Smartphone से भी फास्ट होती है चार्ज, एक सिंगल चार्ज में 530km की रेंज, लॉन्च हुई Volvo C40 Recharge

Govind
6 Min Read
Volvo C40 Recharge

वॉल्वो ने भारतीय बाजार में अपनी XC पर आधारित नई Volvo C40 Recharge को लॉन्च कर दिया है, जो की नई डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ नई बैटरी विकल्प और अधीक माइलेज के साथ आती हैं।

  • Volvo C40 Recharge को भारतीय बाजार में पेश किया गया
  • यह XC40 recharge का ही एक कूप संस्करण हैं
  • Volvo C40 Recharge ज्यादा पावरफुल बैटरी के साथ हैं
  • फीचर्स में 9 इंच टचस्क्रीन और ADAS system
  • एक बार चार्ज करने पर 530km की रेंज

यह एक कूपे लुक वाली एसयूवी होने वाली हैं जो की सीधी तौर पर Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देने वाली हैं। इसके अलावा भी कई इलैक्ट्रिक गाड़िया है जो इस से मुकाबला करती है, हम इसके बारे में आगे बात करने वाले हैं।

इसकी डिलीवरी सितंबर के अंत तक शुरू कर दिया जानें वाला है। जब की आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से कर सकेंगे। इसके अलावा भी आप अपने शहर में उपल्ब्ध वोल्वो के शोरूम में जा कर कर सकतें हैं।

Volvo C40 Recharge डिजाइन में नया क्या हैं

नई लॉन्च हुई Volvo C40 Recharge का डिजाइन काफी हद तक XC 40 Recharge के समान ही हैं, हालाँकि की कंपनी ने अलग दिखाने के लिए कई परिवर्तन किए हैं जैसे कि सामने की ओर बंद ग्रिल के साथ थोर के हथौड़े के आकार के एलईडी डीआरएल मिलते हैं। इसके अलावा भी कंपनी ने पर फ्रेंड प्रोफाइल में काफी ज्यादा काम किया है।

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

इसके अलावा अगर हम इसके रीयर प्रोफाइल की बात करें तो इसे वही 19 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया जा रहा है, हालांकि कंपनी ने इसके पीछे की तरफ भी कड़ी मेहनत की है जहां पर इसके रीयर प्रोफाइल को पूर्ण रूप से बदल दिया गया है इसे अब और ज्यादा स्पोर्टी के साथ कॉफी स्टाइल में पेश किया गया है। पीछे की तरफ नई एलइडी टेललाइट और नया बंपर हमें देखने को मिलता है।

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

Volvo C40 Recharge केबिन

इसका केबिन वोल्वो xc14 रिचार्ज के समान ही है लेकिन कंपनी ने इसके इंटीरियर को एक अलग तरह से पेश किया है। कंपनी ने इसे एक नई लेदर के साथ पेश की गई है जो की हाथों के द्वारा बनाई जाती है, इस खास तौर पर कचरा और लकड़ी और एक धातु के मिश्रण के साथ तैयार किया जाता है। लेदर सीट्स को देखकर आपको ऐसा नहीं लगने वाला है की यह लेदर सीट्स नहीं है। इन सब के अलावा केबिन का डिजाइन अन्य सभी वोल्वो गाड़ियों के समान ही है।

Volvo C40 Recharge फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो वोल्वो c40 रिचार्ज में 9 इंच का वर्टिकली टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की गई है इसके अलावा इस 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले की तकनीकी मिलती है। जबकि अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे सामने की तरफ हवादार और गम दोनों सीटों का विकल्प मिलता है। इसके साथ ही इसे आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक ग्लास छत, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतरीन तेरा स्पीकर जोड़ी के साथ हरमन कार्डर के साउंड सिस्टम मिलता है। इन सब के अलावा या अपने छोटे-छोटे सभी फीचर्स को आगे भी संचालित रखने वाली है।

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge interior

Volvo C40 Recharge सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा के तौर पर वोल्वो ने अभी से स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग के साथ संचालित कर दिया है। जबकि अन्य सुरक्षा फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल मिलता है। ‌ इसमें एड्रेस तकनीकी की सुविधा भी मौजूद है जिसमें कि आगे और पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, आपातकालीन ब्रेकिंग, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी जैसे सुरक्षा सुविधा मिलते हैं।

बैटरी विकल्प और चार्जिंग

वोल्वो xc40 की तुलना में इसे 78 किलोवाट बड़ी बैट्री पैक के साथ संचालित किया गया है जो की दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 530 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। इसे संचालित करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 408 बीएचपी की शक्ति और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और यह विकल्प ऑल विल ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।

Smartphone से भी फास्ट होती है चार्ज, एक सिंगल चार्ज में 530km की रेंज, लॉन्च हुई Volvo C40 Recharge
recharge

नई c40 को चार्ज करने के लिए 150 किलोवाट फास्ट चार्जर की सुविधा मिलती है जो कि इसे केवल 27 मिनट के अंदर 10% से 80% तक चार्ज कर देती है। यह आपके स्मार्टफोन की चार्जिंग विकल्प से भी ज्यादा फास्ट चार्ज करता है।

कीमत और प्रतिद्वंद्वी

YouTube video

नई वोल्वो c40 रिचार्ज की कीमत भारतीय बाजार में 61.25 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। जबकि इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी से नहीं होते हैं। लेकिन इस सेगमेंट में कई गाड़ियां आती है जैसे की Hyundai Ioniq 5, kia ev6, BMW i4 है।

ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar Electric से उठ गया पर्दा, नए अवतार में मचाने वाली हैं तबाई, अगले साल होगी लॉन्च

ये भी पढ़ें:- Upcoming Electric Cars: भारत में लॉन्च होने वाली 5 इलेक्ट्रिक गाड़िया

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV में आई ये बड़ी दिक्कत, कंपनी ने इतने यूनिट को बुलाया वापस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment