New TVS Raider 125 हुई लॉन्च कर रही है धमाल, हीरो से लेकर होंडा के भी उड़े है फ्यूज – TaazaTime.com

New TVS Raider 125 हुई लॉन्च कर रही है धमाल, हीरो से लेकर होंडा के भी उड़े है फ्यूज

4 Min Read
New TVS Raider 125

New TVS Raider 125 को एक नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, जो की भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है, जिसके कारण हीरो से लेकर होंडा तक भी चिंता में हैं। टीवीएस ने बीते दिनों ही अपनी पॉपुलर राइडर को एक नई अपडेट के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। आज हम इस पोस्ट में नई टीवीएस राइडर के लुक फीचर्स और इंजन के बारे में बात करने वाले हैं।

New TVS Raider 125 फीचर्स और हार्डवेयर

अब कंपनी इसके स्टैंडर्ड वैरीअंट से ही एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलसीडी डीआरएल और साथ में 5 इंच डिजिटल डिसप्ले के साथ आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम की पेशकश करती है। कंपनी इसके अलावा भी मानक वैरीअंट में ही दो ड्राइविंग मोड को पेश करती है जिसमें की इको और पावर शामिल है इसके अलावा सीट के नीचे आपको स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिलता है।

New TVS Raider 125

अगर आप इसके टॉप वैरियंट कनेक्ट की तरफ जाते हैं तो उसमें कलर टीएफटी डिस्पले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट फंक्शन का लाभ मिलने वाला है जो टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट सिस्टम के साथ संचालित है। कनेक्टेड वैरीअंट में इसके अलावा भी नेवीगेशन सिस्टम, वॉइस एसिस्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फंक्शन देखने को मिलते हैं। यात्रा को और ज्यादा आसान करने के लिए इसमें यूएसबी चार्जिंग केबल की सुविधा भी मिलती है।

सस्पेंशन सेटअप के तौर पर इसे 30 एमएम टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रोक्स और एक प्रीलोड एडजेस्टेबल रीयर मोनोशॉक मिलता है। बेस्ट वेरिएंट में आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है जबकि डिस्क ब्रेक की सुविधा ऊपर के वेरिएंट में पेश की गई है। इसके अलावा सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सभी वेरिएंट में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

New TVS Raider 125 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को 124.28 सीसी सिंगल सिलेंडर  एअर कोल्ड 3 वाल्व इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 11.2एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित है। टीवीएस राइडर 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड को पकड़ लेती है। जबकि इसका कूल टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा की है। कंपनी दावा करती है कि यह 56.7 केएमपीएल का माइलेज प्रदान करता है। ‌

ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 Super Squad edition हुई लॉन्च, Iron man ओर Black Panther अब भारत में इस रूप में

New TVS Raider 125 कीमत

टीवीएस राइडर की कीमत भारतीय बाजार में 1.10 लाख रुपए से शुरू होकर 1.17 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है इसे अब भारत सरकार की OBD2 के लिए भी तैयार कर दिया गया है, जिस कारण से इसका माइलेज में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- BMW के छक्के छुड़ाने जल्द लॉन्च हो रही है TVS Apache RTR 310 , स्पोर्टी लुक देखकर हो जाओगे दीवाने

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version