Paytm Bank Banned: हमारे देश में लोकप्रिय कंपनी Paytm का अधिकतर सभी लोग इस्तमाल करते हैं, Paytm हमे अपना Paytm Payments Bank की भी सर्विस देती हैं और इनके इस बैंक के साथ कई सारे Users भी जुड़े हुए हैं। पर अब Paytm Bank से जुड़े Users के लिए बहुत ही बुरी खबर आ रही हैं।
इसका कारण ये हैं कि RBI यानी Reserve Bank of India ने Paytm Payments Bank Limited के ऊपर बहुत बड़ा एक्शन लिया हैं जिसके कारण इस बैंक से जुड़े Users बहुत ही परेशानी में हैं क्योंकि अब उन्हें पता नही चल रहा कि RBI के इस एक्शन के बाद Paytm Bank में क्या बदलाव होंगे।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm Bank Banned के बारे में पूरी अपडेट देने वाले हैं ताकि आपको Paytm Bank Banned की सही जानकारी हो सके। इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Paytm Bank Banned के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
RBI ने क्या एक्शन लिया Paytm पर?: Paytm Bank Banned
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार Paytm ने कई बैंकिंग नियमो का उलंघन किया हैं जिसके बाद ही RBI ने Paytm पर सख्त कदम उठाए हैं। RBI का कहना हैं कि Paytm की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में इन्होंने कई नियमो का उलंघन किया हैं।
अब इसी चीज के कारण RBI ने Paytm पर एक्शन लेते हुए 29 फरवरी से Paytm Payments Bank के ग्राहकों के लिए पैसों को क्रेडिट और डिपॉजिट करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया हैं। यानी 29 फरवरी के बाद यदि आपका खाता Paytm Payments Bank में हैं तो आप उसमे कोई भी पैसा किसी से डिपॉजिट या मंगवा नहीं सकते हैं। इसके साथ ही Paytm Payments Bank से जुड़ी अधिकतर Services पर RBI ने रोक लगा दी हैं।
इसके आलावा RBI ने Paytm FASTag और Paytm Postpaid की सुविधा पर भी रोक लगा दी हैं, पर आप फिर भी जो बैलेंस आपके Paytm FASTag में बचा हुआ हैं उसका इस्तमाल कर सकेंगे पर बैलेंस खत्म होने के बाद इसमें रिचार्ज के लिए आप Paytm Bank का इस्तमाल नही कर सकेंगे।
नोट: RBI द्वारा Paytm Payments Bank पर लगाए हुए प्रतिबंध 29 फरवरी से लागू हो जायेंगे।
क्या अब Paytm App बंद हो जायेगा?
Paytm पर RBI के इस एक्शन के बाद बहुत सारे लोगो का यह सवाल हैं कि क्या मेरा Paytm App काम करना बंद कर देगा? तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नही होने वाला आप अपना Paytm App पहले ही की तरह बिना किसी दिक्कत के इस्तमाल कर सकते हैं।
Your Paytm app is working. Most of the services offered by Paytm are in partnership with various banks (not just our associate bank).
We started our journey of working with other banks over the last two years, which we will now accelerate pic.twitter.com/SKYUUuDjSS
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
आपको बता दें की RBI ने Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध लगाया है ना कि Paytm की दूसरी अन्य सर्विसेज पर। इसका मतलब हैं की आप Paytm पर पहले की तरह UPI पेमेंट, रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, पानी का भुगतान, Paytm Gold, Paytm Money आदि सभी तरह की Services बिना किसी दिक्कत के इस्तमाल कर सकेंगे। इन सभी Services को इस्तमाल करने के लिए आपको दूसरा अन्य बैंक जैसे HDFC, Axis, SBI आदि का इस्तमाल करना होगा।
इसलिए इसके बारे में आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, आप अपना Paytm App पहले ही की तरह इस्तमाल कर सकते हैं। RBI के इस एक्शन के बाद सिर्फ Paytm Payments Bank के ग्राहकों पर फर्क पड़ेगा ना कि Paytm एप्लीकेशन इस्तमाल करने वालो पर।
Paytm के शेयरों में हुआ नुकसान
RBI के इस सख्त एक्शन के बाद शेयर बाजार में Paytm के शेयरों में 20% तक की गिरावट देखी गई हैं। शेयर मार्केट में Paytm कंपनी One97 Communication Limited के नाम से काम करती हैं, और इस समय (2 फरवरी 2024 को) इनका प्रति शेयर 487 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं।
Paytm is working, will keep working beyond February 29 as usual : Paytm founder Vijay Shekhar Sharma
Read @ANI Story | https://t.co/RxqJTM0hFQ#Paytm #VijayShekharSharma #RBI pic.twitter.com/lqdqwnvkrr
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2024
हालाकि Paytm के CEO Vijay Sharma जी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही हैं कि 29 फरवरी के बाद भी Paytm Users, हमारे सभी तरह के Services को इस्तमाल कर सकेंगे। इसके लिए अभी हम अन्य दूसरे बैंको के साथ पार्टनरशिप भी करने वाले हैं इसलिए किसी भी हमारे ग्राहक को किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Paytm Bank Banned के बारे में पूरी अपडेट मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Paytm Bank Banned की पूरी जानकारी मिल सके।
अन्य लेख भी पढ़े: