Hero Motor cop बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी New Hero Glamour Xtec को करने वाली है लॉन्च। नई कीमत के साथ दो नए वेरिएंट में होने वाली है लॉन्च। लेकिन लॉन्च होने से पहले ही सामने आई इंजन आयाम और फीचर्स की जानकारी। इसके अलावा भी नई ग्लैमर को भारतीय सड़कों का परीक्षण करते हुए भी देखा जा चुका है।
New Hero glamour Xtec 2023
नई हीरो ग्लैमर को दो ने वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, इसके साथ ही इसे एक बेस मॉडल भी प्राप्त होने वाला है। नए वेरिएंट में DR और DS होने वाले हैं। हालांकि डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन ही है मैं देखने को मिलने वाला है। बाकी समग्र डिजाइन वर्तमान संस्करण के समान ही होने वाला है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
इसे 124 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जो की 7000 आरपीएम पर 8 किलोवाट की शक्ति जनरेट करती है। यह अब भारत सरकार की नई obd2 के अनुरूप है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ संचालित रहने वाली है। OBD 2 के अनुरूप होने के कारण इसकी माइलेज में भी बढ़ोतरी होने वाली है।
New Hero glamour Xtec आयाम
आयाम की बात करें तो यह 1273mm व्हीलबेस के साथ होने वाला है। इसकी लंबाई 1959mm और ऊंचाई 1072mm मिलने वाला है। जबकि चौड़ाई ड्रम ब्रेक के साथ 720 एमएम की और डिस्क के साथ 773 एमएम की होने वाली है।
हार्डवेयर विकल्प में भी परिवर्तन ने किए जाने की संभावना है, आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर पर मिलने वाला है। इसे डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा बाइक में कुछ छोटे-मोटे ग्राफिक्स परिवर्तन भी हमें देखने को मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Hero Splendor Electric होने जा रही है लॉन्च, सामने आईं सारी जानकारी, इतना किलोमीटर होगा रेंज
New Hero glamour Xtec लॉन्च
वर्तमान में हीरो ग्लैंबर की कीमत भारतीय बाजार में 88,033 हजार रुपए से शुरू होकर 92,642 हजार रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। नई बेस मॉडल की कीमत शुरुआती कीमत से कम होने वाली है, जबकि अन्य दो वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है।
ये भी पढ़ें:- बस 3,000 रुपए की कीमत पर घर ले जाए New Hero Splendor plus, ये है धाकड़ फीचर्स