Pindam Movie Review: खौफनाक दृश्यो से भरपूर है यह फिल्म, अकेले देख लिया तो रात में सो नहीं पाएंगे !

Sarvesh Giri
6 Min Read
Pindam Movie Review

Pindam Movie Review: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम Pindam Movie Review के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह एक बेहद ही हॉरर फिल्म मानी जानी जा रही है. इस फिल्म में हमें ईश्वरी राव, श्रीनिवास और रवि वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का लेखन काफी बेहतरीन तरीके से किया गया है. इस फिल्म में हमें अव्वल दर्जे का निर्देशन भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन से सैकिरण दैदा ने किया है. इसमें हमें डरावनी दृश्यो का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.

इस फिल्म में कहानी से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक सब अव्वल दर्जे की दी गई है. यह आपको एक हॉरर एक्सपीरियंस प्रदान करने में पूर्ण रूप से सक्षम है. अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन है तो यह फिल्म आपको अवश्य पसंद आएगी. फिल्म की कहानी को बेहद ही रचनात्मक तरीके से गढ़ा गया है. जैसे-जैसे फिल्म आगे जाती है सस्पेंस का मसाला बढ़ता ही जाता है. आइए Pindam Movie Review पर एक नजर डालते है.

Pindam Movie Review

Pindam Movie Review

इस फिल्म को क्रिटिक्स ने हरी झंडी दिखाई है. क्रिटिक्स ने फिल्म को एक अव्वल दर्जे की फिल्म घोषित कर दिया है. फिल्म की पटकथा को काफी रोमांचक बताया गया है. विशेषज्ञों का ऐसा भी कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम होगी. फिल्म में मझे हुए कलाकारों ने अपने बेहतर अभिनय का प्रदर्शन भी किया है. फिल्म के हर दूसरे दृश्य में हॉरर टच प्रदान किया गया है. ऐसी हॉरर फिल्म शायद ही अपने पहले कभी देखी हो.

Pindam Movie Story

इस फिल्म की कहानी को बड़े ही अनूठे तरीके से रचा गया है फिल्म (Pindam Movie Review) की कहानी को तीन अलग-अलग टाइम जोन में प्रस्तुत किया गया है. इन तीनों टाइम जोन में एक जोन तो वर्तमान समय का है. वही दूसरा जोन 1930 का है. तीसरे जोन में हमें 1990 का दशक दिखता है.

Pindam Movie Story

Pindam Movie एक मध्यम वर्गीय परिवार के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखती है. किस तरीके से कुछ आत्माएं उनके जीवन में तहलका मचाती हैं. यही दर्शना इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य है. इन आत्माओं के वजह से परिवार को तरह-तरह के मुसीबत का सामना करना पड़ता है. किस तरीके से यह परिवार इस आफत से बाहर निकलता है. उन आफतों के मध्य इस कहानी की रचना की गई है. अगर आपको हॉरर फिल्मों में थोड़ी भी रुचि है, तो यह फिल्म आपको सीट पर बढ़े रख सकती है.

मेकर्स का बयान

Pindam Movie Review पर क्रिटिक्स के बयान के बाद मेकर्स ने भी बयान दिया था. रिलीज से पूर्व ही मेकर्स ने इस फिल्म पर बयान दिया था, कि यह फिल्म बड़ी ही रोमांचक होगी. इस फिल्म में जो हॉरर टच प्रदान किए गए हैं वैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. फिल्म में कई तरह के प्रयोग भी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने अपनी जान लगा दी है. उनकी यह मेहनत पर्दे पर साफ-साफ दिख भी रही है.

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही फिल्म

YouTube video

इस फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग भर भर के इस फिल्म के विषय में बातें कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोग इससे संबंधित खबरों को भाव देना प्रारंभ कर चुके थे. लोगों को इस फिल्म की काफी लंबे समय से इंतजार थी. अंततः अब यह फिल्म रिलीज कर दी गई है. पिंदम मूवी पर रिव्यु (Pindam Movie Review) भी सोशल मीडिया पर बहुत लोग दे चुके है.

Pindam Movie Overview

InformationDetails
Movie NamePindam
Release Date15 December, 2023
PlatformTheatre
CastSriRam,Kushee ravi,Easwari Rao etc
Writer Saikiran Daida
Diector Saikiran Daida
Join Our Telegram ChannelClick Here
Pindam Movie Review

मनोरंजन से सम्बंधित तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

Sam Bahadur Box Office Collection Day 16: आज बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा सकती है सैम बहादुर !

Most Watched Web Series Netflix: इस साल  Netflix पर इन वेब सीरीज ने अपना जलवा कायम रखा !

Animal Box Office Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment