Punch और Exter को भी लुक में दे देती है मात, Renault की ये सस्ती एसयूवी, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ – TaazaTime.com

Punch और Exter को भी लुक में दे देती है मात, Renault की ये सस्ती एसयूवी, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ

6 Min Read
Renault Kiger

Renault Kiger: अगर आप एक सस्ती और सुरक्षित गाड़ी देख रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट खास होने वाला है। भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी कंपैक्ट सेगमेंट में कुछ खास गाड़ियां उपलब्ध है, जिसमें की टाटा पंच और ह्युंडई एक्सटर का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन अगर आपको यह गाड़ियां नहीं पसंद तो, हम आपके लिए इससे अच्छा विकल्प लेकर आए हैं। रेनॉल्ट काइगर जो की बेहतरीन सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में आती है। आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं। ‌ 

Renault Kiger

Renault Kiger Variant and Colours  

रेनॉल्ट काइगर को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। इसमें RXE,RXL,RXT,RXT O, और RXZ शामिल हैं। इसके अलावा इसे 7 मोनोटोन और 4 ड्यूल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध है। नीचे निम्नलिखित तौर पर इसका रंग विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।  

Exterior ColorMonotoneDual-Tone
Radiant RedAvailableRadiant Red with Black roof
Metal MustardAvailableMetal Mustard with Black roof
Caspian BlueAvailableCaspian Blue with Black roof
Moonlight SilverAvailableMoonlight Silver with Black roof
Ice Cool WhiteAvailable
Mahogany BrownAvailable
Stealth Black (New)Available
Special Edition (Kiger)Stealth Black
colours

यह एक प्रॉपर 5 सीटर सीटर एसयूवी है, इसमें आपको 405 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जाता है।  

Renault Kiger Engine

Renault Kiger

बोनट के नीचे संचालित करने के लिए कंपनी दो पेट्रोल इंजन का प्रयोग करती है। 1.0 लीटर नैचुरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में पांच स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड तौर पर दी जाती है, जबकि अतिरिक्त विकल्प इसे पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स के सुविधा मिलती है। रेनॉल्ट काइगर को कुल तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं, Normal , ECO और Sport शामिल है।‌  

कंपनी दावा करती है, कि यहां मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.24 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 20.5 kmpl का माइलेज प्रदान करती हैं।  

Renault Kiger Features list  

features

सुविधाओं की बात करें तो रेनॉल्ट इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल जो कि केवल टर्बो वेरिएंट में उपलब्ध है, और FM 2.5 एयर फिल्टर शामिल है। FM रेडियो इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर दी जाती है।  

इसके अलावा केबिन को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है। इसे प्रीमियम लेदर सीट के साथ संचालित किया जाता है। कुछ समय पहले रेनॉल्ट ने इसे के knight edition में भी पेश किया है, जो की पूर्ण ब्लैक थीम पर आधारित है।  

HighlightDescription
Body TypeCompact SUV
Engine Options1.0L Turbo Petrol, 1.0L Naturally Aspirated Petrol
Transmission OptionsManual, CVT, AMT
Seating Capacity5
Key FeaturesTouchscreen Infotainment System, LED Headlamps,
Smartphone Connectivity, Multi-Drive Modes,
Advanced Safety Features
Exterior Color Options7 Monotone Shades and 4 Dual-Tone Combinations
Special EditionStealth Black Exterior Shade
Additional FeaturesSpacious Cabin, Stylish Design, Comfortable Seats,
Ample Storage Space
Safety FeaturesDual Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors,
Hill Start Assist, Traction Control
Highlight
features

Renault Kiger Safety features  

रेनॉल्ट काइगर को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा चार स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा अन्य सुरक्षा सुविधाओं में इसे सामने की तरफ चार एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकर्स, पीछे की तरफ मॉनिटरिंग के लिए कैमरा और पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है। जबकि इसके टॉप मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट कि सुविधा मिलती है।  

4 star safety Rating

Renault Kiger Price in India  

रेनॉल्ट काइगर की कीमत भारतीय बाजार में 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। वर्तमान में रेनॉल्ट अपनी काइगर पर 77,000 हजार रुपए की छूट प्रदान कर रही है।  

Renault Kiger Competition  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Mahindra XUV 300,Tata Nexon facelift, kia Sonet, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Fronx, Hyundai Exter और Citroen C3 हैं।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version