क्या आप भी सस्ती कीमत पर एक महंगी और लग्जरी गाड़ी लेने की चाहत रखते हैं ,तो हम लेकर आए हैं आपके लिए इस पोस्ट में बेहतरीन गाड़ियां जो कि केवल टाटा पांच की कीमत पर मिल रही है। इस कलेक्शन में Mercedes से लेकर Audi, BMW जैसी गाड़ियां शामिल है। यह सभी गाड़ियां cardekho.com पर उपलब्ध है, जबकि इसे कुछ में पहले ही वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आज हम इन सब में से बेहतरीन गाड़ियों के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।
2010 मर्सिडीज़ बेंज ई क्लास
- यह मर्सिडीज़ ई क्लास 2010 मॉडल है जो कि अब तक 50000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है यह पैट्रोल मैन्युअल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है जबकि यह पहले मेरी गाड़ी है। इसकी कीमत 8.20 लाख रुपए रखी गई है।
2014 Mercedes Benz E class
- यह गाड़ी 2014 मॉडल मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास E250 CDI Avant-garde है जो कि अब तक 88,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, यह डीजल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है और इसकी कीमत 14.25 लाख रुपए रखी गई है। यह दूसरी मालिक गाड़ी है।
- 2014 ऑडी a4 2.0 टीडीआई प्रीमियम स्पॉट लिमिटेड एडिशन, यह गाड़ी अब तक 68,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है डीजल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है। जबकि यह दूसरी मालिक गाड़ी है और इसकी कीमत 9.50 लाख रुपए रखी गई है।
- 2015 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320d लग्जरी लाइन, यह भी दूसरी मलिक गाड़ी है जो कि अब तक 70,000 किलोमीटर की दूरी डीजल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ तय कर चुकी है। इसके कीमत 13 लाख रुपए रखी गई है।
- 2016 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320d इसकी कीमत 14.50 लाख रुपए रखी गई है, यहां अच्छी बात यह है कि यह पहले मलिक गाड़ी है, जो कि अब तक 75,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ।
- 2014 मॉडल ऑडी a4 2.0 टीडीआई प्रीमियम प्लस जो कि अब तक 98,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है, डीजल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ। यह दूसरी मलिक गाड़ी है जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपए रखी गई है।
ये भी पढ़ें:- New Maruti Brezza ने करके दिखा दिया कमाल, टाटा से लिया अपना ताज वापस, बाकी सब के छूट रहें पसीने
ये भी पढ़ें:- घर ले जाए Toyota की ये सस्ती फॉर्च्यूनर ज्यादा फीचर्स के साथ 26 का माइलेज , बस इतनी कीमत पर