अब Tata punch की कीमत पर मिल रही है ये premium 7 seater गाड़ी, सुरक्षा और फीचर्स कमाल के – TaazaTime.com

अब Tata punch की कीमत पर मिल रही है ये premium 7 seater गाड़ी, सुरक्षा और फीचर्स कमाल के

3 Min Read
premium 7 seater

सस्ते दाम में premium 7 seater गाड़ी की चाहत रखने वालो के लिए खुश खबरी, अब Tata punch की कीमत पर मिल रही है ये एमपीवी। हम बात कर रहे हैं Renault Triber की जिसकी कीमत भारतीय बाजार में अन्य 7 सीटर गाड़ियों की तुलना में सबसे कम है, और यह उन सब की तुलना में अच्छे फीचर्स के साथ।

Renault Triber premium 7 seater वैरीअंट और रंग विकल्प

Triber को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसमें कि RXE, RXL, RXT, RXT O, और RXZ है। वही रंग विकल्प के तौर पर इसमें 7 मोनोटोन और 4 डुएल टोन रंग विकल्प उपलब्ध है। मोनोटोन में रेडिएंट रेड, मेटल मास्टर, कैस्पियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, आई सी कूल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, स्टेल्थ ब्लैक हैं। डुएल टोन में रेडिएंट रेट के साथ ब्लैक रूफ, मैटर मास्टर के साथ ब्लैक रूफ, कैस्पियन ब्लू के साथ ब्लैक रूफ और मूनलाइट सिल्वर के साथ ब्लैक रूफ मिलता है।

Renault Triber premium 7 seater इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए दो पेट्रोल इंजन पेश किए जाते हैं। 1.0 लीटर नैचुरली एस्प्रोटेड पेट्रोल इंजन जो कि 72 बीएचपी की शक्ति और 96 एनएम का टॉक जनरेट करती है दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो कि एक 100 बीएचपी की शक्ति और 160nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजनों में पांच स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पेश किया जाता है। हालांकि 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स को पेश किया जाता है।

गाड़ी को तीन ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया जाता है जिसमें की नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल है।

Renault Triber फीचर्स और सुरक्षा

premium 7 seater

सुविधा के तौर पर इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। इसमें 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल जो कि केवल टर्बो वैरीअंट के लिए उपलब्ध है मिलता है।

वहीं सुरक्षा के तौर पर इसमें चार एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग सेंसर मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Tata punch CNG की सामने आईं माइलेज की सच्चाई, माइलेज देख मारूति भी शर्मा जाए

Renault Triber कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 11.23 लाख एक्स शोरूम तक जाती है। कंपनी हर महीने इस पर बेहतरीन ऑफर पेश करती है। अगस्त में रेनॉल्ट ने अपनी ड्राइवर पर 87, 000 रुपए की छूट पेश की है।

ये भी पढ़ें:- Kia की इस गाड़ी ने किया सबका जीना हराम, बस इतनी कीमत में देती है ये फीचर्स

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version