MG Astor Black edition 2023 हुई लॉन्च नई लूक के साथ नई फीचर्स लिस्ट से करेंगी Creta का खात्मा – TaazaTime.com

MG Astor Black edition 2023 हुई लॉन्च नई लूक के साथ नई फीचर्स लिस्ट से करेंगी Creta का खात्मा

3 Min Read
MG Astor Black edition 2023

MG Astor Black edition 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है जो की नई रूप के साथ नई फीचर्स लिस्ट के साथ भी पेश की गई हैं। एमजी मोटर्स ने इसके पहले भी अपनी सबसे बड़ी सव ग्लोस्टर को भी ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के साथ लॉन्च किया है और अब कंपनी ने Astor को भी ब्लैक एडिशन में पेश कर दिया है। नई एमजी Astor में बाहर की तरफ कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन किए गए हैं, हालांकि यह टॉप वैरियंट पर आधारित है।

MG Astor Black edition 2023

नई ब्लैक एडिशन में बाहर की तरफ पूर्ण ब्लैकआउट लोक देखने को मिलता है जहां पर इसके फ्रंट ग्रील, आगे की तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ रेड कैलीपर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा भी गाड़ी में कई स्थानों पर क्रम के स्थान पर ब्लैक रंग विकल्प की पेशकश की गई है। ‌

MG Astor Black edition 2023

MG Astor Black edition 2023 फीचर्स लिस्ट

अंदर की तरफ केबिन को अभी पूर्ण ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट्स के साथ पेश किया गया है जैसे की टाटा अपनी गाड़ियों के साथ करती है। अंदर फीचर्स में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़े जाने की उम्मीद है इसके अलावा यह अपने टॉप मॉडल के सभी सुविधाओं को आगे भी संचालित रखने वाली है, 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीकी, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है।

इसके अलावा कंपनी से सुरक्षा में भी कुछ अन्य फीचर्स को जोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:- MG से लेकर टाटा में हड़कंप, आ रही है महिन्द्रा की सबसे सस्ती और छोटी इलैक्ट्रिक गाड़ी Mahindra Atom, कीमत alto से भी कम

MG Astor Black edition 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित रहने वाली है जो की 140 बीएचपी की शक्ति और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ संचालित की जाने वाली है।

ये भी पढ़ें:- MG Motors की ये गाड़ी आपके पॉकेट के लिए परफैक्ट, बस 500 रुपए में चलती हैं पुरे महीने, फीचर्स भी कमाल के

MG Astor Black edition 2023 कीमत और लॉन्च

इसकी कीमत वर्तमान एमजी Astor की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। इसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च होने पर यह भारतीय बाजार में क्रेटा नाइट एडिशन और Seltos एक्स लाइन जैसे गाड़ियों से टक्कर लेने वाली है।

ये भी पढ़ें:- बस 41,500 की आसान किस्त पर बना ले अपना Tata safari फीचर्स लोडेड और दामदार एसयूवी

ये भी पढ़ें:- New Royal Enfield bullet 350 हुई लॉन्च, नए रूप के साथ ज्यादा पावरफुल ओर बेहतरीन माइलेज

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version