मार्केट में आयी New Ducati StreetFigher V4 बाइक, जानें फीचर्स – TaazaTime.com

मार्केट में आयी New Ducati StreetFigher V4 बाइक, जानें फीचर्स

5 Min Read

डुकाटी हमेशा से अपनी superbikes के लिए फेमस है अब कंपनी ने Ducati StreetFigher V4 बाइक को नए फीचर्स से अपग्रेड करके लांच करने के लिए तैयार कर दिया है. यह बाइक दिखने में बहुत लाजवाब है जिसके बाद आप इसे लेने का मन बना लेंगे चलिए इसके टॉप फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

यह दो अलग अलग वैरिएंट में लांच की गयी है और इनके दोनों वैरिएंट की कीमत में भी काफी फर्क है महंगे वाले वैरिएंट में आपको इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन , लाइट व्हील्स और बाकी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

DISPLACEMENT1,103 cc
POWER153 kW (208 hp) @ 13,000 rpm
TORQUE123 Nm (90.4 lb-ft) @ 9,500 rpm
WET WEIGHT NO FUEL195 kg (430 lb)
Digital Fuel GuageYes
Average Speed IndicatorYes
TANK CAPICITY16.5 l
Call/SMS Alertsyes
SpeedometerDigital
Gear IndicatorYes
Battery12V – 6.5 Ah
GPS & NavigationYes
Start TypeElectric Start
Traction ControlYes
ducati bike

Ducati StreetFighter V4 Features –

डुकाटी ने इस बाइक को आज के मार्किट के हिसाब से एडवांस पावरफुल फीचर से लैस किया है. v4 s वररिएन्ट में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन है जो की डैम्पिंग को कस्टमाइज करने की आज़ादी देता है. आप बाइक को रोड के हिसाब से सेट कर सकते है. adjustable राइडर फुटपेग्स है जो 6 पोजीशन में एडजस्ट हो सकते हैं जो राइडर को बेस्ट पोजीशन में बाइक चलाने की सुविधा देता है.

इस मोटरसाइकिल में टर्न बी टर्न फीचर जोड़ा गया है जो आपकी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देगा जिससे आप डिरेक्शंस को सीधे बाइक डैशबोर्ड पर देख सकते हो. प्रोटेक्शन के लिए corbon फाइबर से बने प्रोटेक्टर्स और फिन्स मौजूद हैं. बाइक को चलने में आसानी करने के लिए तीन powermode दिए गए है

Ducati StreetFigher V4 डिजाइन –

बाइक को सिंगल सीट के साथ बनाया गया है, लुक देने के लिए रेडियेटर के पीछे हॉट एयर एक्सट्रैक्टर लगाए गए हैं जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है. इस बाइक का टैंक अलुमुनियम का बना है जो 16.5 लीटर के कैपिसिटी से लैस है. डुकाटी से फ्रंट में फुल led हेडलैंप दिया है इसके कलर चॉइस भी ऐसी है जिसे देखने पर लोग मजबूर हो जायेगे.

इंजन –

बाइक में 1130 cc का इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड गियर के साथ आता है.जो 205 bhp की पावर और 123nM का टार्क देने में सक्षम है. ये इंजन बाइक को 13.15 kmpl का माइलेज देता है. इसकी टॉप स्पीड 299 Kmph बताई गयी है साथ ही इंजन को बीएस 6 मापदंडो के आधार पर बनाया गया है

सेफ्टी फीचर्स –

राइडर की सुरक्षा के लिए कई ख़ास फीचर्स दिए गए हैं जिसमे SMS / कॉल अलर्ट , स्टैंड अलार्म , हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर , Low फ्यूल इंडिकेटर और Low Battery Warning जैसे फीचर मौजूद हैं. ब्रेकिंग के लिए ABS Cornering EVO सिस्टम है जो बाइक को तुरंत रोक देता है

साथ ही टर्न सिग्नल और किल स्विच है जो बाइक के इंजन को एक बटन दबाने पर बंद कर देता है. बाइक के इंजन को कोई नुक्सान न हो इसके लिए सर्विस रिमाइंडर अलार्म भी है जो आपको सर्विस करवाने को याद करवा देगा. बाइक के रेसिंग ग्रिप एक्सीडेंट और स्पीड पर होने वाली वाइब्रेशन को काफी हद तक कम करता है

Rims And Tyres –

StreetFigher v4 में 5 स्पोक डिज़ाइन के साथ अलुमुनियम व्हील्स मिलते हैं बाइक में फ्रंट में 20/70 ZR17 और रियर में 200/60 ZR १७ नंबर के टायर फिट होते हैं. रिम्स को पिछले वैरिएंट से काफी हद्द तक कम वजनी रखा गया है ।

क्या है कीमत ?

बाइक में फीचर्स अपडेट करने के बाद इसकी कीमत में भी काफी इज़ाफा किया गया है, Ducati StreetFighter V4 की कीमत 24.62 लाख रूपये और v4s वररिएन्ट की कीमत 28 लाख भारतीय रूपये है. इसका मुकावला कावासाकी ZH4 से है.

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version