नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी Honda Shine 125 , जानें कीमत और फीचर्स – TaazaTime.com

नए फीचर्स और रेंज के साथ आयी Honda Shine 125 , जानें कीमत और फीचर्स

4 Min Read

Honda Shine 125 CC 2024 – Honda अपनी Shine बाइक के लिए बहुत ज्यादा जानी जाती है जो की एक मिड रेंज में आने वाली बाइक है. हाल ही में कंपनी ने शाइन का नया वैरिएंट इंडियन मार्किट में पेश किया है यह बाइक शाइन 125 CC 2024 मॉडल है जो कि BS6 के मापदंडो पर आधारित है. हौंडा कि शाइन बहुत अच्छी परफॉरमेंस देती है यही कारण है कि इसने 125 cc मार्केट में 45.87 प्रतिशत से दबदबा बनाये रखा है. बाइक में ईएसपी टेक्नोलॉजी दी गयी है जो पर्यावरण अनुकूलित है.

SpecificationsHonda Shine 125 cc
Price (Ex Showroom )₹81,100 [ Bengaluru ]
Engine123.94 cc, Single-cylinder, BS6
Power10.6 bhp – 7500 rpm
Torque11Nm at 6,000rpm
Transmission5-speed manual
Weight113 kg
Fuel Tank Capacity10.5 liters
BrakesDisc – Drum { 2 Varriant }
Safety FeaturesCBS , Side Stand Alarm

Honda Shine 125 CC Features –

इस वाली वेरिएंट में हौंडा ने काफी अपडेट किये है इसे दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया गया है. बाइक में मौजूद 123.94cc BS6 इंजन 10.59 bhp कि पावर देने में सक्षम है. यह एक कंप्यूटर बाइक है साथ ही इंजन हो ध्यान में रखते हुए इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है. एक सुरक्षा तंत्र है जो आपातकालीन स्थिति में इंजन को बंद कर सकता है। 5 तरीके से एडजस्ट होने वाले रियर सस्पेंशन भी मिल रहे है जो आपकी राइड को काफी स्मूथ बना देंगे.

Honda Shine 125 ब्रेकिंग सिस्टम –

बाइक को अच्छे से कण्ट्रोल करने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम CBS दिया गया है जो ब्रेकिंग पावर को बढ़ाता है , आप ड्रम या डिस्क ब्रेक में से कोई एक वैरिएंट चुन सकते हैं.

हौंडा शाइन 125 इंजन स्पेसिफिकेशन्स-

बाइक में डायमंड फ्रेम चेसिस है जो सिंगल सिलिंडर और एयर कूलिंग सिस्टम से साथ आता है. स्पीड देने के लिए इसमें 5 गियर मौजूद हैं. हौंडा के अनुसार आपकी राइड को किफायती बनने के लिए ये बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये इंजन 10.6bhp पर 7,500RPM और 11Nm पर 6,000RPM की torque शक्ति देता है.

एडिशनल फीचर्स –

इनके अलावा बाइक में Analogue मीटर है जो फ्यूल और स्टैंड अलार्म के साथ आता है. हौंडा शाइन कि फ्यूल कैपिसिटी 10.5 लीटर की है. दोनों ही टायर टुबैलेस है जो की हजार किलोमीटर चलेंगे.

हौंडा शाइन 125 प्राइस एंड Colours –

हौंडा शाइन 5 कलर ऑप्शन में आती है जो कि जेनी ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक हैं. बात करे कीमत कि तो ड्रम वैरिएंट कि एक्स शोरूम प्राइस 81,100 (एक्स-शोरूम बैंगलोर) और डिस्क वैरिएंट की कीमत ₹85,100 (एक्स-शोरूम बैंगलोर) है. यह बाइक मार्केट में Glamour 125CC , हीरो स्प्लेंडर 125 CC को कड़ी टक्कर देगी

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version