बस 5 लाख की कीमत में घर ले जाए Mahindra Thar, अब कोई प्रतिक्षा अवधि नहीं, सीधा डिलिवरी – TaazaTime.com

बस 5 लाख की कीमत में घर ले जाए Mahindra Thar, अब कोई प्रतिक्षा अवधि नहीं, सीधा डिलिवरी

3 Min Read
Mahindra Thar second hand

बस 5 लाख की कीमत में अब मिल रही है Mahindra Thar , अब नहीं करनी होगी प्रतिक्षा अवधि नहीं, सीधा मिलने वाला हैं डिलिवरी। अगर आप महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10-15 लाख का नहीं है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कम बजट में उपलब्ध थार ।

यह सारे गाड़ियां cardekho.com पर उपलब्ध है और सर्टिफाइड भी है। यह सब कम कीमत और कम किलोमीटर के साथ उपलब्ध है। हम इस पोस्ट में ऐसी ही टॉप 5 Mahindra Thar के बारे में बात करने वाले हैं जो की काफी अच्छा कंडीशन में है।

Mahindra Thar second hand list top 5

Mahindra Thar second hand list
  1. पहले नंबर पर है महिंद्र थार सीआरडीई जो की मैनुअल ट्रांसमिशन और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह गाड़ी 88604 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसकी कीमत 4.98 लाख रुपए रखी गई है। यह पहली मालिक कार है और इसके साथ ही इसे डायरेक्ट मालिक ही बेच रहे हैं।
  2. दूसरी गाड़ी 61000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, यह दूसरी वाली गाड़ी है और उसे भी डायरेक्ट मालिक के द्वारा ही बेचा जा रहा है। मैन्युअल ट्रांसमिशन डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसकी भी कीमत 5.93 लाख रखी गई है। यह 2015 मॉडल है।
  3. 2017 मॉडल थार कीमत 6.70 लाख रुपए, दूसरी वाली गाड़ी, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन और 32435 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। और इसे भी डायरेक्ट ऑनर के द्वारा ही बेचा जा रहा है।
  4. 2019 मॉडल थार 52,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है डीजल मैन्युअल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध, और दूसरी मालिक गाड़ी है। इसकी कीमत 8.25 लाख रुपए रखी गई है। गाड़ी पूर्ण रूप से मॉडिफाई किया गया है, इसका मॉडिफाई लुक काफी ज्यादा एग्रेसिव लगता है।
  5. सबसे अंतिम सबसे कम किलोमीटर चली हुई जो कि मात्र 28,059 किलोमीटर की दूरी तय की है, गाड़ी पहले मालिक है और सर्टिफाइड है। यह 2018 मॉडल महिंद्रा थार DI फोर बाई फोर है जिसकी कीमत 7.54 लॉक रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आप इन सभी गाड़ियों को कर dekho.com या फिर cars24 पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 2023 Mahindra XUV 300 लॉन्च , अब होने वाली है तबाई , बस इतनी ही कीमत ये फीचर्स उपलब्ध

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV700 EV जल्द होने जा रही है लॉन्च, एक चार्ज में इतने किलोमीटर की रेंज, नई फीचर्स

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version