Renault की गाडियों पर 77,000 हजार की बड़ी छूट का ऐलान, जल्दी करें मौका चूक न जाए  – TaazaTime.com

Renault की गाडियों पर 77,000 हजार की बड़ी छूट का ऐलान, जल्दी करें मौका चूक न जाए 

5 Min Read
Renault

Renault cars Discount : अगर आप इस त्योहार पर रिनॉल्ट की गाड़ियां खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका होने वाला है। रेनॉल्ट की गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से 77,000 की छूट दी जा रही है। यह छूट रेनॉल्ट की तीनों गाड़ियां Kwid ,Triber ओर Kiger पर दी जा रही है। इस छूट में नगद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इसके अलावा भी और कोई बेहतरीन छूट दी जा रही है, इसके बारे में नीचे पूर्ण जानकारी दी गई है।  

Renault kwid Discount  

अधिकतम छूट 62,000 रुपए 

Renault kwid

Offers:

  1. Cash Discount:
    • Amount: Up to Rs 20,000
  2. Exchange Bonus:
    • Amount: Up to Rs 20,000
  3. Loyalty Bonus:
    • Amount: Up to Rs 10,000
  4. Corporate Discount:
    • Amount: Up to Rs 12,000

Maximum Benefits:

  • Up to Rs 62,000 in total

हालाँकि ध्यान दें कि इसके अर्बन नाइट एडिशन में केवल लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज छूट ही दी जा रही है। रेनॉल्ट क्विड की कीमत भारतीय बाजार में 4.70 लाख रुपए से शुरू होकर 6.45 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।‌  

FeatureDescription
ModelRenault Kwid
Body StyleCompact Hatchback
Engine Options0.8L and 1.0L Petrol
Transmission5-speed Manual, AMT (Automatic)
Seating Capacity5 passengers
Fuel EfficiencyVaries based on engine and model
InfotainmentTouchscreen Display (optional)
Safety FeaturesAirbags, ABS, EBD, Parking Sensors
Price RangeAffordable
Highlight

Renault Triber  

अधिकतम छूट 62,000 रुपए 

Triber

रेनॉल्ट ट्राइबर पर कुल 62,000 के छूट मिल रही है|

OffersAmount
Cash DiscountUp to Rs 20,000
Exchange BonusUp to Rs 20,000
Loyalty BonusUp to Rs 10,000
Corporate DiscountUp to Rs 12,000
Maximum BenefitsUp to Rs 62,000
offer list

इसके अलावा इसके RXE वेरिएंट पर केवल ₹10,000 का लॉयल्टी बोनस ही मिलता है। बाकी सब वेरिएंट पर सभी ऑफर लागू है।  

triber features

रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत भारतीय बाजार में 6.33 लाख रुपए से शुरू होकर 8.97 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। यह वर्तमान की सबसे सस्ती सेवन सीटर एमपीवी है, जो की चार स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।  

Triber को कुल चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और यहां पांच स्पीड मैनुअल के साथ पांच स्पीड एमिटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।  

Kiger  

Kiger पर कुल छूट 77,000 रुपए 

side look

Renault kiger पर कुल 77,000 की छूट दी जा रही है |

OfferAmount (Rs)
Cash DiscountUp to 25,000
Exchange BonusUp to 20,000
Loyalty BonusUp to 20,000
Corporate DiscountUp to 12,000
Maximum BenefitsUp to 77,000
offer list

ध्यान दें की अधिकतम छूट केवल शुरुआती वेरिएंट और बीच के वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके टॉप मॉडल पर केवल ₹20000 की नगद छूट मिल रही है। जबकि इसके हाल ही में लॉन्च की गई अर्बन नाइट एडिशन में केवल लॉयल्टी बोनस के साथ एक्सचेंज बोनस ही मिल रहा है।  

रेनॉल्ट काइजर की कीमत भारतीय बाजार में 6.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और 11 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह एक पूर्ण पांच सीटर एसयूवी है, जो की 405 किलोमीटर बूट स्पेस के साथ आती है।  

features

इसे संचालित करने के लिए 1.0 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 1.0 लेटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 120 बीएचपी और 160 एनएम का टॉक जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा कुछ खास वेरिएंट में इसे सीबीटी गियर बॉक्स के साथ भी पेश किया जाता है। एसयूवी को तीन ड्राइविंग मोड़ मिलते हैं, नॉर्मल, ईको और सपोर्ट।  

इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डाटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके साथ इसे वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सिक्स एयर बैग, क्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 5 स्टार ग्लोबल एंड कैप सेफ्टी रेटिंग के साथ आता है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version