Pulsar NS 125 vs Honda SP 125  कन्फ्यूजन में ना पड़े, किसमे मिलता है ज्यादा फीचर्स, देखें फुल कंपैरिजन डिटेल  – TaazaTime.com

Pulsar NS 125 vs Honda SP 125  कन्फ्यूजन में ना पड़े, किसमे मिलता है ज्यादा फीचर्स, देखें फुल कंपैरिजन डिटेल 

5 Min Read
Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 comparison details

Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 में आपके लिए कौन सा होगा अच्छा इसकी कंपैरिजन आज हम आपको इस पोस्ट में करने जा रहे हैं। आप कंफ्यूजन में ना पड़े इसके लिए हम आज SP 125 और NS 125 मैं मिलने वाले फीचर्स से लेकर इसकी पूरी विशेषताओं को डिटेल से बताने जा रहे हैं।  

Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 फीचर्स 

Honda SP 125 के फीचर्स सूची में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, माइलेज, स्टैंड अलर्ट, सर्विस इंडिकेटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, समय देखने के लिए घड़ी और टर्न इंडिकेटर इसके अलावा इसमें आपको फोन चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट मिलता है। 

Pulsar NS 125 Honda SP 125 
Halogen Headlight, Halogen Pilot Lamp, Halogen indicators Led Headlight, No pilot Lamp, Halogen Indicators 
Full Muscular Sporty Design  Stylish Sporty Commuter Design 
With CBS With CBS 
Analog+ Digital Meter Fully Digital Meter 
Front Telescopic Suspensoin Rear Monoshock Suspensoin Front Telescopic Suspensoin Rear Dual Spring Loadwd Suspensoin 
Weight: 144 Kg Seat Height: 805mm Ground Clearance: 179mm Fuel Tank: 12L Weight: 118Kg Seat Height: 790mm Ground Clearance: 160mm Fuel Tank: 11L 
Engine: 125cc Air cooled, E-carb, BS6 With 5 Speed Gearbox Mileage: 45 to 50 kmpl Engine: 125cc Air cooled, FI, BS6 With 5 Speed Gearbox Mileage: 55 to 65 kmpl 
Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 
Pulsar NS125

Pulsar NS 125 फीचर्स 

Pulsar NS 125 के फीचर्स सूची में आपको एक एनालॉग मीटर और एक छोटी सी डिजिटल डिस्पले देखने को मिलता है। इसमें आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको एसपी 125 के मुताबिक कम फीचर्स दिए गए हैं। 

Honda SP 125 स्टाइलिंग 

Honda SP 125 की स्टाइलिंग कंप्यूटर मोटरसाइकिल में आपको सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है।  

Pulsar NS 125 के स्टाइल 

बजाज पल्सर एनएस 125 को फुली स्पोर्टी लुक दिया गया है जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप से लैस है। इस सेगमेंट में भी, स्प्लिट ग्रेल रेल्स और बेली पैन की उपस्थिति के कारण यह स्पोर्टी दिखता है। यह आपको SP125 से ज्यादा स्पोर्टी फील करता है। क्योंकि यह स्पोर्टी लुक के लिए ही डिजाइन किया गया हैै। अगर आप स्पोर्टी बाइक की तलाश में है जो कम रेंज में अच्छी स्पोर्टी लुक चाहते हैं। उनके लिए SP125 की जगह पर NS125 बेहतर ऑप्शन बनता है। लेकिन अगर आप शहरी क्षेत्र के लिए कंफर्टेबल बाइक के साथ फीचर्स खोज रहे हैं। तो आपके लिए Sp125 बेहतर ऑप्शन बनता है। 

Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 

Honda SP125 इंजन 

SP125 के इंजन में आपको 123.94 सीसी का BS6 सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 7500 आरपीएम पर 12bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया। 

इसके हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन से नियंत्रित किया गया है वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको डिस्का और ड्रम दोनों ऑप्शन मिलते हैं। 

Pulsar NS125

Pulsar NS125 इंजन 

बजाज पल्सर NS125 में आपको 124.45 सीसी का BS6 इंजन मिलता है। जो 8500 आरपीएम पर 12BHP का पावर और 7000 आरपीएम पर 11nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है इसे भी पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  

इसके हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम में आपको फ्रंट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक मिलता है इसमें भी आपको संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है।  

Pulsar NS 125 vs Honda SP 125 

ये भी पढ़ें:- आज ही खरीदे Bajaj Pulsar NS 125, स्मार्ट फीचर्स में टीवीएस राइडर का बाप, कीमत बस इतनी 

ये भी पढ़ें:- Sporty Look और फीचर्स भी दमदार, कीमत मात्र 1 लख रुपए, मिलता है 70 का माइलेज, सोचिए मत अभी देखिए 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version