Kawasaki Ninja 650 के आक्रामक लुक और स्मार्ट फीचर्स ने Honda CBR 650R की लंका लगा दी।  – TaazaTime.com

Kawasaki Ninja 650 के आक्रामक लुक और स्मार्ट फीचर्स ने Honda CBR 650R की लंका लगा दी। 

5 Min Read
Kawasaki Ninja 650 के आक्रामक लुक और स्मार्ट फीचर्स ने Honda CBR 650R की लंका लगा दी। 

कावासाकी ने भारत में Kawasaki Ninja 650 को अपडेट कर साल 2023 में लॉन्च किया है। जिसमें कई तरह की एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इसके राइवल Honda CBR 650R की लंका लगा दी है। कावासाकी निंजा एक स्पोर्ट्स बाइक है जो काफी सुरक्षित के साथ स्टाइलिश भी है। होंडा सीबीआर 650 की तुलना में कावासाकी निंजा कई तरह की स्मार्ट फीचर्स के साथ सस्ता भी है।  

अगर आप एक सपोर्ट बाइक की तलाश में है और होंडा सीबीआर को देख रहे हैं तो एक बार कावासाकी निंजा 650 की फीचर्स और कीमत को जरूर चेक कर सकते हैं। यह आपको होंडा सीबीआर 650 से किफायती होगा, आज हम इस पोस्ट में आपको कावासाकी निंजा 650 के फीचर्स से लेकर उसकी पूरी विशेषताओं को डिटेल से बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरे पढ़ने की जरूरत है। 

Kawasaki Ninja 650 के स्मार्ट फीचर्स

Kawasaki Ninja 650 में मिलता है भरपूर फीचर्स 

कावासाकी निंजा 650 के फीचर्स में आपको फुली डिजिटल टीएफटी 4.3 इंच का डिस्पले  मिलता है। इस बाइक के कंट्रोल और मॉनिटरिंग कावासाकी राइडोलॉजी ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से कर सकते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। साथ ही इसमें आपको अन्य सुविधा में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट हेलमेट अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट, समय देखने के लिए घड़ी, कॉल नोटिफिकेशन, एसएमएस अलर्ट चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा भी मिलती है।  

Kawasaki Ninja 650 इंजन 

कावासाकी निंजा 650 की इंजन की बात करें तो इसमें आपको 649 सीसी का BS6 OBD2 अनुरूप लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 68bhp का पावर और 6,700 आरपीएम पर 64nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इसके एक एडवांस्ड फीचर्स में आपको स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है जो इसके गियर चेंज करने में मदद करती है। इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। 

Kawasaki Ninja 650 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

Kawasaki Ninja 650 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

कावासाकी निंजा 650 में प्प्रीमियम डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 रेडियल टायर दिया गया है। इसके सस्पेंशन कार्यों के लिए ट्रेलिस फ्रेम, अपसाइड-डाउन फोर्क्स और लिंक्ड मोनोशॉका प्रयोग किया गया है और इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ इसके फ्रंट में 300mm  डिस्क और पीछे की ओर 222mm डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है। यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है। 

Kawasaki Ninja 650 कीमत और वेरिएंट 

कावासाकी निंजा 650 की कीमत भारतीय बाजार में 7.5 लख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। यह केवल एक वेरिएंट और एक रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है जो क्रमशः लाइम ग्रीन इसमें कोई सपोर्ट मोड नहीं मिलता है। 

वही होंडा सीबीआर 650r की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 9.5 लख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है जो की एक हाई रेंज प्राइस है। इसलिए आप इसे ना लेकर कावासाकी निंजा 650 की तरफ जा सकते हैं। कावासाकी निंजा 650 इससे करीब 2 लख रुपए कम की कीमत में उपलब्ध है।  और फीचर्स के मामले में भी होंडा सीबीआर 650 से काम नहीं है। साथ ही इसमें आपको शानदार सपोर्ट लुक भी मिलता है। 

Kawasaki Ninja 650 प्रतिद्वंदी 

कावासाकी निंजा 650 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Honda CBR 650R से   है लेकिन इसके और भी प्रतिद्वंदी है जिसे इनका मुकाबला किया जा सकता है जैसे Triumph Trident 660 यह भी कावासाकी निंजा 660 का प्रतिद्वंदी है। 

ये भी पढ़ें:- KTM RC 390 की लगेगी लंका, क्योंकि आ रही है TVS Apache RTR 310 अधिक फीचर्स के साथ कीमत भी कम 

ये भी पढ़ें:- KTM RC 390 के लुक ने मचाया तहलका, जानिए खास फीचर्स और तगड़े इंजन की पूरी डिटेल!

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version