Most Watched Web Series Netflix: इस साल  Netflix पर इन वेब सीरीज ने अपना जलवा कायम रखा !

Sarvesh Giri
6 Min Read
Most Watched Web Series Netflix

Most Watched Web Series Netflix: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं नेटफ्लिक्स पर इस वर्ष सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज (Most Watched Web Series Netflix) के बारे में. अक्सर ही ऐसा होता है कि जब हम अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहते हैं, और घर पर ही रहकर मनोरंजन के साधन ढूंढते हैं. ऐसे में ओटीटी हमारे सामने एक बेहतर विकल्प के रूप में निकलकर आता है. जैसे ही ओटीटी की बात होती है, लोगों के मस्तिष्क में पहला विकल्प नेटफ्लिक्स का आता है.

नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते फिल्में व वेब सीरीज रिलीज हुआ करती हैं. नेटफ्लिक्स पर अव्वल दर्जे की वेब सीरीज और फिल्मों का समागम प्रस्तुत है. इस वर्ष भी नेटफ्लिक्स पर ऐसी ही ढेर सारी बेहतरीन वेब सीरीज व फिल्में रिलीज हुई, और फिल्में लोगों को खूब पसंद आई. लोगों ने भर भर के इन वेब सीरीज और फिल्मों को अपना प्रेम दिया. हम ऐसे ही नेटफ्लिक्स मोस्ट वॉचड वेब सीरीज (Most Watched Web Series Netflix) के किन्हीं पांच वेब सीरीज पर चर्चा करने जा रहे हैं.

Most Watched Web Series Netflix

Series Name Genre
Obliterated: Season 1Action Drama
My Life With the Walter Boys: Season 1Teen Drama
Squid Game: The Challenge: Season 1Suspense Thriller
Bad Surgeon: Love Under the Knife: Season 1Crime Documentary
World War II: From the Frontlines: Season 1Historical Drama
Most Watched Web Series Netflix

Obliterated: Season 1

YouTube video

यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज है. यह इस वर्ष सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज में से एक बन चुकी है. एक आंकड़े के हिसाब से अब तक इस नेटफ्लिक्स पर 61.5 million hours देखा गया है. इसमें आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इस सीरीज को बड़े ही प्रयोगात्मक ढंग से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. अगर आप एक्शन वेब सीरीज देखने के शौकीन है, तो यह आपको जरूर पसंद आएगी. Most Watched Web Series Netflix के लिस्ट में इस पहले नम्बर पर रखा गया है.

My Life With the Walter Boys: Season 1

YouTube video

My Life With the Walter Boys: Season 1 एक अव्वल दर्जे की वेब सीरीज है. यह वेब सीरीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. यह एक Teen Drama Web Series है. इस वेब सीरीज में हमें एक 15 वर्षीय बालक जैकी दिखाया जाता है. जैकी ने अपने परिवार को एक कर एक्सीडेंट में खो दिया है. इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई यह कहानी दर्शकों के समक्ष एक बेहतरीन मनोरंजन परिस्थितियों को प्रस्तुत करती है. इस कुल 57.4 मिलियन hr बार देखा जा चुका है. Most Watched Web Series Netflix के लिस्ट में इस दुसरे नम्बर पर रखा गया है.

Squid Game: The Challenge: Season 1

YouTube video

यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसका नाम शायद आपने अवश्य सुना होगा. इस वेब सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिलते हैं. पिछले हफ्ते इस वेब सीरीज ने एक पोजीशन प्राप्त किया था. लेकिन Most Watched Web Series Netflix की लिस्ट में इस तीसरे नंबर पर रखा गया है. इसने कुल 6.6 मिलियन व्यूज प्राप्त किए हैं. इसमें आपको लेखक की अद्भुत लेखन और निर्देशक की अव्वल दर्जे के निर्देशन देखने को मिलेगी. यह आपको जरूर देखनी चाहिए.Most Watched Web Series Netflix के लिस्ट में इस तीसरे नम्बर पर रखा गया है.

Bad Surgeon: Love Under the Knife: Season 1

YouTube video

यह एक मिनी सीरीज है. इसमें हमें डॉक्टर पोलो की कहानी बताई जाती है. यह वेब सीरीज आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इस वेब सीरीज में बेहतर लेखन के साथ ही अच्छी सिनेमैटोग्राफी का प्रदर्शन भी किया गया है. इस वेब सीरीज को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. Most Watched Web Series Netflix के लिस्ट में इस चौथे नम्बर पर रखा गया है.

World War II: From the Frontlines: Season 1

YouTube video

इस वेब सीरीज में हमें वर्ल्ड वॉर सेकंड की घटनाओं से रूबरू कराया जाता है. इसको 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही है टॉप 10 मोस्ट वाच्ड वेब सीरीज लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है. इसके कुल 20.3 million hours देखा गया है.Most Watched Web Series Netflix के लिस्ट में इस पांचवे नम्बर पर रखा गया है.

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स को पढने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment