OLA Cruiser Bike launch होते ही करेगी बवाल,अपने शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनी – TaazaTime.com

OLA Cruiser Bike launch होते ही करेगी बवाल,अपने शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनी

5 Min Read
SIDE VIEW

OLA Cruiser : OLA कंपनी के तरफ से भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच होने का आगास हो रहा है | जिसका नाम OLA cruiser है | यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है,जिसको ओला ने खुद बनाया है, और अपनी फैक्ट्री में एक्सिबिशन करके दिखाया है | जिसमे ऐसे उम्मीद हो रही है की OLA S1 PRO के बाद एक और बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही देखने मिल सकती है, और आगे OLA CRUISER की और जानकरी दी गयी है |

SIDE VIEW

इस बाइक की पेशकश 15 अगस्त 2023 को विदेशी देशो में हो गयी थी | और इस बाइक के साथ ओला ने चार और बाइक्स की पेशकश की है. Diamondhead ,adventure ,cruiser और Roadster | और ओला कंपनी द्वारा ये सन्देश दिया है | की इन सभी बाइको में भर भर के फीचर मिलने वाले हैं | और ओला इन सभी बाइक को भारतीय बाज़ारो में जल्द ही उतर ने वाला है | 

Ola Cruiser Launch date in India 

हलाकि OLA ने क्रूसिएर के लांच के बारे में कोई जानकरी अभी नहीं दी है | | लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक 2024 में लांच होने की उम्मीद है |   

Ola Cruiser Features 

FRONT SIDE VIEW

OLA cruiser bike की सुविधा में बात करे तो इसमें आपको पूरी 3-4 इंच की इलेक्ट्रिक डिस्प्ले देखने मिलती है | और टेल हेडलैंप, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट ,SMS अलर्ट का ऑप्शन , सिंगल सीट, हैंडल बार, फ्रंट में स्टुब्बी लुक, DRL और इस के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद इसमें आपको बाइक की चैन देखने मिलती है, जिसे पता लगता है ओला ने इसको नई जनरेशन के स्टाइल में बनाया है | और यह सब जानकरी बाइक एक्सपर्ट्स और TAAZATIME.COM के माधयम से पाई गयी है | 

FeatureDetails
Variant1
Motor TypeW Electric Motor
BrakesFront and Rear Disc Brakes
SuspensionsFront: Covered Fork (Possibly Inverted Unit)
Rear: Monoshock
ErgonomicsRelaxed Power Cruiser Design
DesignMuscular silhouette, Sloping Seat
Color Options0 (Color information may be incomplete)
Expected Launch (India)Late 2024
Estimated Price (Ex-showroom)Around Rs 2.70 lakh
Highlight

Ola Cruiser price in India

OLA कंपनी द्वारा इस बाइक के कीमत के बारे में कोई जानकरी सामने नहीं आयी है. लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत 2 लाख 70 हजार ऑन रॉड कीमत उम्मीद की जा रही है | और ये बाइक भारतीय बाज़ारो में शुरू में सिर्फ एक कलर वेरिएंट में ही बेचा जायगा |  इस बाइक के लांच होते ही आगे की जानकरी आपको अपडेट किया जायगी | | 

Ola cruiser Engine

OLA CRUISER के इंजन की बात करे तो इसमें पावर दने के लिए हैवी बैटरी के साथ W – MOTOR का इस्तेमाल किया गया है | 

BACK VIEW

Ola Cruiser Suspension and brake

इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करी जाए तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते है एक आगे की और अप साइड डाउन सिंगल मोनोशॉक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और सिंगल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने मिलता है | 

इसके अलावा इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए मिश्र धातु के पहियों के साथ दोनों पाईये में डिस्क ब्रेक देखने मिलता है. और उसके साथ टुबैलेस फैट टायर आपको इसमें देखने मिलते हैं |  

Ola Cruiser Design

OLA CRUSIER के डिज़ाइन को देखा जाये तो यह बाइक एक बहुत शानदार लुक के साथ देखि गयी है | जिसमे ये बाइक को स्पोर्ट और रेसिंग बाइक के लाजवाब लुक में देखा गया है | इसमें आपको ऊपर की तरफ टंकी की जगह पे चार्जिंग पॉइंट देखने मिलता है, जिसको OLA  ने एक ख़तरनाक स्टाइल दिया गया है | और इस बाइक में 3 मिक्स कलर किये गए हैं. सफ़ेद,काला और लाइट ग्रे |   

Ola Cruiser Rivals

OLA CRUISER का मुकाबला भारतीय बाजार में, Royal Enfield Meteor 350. जैसे बाइक से होता है |

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version