इस नवरात्रि इतने में मिल रही है Royal Enfield Bullet 350, ड्रेसिंग लुक के साथ शानदार फीचर्स  – TaazaTime.com

इस नवरात्रि इतने में मिल रही है Royal Enfield Bullet 350, ड्रेसिंग लुक के साथ शानदार फीचर्स 

5 Min Read
Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350: त्योहार सीजन शुरू हो रहा है इसी बीच मोटरसाइकिल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है। जिसमें रॉयल एनफील्ड भी शामिल है। रॉयल एनफील्ड के मजेदार और ड्रेसिंग लुक बाइक जो की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है। इसमें भी आपको इस नवरात्रि के शुभ अवसर पर छूट देखने को मिल रही है। बुलेट 350 एक स्ट्रीट बाइक है जो तीन वेरिएंट और 6 रंग विकल्प में उपलब्ध है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350 specifications

रॉयल एनफील्ड बुलेट रॉयल एनफील्ड की काफी शानदार और ड्रेसिंग लुक बाइक है। जिसे काफी लोग पसंद करते हैं और यह रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल की पेशकश है। जो तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसमें 346 सीसी BS6 इंजन है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको एडवांस लेवल के फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक का कुल वजन 191 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 लीटर की है। यह मोटरसाइकिल 38 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देती है।

Royal Enfield Bullet 350 Style

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के स्टाइलिंग संकेत में गोलाकार आकार के हैंडलैम्प, ब्लैक आउट थीम के साथ टर्न इंडिकेटर और साइड पैनल को कवर किया गया है। प्रतिष्ठित रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बेस वेरिएंट में किक स्टार्टर के साथ मूल पुराने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा एक्स मॉडल किक स्टार्टर और इलेक्ट्रिक स्टार्टर दोनों सुविधा मिलती है। 

Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield Bullet 350 Features

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के फीचर्स सूची में रेट्रो स्टाइल एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर, मिलता है। इसके साथ आपको एक कुंजी स्लॉट के साथ रेट्रो डायल की सुविधा पेश की जाती है। इस नवीनतम बुलेट में नई चेसिस का प्रयोग किया गया है। इसे कंपनी के J सीरीज प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह प्लेटफार्म काफी सुरक्षित प्लेटफार्म मानी जाती है। इसके साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, गोल हैंड लैंप, क्रोम घटक, सिंगल पीस सीट और खतरनाक डिजाइन लुक मिलता है। 

SpecificationDetails
Engine346cc, Single Cylinder, BS6 OBD2 Compliant
Power20.2 bhp @ 6,100 RPM
Torque27 Nm @ 4,000 RPM
Transmission5-Speed Manual
Fuel SystemCarburetor
Mileage38 km/l
Weight191 kg
Fuel Tank Capacity13.5 liters
Brakes (Front)Single Disc with ABS
Brakes (Rear)Drum
Suspension (Front)Telescopic Forks
Suspension (Rear)Dual Shocks
VariantsStandard, ES (Electric Start), X (Electric Start, ABS)
Price (Ex-Showroom)Starts from ₹1.5 lakh
RivalsHonda Hness CB350
Royal Enfield Bullet 350 Features

Royal Enfield Bullet 350 Engine

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इंजन में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 OBD2 अनुरूप इंजन मिलता है। इसे J प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता है। क्लासिक 350 और हंटर 350 भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Royal Enfield Bullet 350 breaking system

यह मोटरसाइकिल को खड़ा रखने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स का प्रयोग किया गया है जबकि इसकी ब्रेकिंग सिस्टम के कार्यों को करने के लिए इसमें दोनों सिरों पर सिंगल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कंपनी इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी पेश करती है। 

Royal Enfield Bullet 350

 Royal Enfield Bullet 350 variants

  वेरिएंट  कीमत (एक्स शोरूम)
 1बुलेट 350 बेस  ₹ 1,73,562  
 2बुलेट 350 मिड  ₹ 1,97,436  
 3बुलेट 350 टॉप ₹ 2,15,801  
 Royal Enfield Bullet 350 variants

Royal Enfield Bullet 350 Rival

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Hness CB350 से है।

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version