Roshni Nadar Malhotra Net Worth $42 Billion? सबसे अमीर बिज़नेस वूमन और अरबपति महिला के नेटवर्थ से संबंधित पूरी जानकारी!

By shivangi verma

Published On:

Follow Us
Roshni Nadar Malhotra Net Worth

Roshni Nadar Malhotra Net Worth: एशिया की सबसे अमीर बिज़नेस वुमन रोशनी नादर मल्होत्रा के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उनके पास कुल लगभग $42 Billion से ज़्यादा की संपत्ति हैं जो कि इन्हें अपने कंपनी में हिस्सेदारी और बिज़नेस के ज़रिए प्राप्त होता है और आज ये अरबपति बिज़नेसवूमन बन गई हैं।

Roshni Nadar Malhotra Net Worth
Roshni Nadar Malhotra Net Worth

हाल ही में शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर को 47% हिस्सेदारी गिफ़्ट के तौर पर दे दिये, जिसके कारण ये सिर्फ़ भारत की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे अमीर बिज़नेसवूमन बन गई है और ये अंबानी, अडानी के बाद तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई है जिसके कारण चर्चा में बनी हुई है और यहाँ पर इनसे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं।

Roshni Nadar Malhotra
Roshni Nadar Malhotra

Roshni Nadar Malhotra कौन हैं?

रोशनी नादर मल्होत्रा HCL Enterprises की कार्यकारी निर्देशिका और CEO हैं ये HCL के संस्थापक शिव नादर की एक मात्र बेटी है 2023 में फ़ोर्ब्स के द्वारा इन्हें वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 60वें स्थान पर रखा गया था। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2019 के अनुसार, रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला हैं। वर्ष 2020 में इन्होंने अपने पिता शिव नाडर की जगह ले ली थी और अब ये HCL कंपनी की चेयरपर्सन है।

Roshni Nadar Malhotra
Roshni Nadar Malhotra

रोशनी नादर की व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात की जाएँ तो इन्होंने वसंत वैली स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरा की है और रेडियो/ TV/ फ़िल्म पर ध्यान देने के साथ नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की, इन्होंने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की जो कि केलॉग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से सोशल एंटरप्राइज मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी पर केंद्रित था।

Roshni Nadar Malhotra Net Worth

Roshni Nadar Malhotra Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग $42 Billion से ज़्यादा की सम्पत्ति हैं, जो कि इनको HCL Technologies की अध्यक्षता के द्वारा और विरासत के द्वारा इन्हें प्राप्त हुआ हैं और आज ये भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। इन्होंने भारत के वन्यजीवन और जैव विविधता की रक्षा के लिए हैबिटैट्स ट्रस्ट की स्थापना की हैं और विद्याज्ञान लीडरशिप अकादमी की अध्यक्षता भी की हैं जो आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को नेता बनने में मदद करता हैं।

Roshni Nadar Malhotra Net Worth
Roshni Nadar Malhotra Net Worth

Roshni Nadar Malhotra Success Story

Roshni Nadar Malhotra Success Story के बारे में बात करें तो ये एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने नवाचार, दृढ़ संकल्प और सामाजिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से सफलता हासिल की हैं। ये 2009 से HCL मे शामिल हुई हैं और लगातार आगे बढ़ती गई, वर्ष 2020 में, भारत में सूचीबद्ध आईटी कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं थी और अब 2025 में HCL Corporation और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स में अपने पिता की 47% हिस्सेदारी विरासत में मिली हैं, जिसकी ये हक़दार हैं।

यह भी देखेंः-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now