Mumbai News : सोसाइटी में कुर्बानी के लिए लाये गए बकरे और मचा हंगामा, लगी ‘जय श्री राम’ की घोषणाएं

Krishna
3 Min Read

Mumbai News : मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में जेपी इंफ्रा सोयाती में दो रुपये की कुर्बानी के लिए अनलरुण राडा झाला। समुदाय के अन्य लोग क्रोधित हो गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे।मुंबई के पास स्थित मीरा रोड के इलाके में (Meera Road) जेपी इंफ़्रा सोसाइटी में बकरी ईद के लिए (Bakri Eid 2023) कुर्बानी देने के हेतु एक मुस्लिम व्यक्ति ने बकरा लाया इस पर हुवा हंगामा। सोसाइटी में रहने वाले दूसरे लोग हुवे इस बात से परेशान और फिर उन्होंने जय श्री राम की घोषणाएं लगाई।

फिर कुछ लोगो ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू करदी। यह खबर पुलिस के पास पहुँचते ही तुरंत पुलिस सोसाइटी में पर पहुंची। फिर पुलिस और सोसाइटी में रहने वाले लोगो के बिच बड़ी बहस हुवी। यह सब घटना 27 जून मंगलवार रात को घटी। पुलिस की तरफ से नागरिको को शांति रखने का आवाहन किया गया।

जानिए पूरा मुद्दा क्या है

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहसिन शेख नाम का शख्स बकरे की कुर्बानी के लिए जेपी इंफ्रा सोसायटी का दो बकरे लाया था। इसकी जानकारी सोसायटी के निवासियों को मिली। सोसाइटी के सभी नागरिकों ने उनका विरोध किया। दोनों बकरो को सोसायटी परिसर से बाहर हटाने की मांग की गई। नागरिकों ने एकजुट होकर आंदोलन की शपथ ली। कुछ नागरिकों ने जय श्री राम के नारे लगाये। कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही मीरा रोड पुलिस बड़ी संख्या में मौका ए वारदात पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से शांत रहने की अपील की। इस दौरान आक्रोशित नागरिकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

यह भी पढ़े : ED arrests IRS officer Sachin Sawant: सचिन सावंत को 500 करोड़ के घोटाले के मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

सोसायटी परिसर में क़ुरबानी देना संभव नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार किसी भी सोसाइटी में कुर्बानी की इजाजत नहीं है। पुलिस ऐसी घटनाओं पर नजर रख रही ह। यह चेतावनी भी दी गई है कि दोषी पाए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सोसाइटी के अलावा अन्य नागरिकों की भावनाओं को समझते हुए मोहसिन शेख को दोनों बकरो को सोसाइटी से बाहर करने की सूचना दी गयी है।

यह भी पढ़े : टमाटर के भाव 120 रुपये को पार कर छू गए आसमान, हरी सब्जियां भी होंगी इस राह में शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment