इस Youtuber ने Fitness पर विडियो बना कर ले ली करोड़ो की supercar, मात्र 6.2 sec में 100 की स्पीड  – TaazaTime.com

इस Youtuber ने Fitness पर विडियो बना कर ले ली करोड़ो की supercar, मात्र 6.2 sec में 100 की स्पीड 

8 Min Read
Rajveer Fitness Series New car

Rajveer Fitness Series New car: जी हां हम बात कर रहे हैं एक बहुत बड़ा youtuber राजवीर सिसोदिया की जिन्होंने फिटनेस पर वीडियो बना बनाकर ले ली है, करोड़ों की गाड़ी। राजवीर सिसोदिया यूट्यूब पर Raajveer Fitness Series के नाम पर चैनल चलते हैं। जिन पर 2.6 मिलियंस सब्सक्राइबर हैं। हाल ही में इन्होंने अपने नई सुपर कार की डिलीवरी भी लिए हैं, इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले इनके बारे में कुछ खास जानकारी।  

Rajveer Fitness Series के बारे में 

राजवीर सिसोदिया का जन्म दिसंबर 1992 में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ है। इनकी पढ़ाई गाजियाबाद के ही एक सरकारी स्कूल में पूरी हुई है। इन्होंने B.tec और MBA की पढ़ाई की है। यह जाति से हिंदू है। ‌इनका पैशन बॉडीबिल्डिंग है। इनके अलावा यह अपने यूट्यूब चैनल पर भी बॉडीबिल्डिंग से ही रिलेटेड सारे वीडियो को अपलोड करते हैं।  

Rajveer Fitness Series social media account

Rajveer Fitness Series YOUTUBE

राजवीर के यूट्यूब चैनल पर 2.6 मिलियन वर्तमान में सब्सक्राइबर हैं, जबकि इन्होंने अब तक 4 सालों में 710 वीडियो अपलोड किए हैं। इनको हर वीडियो पर लाखों व्यूज और कमेंट आते हैं। इनके अलावा यह आपने सोशल मीडिया, जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी एक्टिव रहते हैं। इनकी इंस्टाग्राम पर 4 लाख 92 हजार फॉलोअर्स है।

Rajveer Fitness Series Instagram

और यह इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ फिटनेस टिप्स भी प्रदान करते हैं। इनके साथ ही यह Facebook पेज पर भी अपने वीडियो ओर फोटोस को सेंड करते हैं। फेसबुक पर इनका पेज राजवीर फिटनेस सीरीज के नाम पर है, जिसमें की 24,000 फॉलोअर्स वर्तमान में है।  

ListDetails
NameRajveer Sisodia
Date of BirthDecember 1992
Place of BirthGhaziabad, Uttar Pradesh
EducationGraduated from a government school in Ghaziabad, B.Tech, and MBA
ReligionHindu
PassionBodybuilding
YouTube ChannelRajveer Fitness Series
YouTube Subscribers2.6 million
Number of Videos on YouTube710 videos in 4 years
Social Media PresenceActive on Instagram and Facebook
Instagram Followers492,000 followers
Facebook Page“Rajveer Fitness Series” with 24,000 followers
Highlight

राजवीर के पास वर्तमान में कुल तीन गाड़ियां हैं, जिसमें की Mahindra Thar,Tata Harrier ओर Range Rover शामिल है। इसके अलावा हाल ही में इन्होंने मर्सिडीज़ की नई c3000 Cabriolet  भी खरीदा है। नीचे की नई गाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।  

Rajveer Fitness Series New car Mercedes Benz C-class C300 Cabriolet 

Rajveer ने सेकंड हैंड मर्सिडीज की C class C300 Cabriolet को खरीदा है। वर्तमान में इसे भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है। इसकी कीमत उस समय 70.67 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली थी। यह एक कन्वर्टिबल 4 सीटर लग्जरी सेडान है।  

New laxzury car

Rajveer Fitness Series New car engine  

मर्सिडीज़ की इस बेहतरीन सेडान को संचालित करने के लिए 2.0 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है। ‌GLC एसयूवी के समान इसे भी 5500 आरपीएम पर 245 बीएचपी और 1300 आरपीएम से 4000 आरपीएम के बीच 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे रियर व्हील ड्राइव व्हीकल में भारतीय बाजार में पेश किया जाता है। यह इंजन विकल्प 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है, जो की इन लाइन चार सिलेंडर तकनीकी के साथ है।

Mercedes-Benz C300 Cabriolet

यहां से दान मंत्र 7.01 सेकंड में 0 से 61 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को पकड़ लेती है। इसमें आपको 4 बेहतरीन ड्राइविंग मोड़ पेश किए जाते हैं, जिसमें की ईको, कंफर्ट, सपोर्ट और सपोर्ट प्लस शामिल है।  

Mercedes-Benz C300 Cabriolet Features 

features

अंदर की तरफ केबिन को कन्वर्टिबल फ्लोर के साथ पावर स्टेररिंग और पावर विंडो सीट मिल जाती है। गाड़ी में बेहतरीन एयर कंडीशनिंग के साथ हीटर और एडजेस्टेबल स्टेररिंग व्हील की सुविधा दी गई है। अन्य हाईलाइट में इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक 10.25 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम की सुविधा में मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, प्रीमियम लेदर सीट के साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा और इसके स्टीयरिंग व्हील पर भी लेदर का काम किया गया है।

इसके अलावा भी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ और बेहतरीन एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, वॉइस कमांड, ठंडा क्लब बॉक्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और बेहतरीन केबिन प्रदान किया गया है। हालांकि कि यह वर्तमान संस्करण की तुलना में काफी पुराना है। यह भारतीय बाजार में 1997 से 2022 तक उपलब्ध था।  

FeatureDetails
ModelMercedes-Benz C300 Cabriolet
Body StyleConvertible
Engine2.0-liter 4-cylinder turbocharged engine
Horsepower255 horsepower
Transmission9-speed automatic
DrivetrainRear-wheel drive (RWD) or 4MATIC all-wheel drive (AWD)
Seating Capacity4 passengers
Top SpeedApproximately 130-140 mph
0 to 60 MPH AccelerationApproximately 6 seconds
Roof TypePower-folding fabric convertible roof
Infotainment SystemMBUX multimedia system with touchscreen display
Safety FeaturesVarious driver assistance systems, including adaptive cruise control, lane-keeping assist, and more
Highlight for Mercedes-Benz C300 Cabriolet

Mercedes-Benz C300 Cabriolet safety features

Mercedes-Benz C300 Cabriolet

उसे समय पर मर्सिडीज़ इसमे सामने की तरफ दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, सीट बेल्ट चेतावनी, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इंजन एंबोलाइजर, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, हिल स्टार्ट एसिस्ट और सभी पैसेंजरों के लिए अनिवार्य सीट बेल्ट दिया गया था।  

हालाँकि यह अब भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके स्थान पर कई बेहतरीन कन्वर्टिबल गाड़ियां और भारतीय बाजार में उपलब्ध है, जग बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ पेश होती है।  

ये भी पढ़ें:- Famous YouTuber Mridul की सुपरकार, कीमत 3.43 करोड़ जाने क्या हैं फीचर्स और पॉवर

ये भी पढ़ें:- Aayush Yadav New Car: फेमस Youtuber आयुष यादव ने ली नई सुपर स्पोर्ट कार, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप 

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version