Ola Electric IPO: भारत का सबसे पहला इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी आईपीओ – TaazaTime.com

Ola Electric IPO: भारत का सबसे पहला इलेक्ट्रिक वेहिकल कंपनी आईपीओ

3 Min Read

Ola Electric IPO: आजकल भारत के शेयर मार्केट आईपीओ की मानो बारिश हो रही। दिन प्रति दिन नए आईपीओ आ रहे और इन्वेस्टर जम के पैसा इन्वेस्ट कर रहे है। और इस आईपीओ के रेस मे अब ओला भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर चल पढ़ी है। 

ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली इलेक्ट्रिक वीइकल कंपनी होने वाली है। और ऑटो सेक्टर की बात करे तो 20 साल बाद कोई कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है। आखरी बार 2003 मे मारुति सुजुकी आईपीओ लेकर आयी थी। 2024 मे आने वाले Ola Electric IPO शेयर मार्केट के सारे इन्वेस्टर को का बेसब्री से इंतजार है। 

Ola Electric IPO Details 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric Mobility ने सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास आईपीओ के पेपर सबमिट कर दिए है। ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ के माध्यम से Rs 7250 करोद जुटाने की तयारी मे है। उसमे से Rs 5,500 करोड का फ्रेश इशू होगा और बाकी का Rs 1,750 करोड यह ऑफर फॉर सेल रुप मे बेचा जाएगा। ऑफर फॉर सेल का मतलब कंपनी के फाउन्डर और इन्वेस्टर अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले है। 

Ola Electric IPO Offer for Sale 

कंपनी के फाउन्डर भाविष अग्रवाल अपने हिस्से के 4.73 करोड स्टॉक मार्केट मे बेचने जा रहे है। उसकी के साथ ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के अन्य इन्वेस्टर जैसे की इन्दुज ट्रस्ट अपने हिस्से के 41,78 lakh शेयर बेचेंगे। सबसे ज्यादा शेयर सॉफ्टबैंक ग्रुप की तरफ से बेचे जायेगे जिनकी कुल संख्या 2.38 करोड शेयर होगी।  और कुछ इन्वेस्टर्स जैसे की Matrix Partners, Tiger Global और Alpha Wave Ventures II अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे है। 

DetailAmount (in Rs Crore)
Total IPO Size7,250
Fresh Issue5,500
Offer for Sale (OFS)1,750
Ola Electric IPO Offer for Sale 

Ola Electric IPO Fund Allocation

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए Rs 5,500 करोड मे से Rs 1,200 करोड ओला की सब्सिडीएरी कंपनी (Ola Cell Private Technologies) की सेल मैन्यफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए की जाएगी। और Rs 1,600 करोड का उपयोग रीसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। Rs 5,500 करोड मे से Rs 800 करोड का उपयोग कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। Rs 350 करोड अन्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। 

PurposeAmount (in Rs Crore)
Subsidiary Manufacturing Expansion1,200
Research and Development1,600
Repayment of Company’s Debt800
Corporate Expenses350
Ola Electric IPO Fund Allocation
Upcoming Ola Electric IPO

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version