Scorpio classic का सामने आया नई जेनरेशन लुक, मचा रही है तबाही, नई फीचर्स के साथ – TaazaTime.com

Scorpio classic का सामने आया नई जेनरेशन लुक, मचा रही है तबाही, नई फीचर्स के साथ

3 Min Read
Scorpio classic

Scorpio classic का सामने आया नई जेनरेशन लुक, मचा रही है तबाही नई फीचर्स के साथ बस इतनी कीमत पर है उपल्ब्ध। महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च कर दी है, जो की नई फीचर्स के साथ भारतीयों के दिलों पर कर रही है राज। महिंद्रा भारतीय बाजार में एसयूवी निर्माता कंपनी के तौर पर जाने जाती है। XUV700, महिंद्रा थार, महिंद्र स्कॉर्पियो एन जैसी बेहतरीन एसयूवी इनके लाइनअप में शामिल है। आज हम इस पोस्ट में महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक नई जनरेशन के बारे में बात करने वाले हैं।

Mahindra Scorpio Classic न्यू जेनरेशन

महिंद्रा स्कार्पियो के नई जनरेशन नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है, जिसमें सामने की ओर नई 6 स्लॉट ग्रिल, आकर्षक फ्रेंड बंपर, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, एलइडी डीआरएल, और नीचे की तरफ अब फॉग लैंप की सुविधा पेश की गई है। पुराने जनरेशन की तुलना में नई जनरेशन महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक काफी ज्यादा बोल्ड और आकर्षक लगती है। इसके पीछे की तरफ भी परिवर्तन किया गया है जहां पर अब इसके टेल लाइट में परिवर्तन किया गया है, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप पेश किया गया। इसके अलावा गाड़ी में पीछे की तरफ स्टॉप लैंप की भी सुविधा है, साथ में वाइपर।‌

Mahindra Scorpio Classic new look

नई फीचर्स लिस्ट और कैबिन

नई जनरेशन स्कॉर्पियो क्लासिक का केबिन पुराने की तुलना में अब कुछ ज्यादा प्रीमियम फिल देता है। प्रीमियम लेदर सीट्स, वुडन फिनिश जैसी सुविधा अब मिलती है। फीचर्स लिस्ट में 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, स्कॉर्पियो की बैचिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुविधा मिलती है।

सुरक्षा के तौर पर इसे आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा पेश की गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह आपने 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ संचालित है जो कि 132 बीएचपी की शक्ति और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ संचालित है। स्कॉर्पियो क्लासिक मैं कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें;- TVS Raider Marvel edition होने जा रही है लॉन्च, नए अवतार में मचाने वाली है तबाई, बस इतनी कीमत पर

Mahindra Scorpio Classic कीमत

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक नई जनरेशन की कीमत भारतीय बाजार में 12.99 लाख रुपए से शुरू होकर 16.81 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। हालांकि से केवल दो ही वेरिएंट में पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें;- Mahindra XUV 400 EV के नए फीचर्स ने कर दी Tata की बोलती बंद, लोग हुए इसके लिए बेचैन

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version