Multibagger Stocks: 10 साल में ₹90 हजार से बना ₹1 करोड़, अब फिर से मिला तगड़ी कमाई का मौका – TaazaTime.com

Multibagger Stocks: 10 साल में ₹90 हजार से बना ₹1 करोड़, अब फिर से मिला तगड़ी कमाई का मौका

4 Min Read

Multibagger Stock: गाड़ियों के स्विच, हाॅर्न और लाइट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई कराई है। Uno Minda share लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए काफी अच्छा है।

Multibagger Stock

अगर आप भी किसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बढ़िया स्टॉक ढूंढ रहे थे तो आपकी तलाश अब यहां खत्म हो गई है क्योंकि हम यहां एक ऐसे स्टॉक की बात कर रहे हैं जिसमें आप ₹90 रुपए से भी कम रुपए में 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं। जी हां आपने सही सुना, गाड़ियों के स्विच, लाइट्स और हॉर्न बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों ने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई हैं।

लगभग 10 साल पहले यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयर ₹6 के आसपास मिल रहे थे और अब यह शेयर ₹662 रुपए के पार है। यानी की 10 साल पहले ही निवेशक 90,000 रुपए से कम रुपए निवेश पर ही करोड़पति बन गए । ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसमें अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दी है।

Uno Minda ने बनाया 10 साल में करोड़पति

यूनो मिंडा के शेयर 28 फरवरी, 2014 को लगभग 5.83 रुपए पर थे। अब यह 662 रुपए पर है यानी की 10 साल में यूनो मिंडा (Uno Minda) के शेयरों के तेजी ने 88000 के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। पिछले 1 साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले 24 मार्च, 2023 को यह 1 साल के निचले स्तर 433 रुपए पर था। इस लेवल से 10 महीनों में 68% उछलकर 12 जनवरी 2024 को 726 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह लगभग 9 % नीचे है।

Uno Minda share Price

अगर Uno Minda share Price की बात की जाए तो यूनो मिंडा शेयर कल 3.95 अंक या 0.7% की बढ़त के साथ 662.75 रुपए पर बंद हुआ था। Uno Minda शेयर का 52 वीक लो 435.00 और 52 वीक हाई 726.00 रुपए हैं। Uno Minda limited में 68.73% प्रमोटर्स की, 15.32% म्युचुअल फंड की और 7.94% Foreign institutions की हस्सेदारी है ।

क्या है टारगेट?

यूनो मिंडा के कारोबार में मार्केट में 66% हिस्सेदारी है। यह स्विच, हॉर्न और लाइट जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। Uno Minda अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में और प्रोडक्ट जोड़ सकती है। दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों के सेगमेंट में इसके ग्राहक बढ़ रहे हैं। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म जियोजित बीएनपी परिबास का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2026 के बीच सालाना 27% तक बढ़ सकता है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है। और टारगेट प्राइस 792 रुपए पर फिक्स किया है।

Disclaimer

Taaza Time पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

read more

Sona Machinery IPO: 5 तारीख से खुलेगा 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

Best Term Insurance plan In India 2024: अपने परिवार को दे टर्म इंश्योरेन्स प्लान का एक अनमोल उपहार

JG Chemicals IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है केमिकल कंपनी का आईपीओ

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version