Paytm News: NPCI का बड़ा फैसला, पेटीएम को UPI App बनने के लिए दी मंजूरी!

Ajay Verma
4 Min Read

Paytm News: नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इसमें चार बैंकों को शामिल किया गया है। ऐसे में अब हम जान लेते हैं कि Kya Paytm band hone Wala hai.

Paytm News In Hindi

पेटीएम और इसके पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के लिए राहत की खबर आई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब पेटीएम मल्टीबैंक मॉडल के तहत थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइड के रूप में अपनी UPI सर्विसेज जारी रख सकता है।

आपको बता दें कि पेटीएम की बैंकिंग यूनिट Paytm Payment Bank लिमिटेड का ऑपरेशन 15 मार्च से बंद होने वाला है। ऐसे में इस लाइसेंस के तहत पेटीएम यूजर्स अब यूपीआई सर्विसेज का इस्तेमाल आगे भी कर सकेंगे।

kya Paytm band hone Wala hai

kya Paytm band hone Wala hai

आपको बता दे की पेटीएम बंद नहीं होगा। पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Payment Bank को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत अगर पेटीएम यूपीआई सर्विसेज पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है, तो वे 15 मार्च के बाद नहीं चलेगी। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि अगर आप इस सर्विसेज को जारी रखना चाहते हैं तो ग्राहकों और मर्चेंट को अपने Paytm UPI को किसी और बैंक से लिंक करना होगा इसके बाद अब Paytm के पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने इसके लिए चार बैंकों के साथ हाथ मिलाया है।

YouTube video

Paytm Partner Bank

चार बैंकों को पेटीएम का पार्टनर बैंक बनाया गया है। जिसमें यस बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, और भारतीय स्टेट बैंक शामिल है। यह चारों बैंक पेमेंट सर्विसेस को बेहतर बनाने के लिए पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइड के रूप में काम करेंगे। पहले, पेटीएम इस सर्विसेज को PPBL के माध्यम से संचालित कर था,रहा जिसके पास TPAP लाइसेंस था।

बैंकपेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंक
एक्सिस बैंकहाँ
HDFC बैंकहाँ
स्टेट बैंक ऑफ इंडियाहाँ
यस बैंकहाँ
paytm partner bank

क्या कहा NPCI ने?

NPCI (National Payments Corporation of India) ने एक बयान में कहां है कि “यस बैंक OCL के लिए मौजूदा और नए यूपीआई मर्चेंट के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी कार्य करेगा।“@Paytm”हैंडल को यस बैंक पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यह पेटीएम यूजर्स और मर्चेंट्स को आसानी से और बिना किसी रुकावट के यूपीआई ट्रांजैक्शन जारी रखने में सहायता करेगा। इसके अलावा NPCI ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल के लिए जहां भी जरूरी हो नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेशन(हस्तांतरण) पूरा करने की सलाह दी है।

Paytm Share Price

पेटीएम का शेयर आज 14 मार्च को 0.085% की गिरावट के साथ 350.65 रुपए पर बंद हुआ है। पेटीएम का 52 वीक हाई 998.30 रुपए है। जबकि 52 वीक लो 318.05 रुपए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment