डुअल-चैनल के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल सीरीज 

349.34 सीसी 

रु. 2,10,385 

5. डुअल-चैनल के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डार्क सीरीज़ 

349.34 सीसी 

रु. 2,17,588 

6. डुअल-चैनल के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रोम सीरीज 

349.34 सीसी 

Royal Enfield Classic 350 प्रतिद्वंदी 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 और Jawa 42 से है 

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 10 हजार रुपए की कीमत पर चमचमाती Royal Enfield Classic 350 को घर ले जाए, बस करना होगा यह काम

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Bullet 350 ने ये क्या किया, कम कीमत और स्मार्ट फीचर से चुराया बादशाहों का दिल! 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version