Sabse Jyada Mileage Wale Bikes: 2024 में ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स! – TaazaTime.com

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes: 2024 में ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स!

6 Min Read

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes: हम आज आपको सबसे ज्यादा माइलेज वाले बाइक्स के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी अच्छी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जिसको आप 2024 में बेफिक्र खरीद सकते हैं। इन सभी बाइक्स में आपको 125cc का बहुत ही कम तेल खाने वाला इंजन मिलेगा। इन बाइक्स की बात की जाए तो यह है हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC, होंडा शाइन, होंडा SP 125, और टीवीएस राइडर 125 है।

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes

तो आपका स्वागत है मेरे इस मजेदार आर्टिकल में! मैं आज आपको हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC, होंडा शाइन, होंडा SP 125, और टीवीएस राइडर 125 के बारे में पूरी डिटेल में बताने वाला हूं कि आपको इन बाइक्स में कितना माइलेज मिलेगा, किस तरह का परफॉर्मेंस होगा, और इन बाइक्स को आप कितनी कीमत में खरीद सकते हैं। तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि मैं आपको पूरी डिटेल समझा सकूं।

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes

Hero Super Splendor XTEC

हीरो की तरफ से लांच किया गया Hero Super Splendor XTEC में आपको 124.7cc का हवा से ठंडा होने वाला, 4-stroke, सिंगल सिलेंडर के साथ, OHC इंजन वाली बाइक है जो 10.72 bhp और 10.6 Nm के टॉर्क का पावर जनरेट करता है। हीरो की तरफ से लांच किया गया Hero Super Splendor XTEC 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

इसमें आपको 5-गियर स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 12 लीटर की टैंक क्षमता है। इसमें लंबे सेट दिया गया है जिसमें 793mm की सीट की ऊचाई है। ग्राउंड लेवल से गाड़ी का वजन 122kg है। इस गाड़ी की कीमत के बारे में जानकारी देने के लिए, यह आपको ड्रम वेरिएंट के साथ रुपये 1,05,560 /- में मिलेगी और वहीं डिस्क वेरिएंट आपको रुपये 1,10,010 /- में मिलेगी।

Honda Shine

यह बाइक होंडा की तरफ से लांच की गई है। होंडा शाइन में आपको 123.94 सीसी का इंजन मिलता है, जो 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी टैंक क्षमता की बात की जाए तो यह आपको 10.5 लीटर के टैंक के साथ आती है। इस गाड़ी की सीट की ऊंचाई की देखभाल की गई है, जो करीब 791 मिमी की नॉर्मल ऊंचाई प्रदान करती है।

इस बाइक में आपको त्वरित गियर बॉक्स के साथ पांच स्पीड मिलती है। इस गाड़ी की वजन की बात की जाए तो यह 113 किलो का हल्का बाइक है। इस गाड़ी की ऑन रोड की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग ड्रम वेरिएंट के साथ 98,000 रुपये में आएगी, और वहीं डिस्क वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1,00,000 रुपये में खरीदना होगा।

Honda SP 125

होंडा की तरफ से लॉन्च किया गया एक और सेगमेंट होंडा SP 125 में आपको 125 सीसी का रिफाइंड इंजन मिलता है, जो 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं। यह गाड़ी आपको नॉर्मल ऊंचाई के साथ 790 मिमी की हाइट प्रदान करती है।

यह गाड़ी 11.2 लीटर की टैंक क्षमता रखती है, जिसको एक बार टैंक भराने पर आप 750 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इस गाड़ी की प्राइसिंग की बात की जाए तो यह आपको ड्रम वेरिएंट में 1,05,000 रुपये में मिलेगी, डिस्क वेरिएंट में 1,09,000 रुपये में मिलेगी, और वहीं एक्सपोर्ट एडिशन में 1,10,000 रुपये में मिलेगी।

TVS Raider 125

Sabse Jyada Mileage Wale Bikes

हम आपको बता दें कि TVS Raider 125 बाइक 124.8 सीसी की सबसे आगे की टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें आपको 125 सीसी का इंजन मिलता है, जिसके साथ आपको मजेदार साउंड इफेक्ट मिलता है। माइलेज की बात की जाए तो यह आपको 56 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसका टैंक क्षमता 10 लीटर है

अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा लांच किया गया Umang पोर्टल पर जाकर जानकारी ले सकते हैं हम आपको जानकारी के लिए बता दें https://scheduledtribes.in/ एक ऐसा पोर्टल साइट है जहां पर बहुत सारे भारतीय बैंक को शामिल किया गया है जहां पर आप अपने अनुसार बैंक चयन करके उनसे लोन के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं

इस गाड़ी में आपको पांच स्पीड गियर मिलता है, और यदि हाइट और गाड़ी के वजन की बात की जाए तो यह आपको 780 मिमी की ऊंचाई के साथ आती है। इसका वजन 130 किलोग्राम है। यह गाड़ी तीन वेरिएंट के साथ आती है, जिसमें सिंगल सीट वेरिएंट 1,18,000 रुपये में आती है, डिस्क वेरिएंट 1,19,000 रुपये में आती है, और स्मार्ट एक्सकनेक्ट वेरिएंट 1,28,000 रुपये में आती है।


Latest Posts:

Share this Article
Follow:
Vicky Samrat is a proud Bihari. He is a news writer who writes articles on various niches such as technology, finance, entertainment, automobiles, recipes, and many more niches. He completed his Diploma in 2023 and currently, He is pursuing ITI from Aurangabad, Bihar. You can contact him via email at "attack9693@gmail.com" for any work.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version