खुल गया राज MS Dhoni को सबसे ज्यादा पसंद है ये मोटरसाइकिल, मिलता है कमाल का फीचर्स बस इतनी कितनी में! – TaazaTime.com

खुल गया राज MS Dhoni को सबसे ज्यादा पसंद है ये मोटरसाइकिल, मिलता है कमाल का फीचर्स बस इतनी कितनी में!

3 Min Read
खुल गया राज MS Dhoni को सबसे ज्यादा पसंद है ये मोटरसाइकिल

MS Dhoni भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाजी के साथ एक विकेटकीपर भी रह चुके हैं। लेकिन इसके साथ-साथ ही उनको गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौक है। हाल ही में धोनी ने टीवीएस की धाकड़ बाइक टीवीएस रोनिन को खरीदा है। जिसमें किफायती कीमत पर कमाल के फीचर्स मिलते हैं।  

आज हम इस पोस्ट में आपको एमएस धोनी की खरीदी हुई बाइक टीवीएस रोनिन की फीचर्स से लेकर पूरी विशेषताओं को डिटेल से बताने वाले हैं। टीवीएस रोनिन एक क्रूजर बाइक है जो तीन वेरिएंट और 6 रंगों में मिलता है। जिसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजारों में 1,76,574 रुपए से शुरू होकर 1,98,801 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। 

खुल गया राज MS Dhoni को सबसे ज्यादा पसंद है ये मोटरसाइकिल

MS Dhoni की बाइक टीवीएस रोनिन में मिलता है शानदार फीचर्स 

टीवीएस रोनिन नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल पेश की है। इसकी फीचर्स में आपको एसिमेट्रिकली-माउंटेड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें फूल एलइडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल दिया गया है। इसके साथ ही इसके स्मार्ट फीचर्स में आपको स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज और स्टैंड अलर्ट जैसी फीचर्स दी गई है। 

MS Dhoni की बाइक टीवीएस रोनिन इंजन 

टीवीएस रोनिन मैं आपको 225 सीसी सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7,750 आरपीएम पर 20.1bhp का पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93nm का पिक टॉर्क टॉक जनरेट करता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है।  

MS Dhoni की बाइक टीवीएस रोनिन हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

टीवीएस रोनिन के हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम में आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉ से कंट्रोल किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम डुएल चैनल ABS एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 300mm डिस्क और पीछे 240mm रोटर दिया गया है।  

ये भी पढ़ें:- 2023 TVS Victor 125 आ रही हैं Hero splendor की बादशाहत को खत्म करने, मिलेगा नए फीचर्स और माइलेज का बाप 

ये भी पढ़ें:- साइकिल से भी कम कीमत पर New TVS Raider 125 के गाड़ी के सपने को पूरा करें, मिलता है दमदार माइलेज और स्मार्ट फीचर्स  

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version