Ram Mandir Prasad Delivery: ऐसे मंगवाए अपने घर पर फ्री में राम मंदिर का प्रसाद, हो रही हैं एडवांस बुकिंग!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Ram Mandir Prasad Delivery: हमारे देश भारत में भारतीय लोग बहुत लंबे समय से अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। पर अब उनका यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला हैं, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के साथ मंदिर का उद्घाटन भी हैं।

इसी कारण ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में जाकर इस इतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहते हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद का भी आनंद लेना चाहते हैं। पर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी राम भक्तो का अयोध्या जाना मुमकिन नहीं हैं। इसी कारण एक प्राइवेट कंपनी ने सभी राम भक्तो तक अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद उनके घर फ्री में पहुंचाने का जिम्मा अपने सिर उठाया हैं।

ताकि हर राम भक्त के घर पर अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रसाद पहुंच सके। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे फ्री में अपने घर पर Ram Mandir Prasad Delivery ले सकते हैं ताकि आपको भी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रसाद का आनंद मिल सके।

Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery

इस तरह मंगवाए फ्री में प्रसाद: Ram Mandir Prasad Delivery

अगर आप अपने घर पर फ्री में अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद मंगवाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • घर पर मुफ्त में राम मंदिर प्रसाद मंगवाना के लिए आपको khadiorganic.com वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको Get Your Free Prasad का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके आपको क्लिक करना हैं।
Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery
  • अब आपको अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर भरना हैं, और किस तरह आप डिलीवरी चाहते है उस ऑप्शन को क्लिक कर देना हैं।
  • अगर आप मुफ्त में डिलीवरी चाहते हैं तो आपको Pick up from your distribution center वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना, इससे आपके नजदीकी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर आपको मुफ्त में राम मंदिर का प्रसाद मिल जायेगा
Ram Mandir Prasad Delivery
Ram Mandir Prasad Delivery
  • वही अगर आप अपने घर पर प्रसाद की डिलीवरी चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ 51 रुपए डिलीवरी चार्ज देने होंगे
  • अब आपको Billing Address में अपनी सारी डिटेल्स सही सही भर देनी है और Complete Order पर क्लिक कर देना हैं।

इस तरह आपके लिए राम मंदिर अयोध्या प्रसाद की बुकिंग हो जाएगी, इस प्राइवेट कंपनी का कहना हैं कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह के बाद यह सभी राम भक्ति तक मंदिर का प्रसाद पहुंचाने का कार्य शुरू करवा देंगे।

इस प्राइवेट कंपनी ने उठाया हैं जिम्मा: Ram Mandir Prasad Delivery

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा की कंपनी DrillMaps India Private Limited ने सभी राम भक्तो तक अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाने का जिम्मा अपने सिर उठाया हैं। जिसके लिए कंपनी ने अपनी ही एक वेबसाइट Khadi Organic का इस्तमाल किया हैं ताकि सभी राम भक्तो के घर पर ही उन्हे राम मंदिर का प्रसाद पहुंचाया जा सके।

YouTube video

साथ ही में आपको बता दें कि इस कंपनी का यह भी कहना हैं कि हम जो लोगो से उनके घर पर प्रसाद पहुंचाने का डिलीवरी चार्ज ले रहे हैं उस पैसे को हम 22 जनवरी से पहले दान कर देंगे। तो अगर आप भी मुफ्त में अपने घर पर राम मंदिर का प्रसाद चाहते हैं तो उसके लिए आज ही बुकिंग कर सकते हैं।

इस दिन तक पहुंचेगा प्रसाद: Ram Mandir Prasad Delivery Date

आप में से कई लोगो का यह भी सवाल होगा कि Ram Mandir Prasad Delivery Date क्या होगी? तो हम आपको बता दें कि ये प्राइवेट कंपनी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी राम भक्तो के घर पर प्रसाद पहुंचाने का काम शुरू कर देगी।

यानी 22 जनवरी के बाद 10 से 12 दिनों के अंदर आपके घर पर राम मंदिर का प्रसाद पहुंच जाएगा।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में जानकारी मिल सके।

Disclaimer: इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अन्य न्यूज़ पोर्टल से प्रभावित हैं, यहाँ पर इसे सिर्फ आपकी जानकारी के लिए दिया गया हैं और ना ही भारत सरकार या मंदिर ट्रस्ट इस चीज की पुष्टि करता हैं।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment