NTPC Projects: कल पीएम मोदी 30,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव, जानिए पूरी डिटेल्स – TaazaTime.com

NTPC Projects: कल पीएम मोदी 30,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव, जानिए पूरी डिटेल्स

3 Min Read

NTPC Projects: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल यानी कि सोमवार को पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी एनटीपीसी की 30,023 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट के नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे।

NTPC Projects

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार को पब्लिक सेक्टर की बिजली उत्पादन कंपनी NTPC की 30,023 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। एनटीपीसी ने आज एक बयान में कहा कि यह प्रोजेक्ट इकोनामिक ग्रोथ की दिशा में अहम बढ़त का प्रतीक है। मोदी जी तेलंगाना के पेद्यापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (Telangana Super Thermal power Project) (स्टेज-1) की यूनिट-2 (8000 मेगावाट) को देश को समर्पित करेंगे।

NTPC Projects: कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी

कुल 807 करोड़ रुपए के निवेश वाले इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इसके अलावा PM Modi Ji झारखंड में स्थित उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (North Karanpura Super Thermal power Project) (3×600 मेगावाट) की यूनिट-2 (660 मेगावाट) को विदेश को समर्पित करेंगे।

इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से न केवल तेलंगाना में पावर सप्लाई बढ़ेंगी। बल्कि देशभर में सस्ती और हाय क्वालिटी वाली बिजली की 24×7 उपलब्धता की गारंटी भी होगी। कुल 4,609 करोड़ रुपए के निवेश वाला यह प्रोजेक्ट एयर कूल्ड कंडीशनर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो पानी की खपत को काफी काम करती है।

NTPC Projects का उत्तर प्रदेश में भी होगा उद्घाटन

इस अवसर पर PM Modi उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में विकसित सिंगरौली सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (STP Water to Green Hydrogen) स्कीटेज-3 की आधारशिला रखेंगे। इसकी कुल लागत 17,000 करोड़ रुपए हैं। यह प्रोजेक्ट पर्यावरणीय स्थिरता और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की दिशा में भारत की प्रगति का प्रतीक होगी।

NTPC Projects का छत्तीसगढ़ में भी होगा उद्घाटन

इसके अलावा, PM Modi छत्तीसगढ़ी के बिलासपुर में सीपत आईटी सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 51 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित फ्लाई ऐश आधारित लाइटवेट एग्रीगेट प्लांट (Fly Ash Based Light Weight Aggregate plant) का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में 10 करोड़ रुपए के निवेश से तैयार ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट को देश को भी समर्पित करेंगे।

हमें आशा है कि आपको NTPC Projects के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल गई होगी। अगर आप इसी तरह के न्यूज़ रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो ताजटाइम से जुड़े रहें ।

read more

Sanofi India Dividend 2024: डिविडेंड से करें एक्स्ट्रा कमाई, मिल रहा है एक शेयर पर ₹50 का डिविडेंड

Multibagger Stocks: 10 साल में ₹90 हजार से बना ₹1 करोड़, अब फिर से मिला तगड़ी कमाई का मौका

Sona Machinery IPO: 5 तारीख से खुलेगा 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version