CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

Boatman Family Earning At Mahakumbh: योगी आदित्यनाथ ने बताया 130 नाव के द्वारा, 45 दिनों के महाकुंभ में ₹30 करोड़ की कमाई करने वाले परिवार की कहानी!

Published on:

Boatman’s Family Earning At Mahakumbh

Boatman Family Earning At Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 अभी जल्द ही ख़त्म हुआ है लेकिन अभी भी लोगों के बीच महाकुंभ काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगायी साथ में कमाई भी की है अभी तक तो हमें कई सारी कहानी देखने को मिलती हैं, जिसमें वायरल साध्वी, IIT वाले बाबा, बिजनसमैन बाबा जैसे अन्य लोग देखने को मिले हैं और बताया जाता है कि कई सारे व्यापारियों ने करोड़ों की कमाई भी की है इसी बीच 1 नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपया की कमाई की है, जिसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए सूचना को देखें।

Boatman Family Earning At Mahakumb
Boatman Family Earning At Mahakumbh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एक ऐसे नाविक परिवार के बारे में ज़िक्र किया और बताया हैं कि कैसे एक नाव चलने वाले व्यक्ति ने महाकुंभ के 45 दिनों में नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई की है, ये कहानी लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रही है जिसे लोग उत्सुकता के साथ देख रहे हैं। CM योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि एक नाविक परिवार के पास कुल 130 नावें थी उन्होंने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ रुपया की कमाई कर ली है और अब इस नाविक परिवार को टैक्स भी देना होगा।

Mahakumbh Mela 2025

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में प्रयागराज में संगम के तट पर लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025-26 फ़रवरी 2025 तक लगा था, जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेशों से संगम में डुबकी लगाने आए थे। महाकुंभ के दौरान लोगों की भीड़ के कारण हमें कही जान मान की हानि हुई तो कहीं बहुत सारे लोग महाकुंभ के दौरान फ़ेमस भी हुए। इसी बीच मीडिया के दौरान हमें देखने को मिला कि बहुत से व्यापारियों को कुछ ख़ास मुनाफ़ा नहीं हुआ और बहुत से ऐसे भी व्यापारी हैं जिन्होंने करोड़ों की कमाई की। इसी बीच हाल ही में विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ के द्वारा सक्सेज़ स्टोरी बतायी गई जिसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Mahakumbh

Yogi Adityanath Share Success Story Of Boatman Family Earning At Mahakumbh

प्रयागराज में लगे 45 दिनों के महाकुंभ की सक्सेस स्टोरी सामने आयी है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि महाकुंभ में एक नाविक परिवार ने 130 नाव चलाकर 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की बचत की है लेकिन अब इस नाविक परिवार को टैक्स भी देना होगा।

Boatman Family Earning At Mahakumbh
Boatman Family Earning At Mahakumbh

नाविक परिवार को महाकुंभ की 45 दिनों में प्रत्येक नाव से 30 लाख रुपये का मुनाफ़ा हुआ है और अगर हम प्रतिदिन की कमाई की बात करें तो इस नाविक परिवार को महाकुंभ से प्रतिदिन 50 से 52 हज़ार रुपये तक की कमाई हुई है जिसके बाद इस कमाई पर टैक्स के बारे में चर्चा की गई।

Boatman’s Family Earning At Mahakumbh
Boatman’s Family Earning At Mahakumbh

कितना लगेगा इनकम टैक्स?

नाविक परिवार कूल 30 करोड़ रुपया की बचत हुई है वो भी सिर्फ़ 45 दिनों में, यदि हम इनकम टैक्स स्लैब को देखें तो यह राशि के कारण ये स्लैब के टॉप कैटेगरी में आएगी, ऐसे में इस नाविक परिवार को 30% की दर से इनकम टैक्स देना होगा, इसके अलावा जो टैक्स बनेगा उस रक़म पर 4% सेस भी देना होगा।

इसी के साथ अगर कुल टैक्स देनदारी की बात की जाएँ तो 30 करोड़ रुपये की इनकम पर 30% टैक्स यानी 9 करोड़ रुपये होगा और इस पर 4% सेस की बात करें तो 36 लाख रुपये होगा, ऐसे में बताया जा रहा है कि इस परिवार को 30 करोड़ रुपया की कमाई पर कुल 9 करोड़ 36 लाख रुपये टैक्स देना होगा और वे कुछ छूट और कटौती का फ़ायदा उठा सकते हैं।

यह भी देखें:-