Maruti Suzuki Arena ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ी शौगत, 59 हजार का बड़ा छूट, जल्दी करें  – TaazaTime.com

Maruti Suzuki Arena ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ी शौगत, 59 हजार का बड़ा छूट, जल्दी करें 

7 Min Read
Maruti Suzuki Arena

Maruti Suzuki Arena Navaratri Discount: मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनियों में से एक है। इसके अलावा भी कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने 10 लाख ऑटोमेटिक गाड़ियां बेचने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मारुति सुजुकी की अधिकतर गाड़ियां AMT गियर बॉक्स के साथ बिक रही है। अपने इसी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के लिए Maruti Suzuki Arena के तहत अपनी सभी गाड़ियों पर खास नवरात्रि के लिए ऑफर का ऐलान कर दिया है। नीचे निम्नलिखित तौर पर सभी गाड़ियों के ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में सबसे अधिक छूट मारुति सिलेरियो पर दी जा रही है।  

Car ModelDiscount OfferedPrice Range (Ex-showroom)
Maruti Suzuki CelerioUp to 59,000 discount, including:5.37 Lakh – 7.14 Lakh
– Cash discount up to 35,000
– Exchange bonus up to 20,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki S-PressoUp to 5,000 discount, including:4.26 Lakh – 6.12 Lakh
– Cash discount up to 30,000
– Exchange bonus up to 20,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki Wagon RUp to 49,000 discount, including:5.54 Lakh – 7.42 Lakh
– Cash discount up to 25,000
– Exchange bonus up to 20,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki SwiftUp to 49,000 discount, including:5.99 Lakh – 9.03 Lakh
– Cash discount up to 25,000
– Exchange bonus up to 20,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki Alto K10Up to 49,000 discount, including:3.99 Lakh – 5.96 Lakh
– Cash discount up to 30,000
– Exchange bonus up to 15,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki EcoUp to 29,000 discount, including:5.27 Lakh – 6.53 Lakh
– Cash discount up to 15,000
– Exchange bonus up to 10,000
– Corporate discount up to 4,000
Maruti Suzuki Alto 80015,000 cash discount(Discontinued)
offer Highlight Maruti Suzuki Arena

ध्यान दें यह छूट केवल 24 अक्टूबर 2023 तक ही वैध रहने वाला है।  

Maruti Suzuki Celerio  

Maruti Suzuki Arena celerio

Maruti Celerio पर कंपनी कल 59,000 का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें की 35,000 रुपए तक का नगद छूट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। लेकिन अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें भी आपको 30,000 रुपए का नगद छूट है देखने को मिलता है।  

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत भारतीय बाजार में 5.37 लाख रुपए से 7.14 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।  

Maruti Suzuki S presso  

Maruti Suzuki Arena S-presso

Celerio के बाद सबसे अधिक छूट मारुति सुजुकी की सबसे छोटी गाड़ी S presso पर दी जा रही है। S presso पर कुल 5,000 तक का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें की 30,000 का नगद डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।  

अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें यही सामान छूट देखने को मिलता है, केवल कॉर्पोरेट छूट सीएनजी संस्करण में नहीं दी गई है। 

S presso की कीमत भारतीय बाजार में 4.26 लाख से 6.12 लाख एक्स शोरूम रखी गई है।  

Wagon R  

Maruti Suzuki Arena wagonR

मारुति सुजुकी वैगन आर पर 49,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 25,000 का नगद छूट, 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।  

वह सीएनजी संस्करण में भी 25,000 का नागालैंड छूट और 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हालांकि इसमें की कोई भी कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है।  

वेगनार की कीमत भारतीय बाजार में 5.54 लाख रुपए से 7.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह भारतीय बाजार की सबसे अधिक बिकने वाली मारुति की गाड़ी है।  

Maruti Suzuki Arena Swift  

swift

WagonR के समान ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर भी छूट दिया जा रहा है। 49,000 तक का कुल छूट में 25,000 का नगद छूट, 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। जबकि इसके सीएनजी संस्करण में केवल 25,000 रुपए का नगद छूट ही मिल रहा है।  

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 5.99 लख रुपए से 9.03 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।  

Maruti Suzuki Arena Alto k10 

Alto K10

इस छूट में मारुति अल्टो k10 का भी नाम शामिल है, जिस पर की 49,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट में 30,000 तक का नगद छूट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया गया है। हालांकि इसके सीएनजी संस्करण में केवल 20,000 का नगद छूट मिलता है। मारुति अल्टो k10 की कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच रखी गई है।  

Maruti Suzuki Arena Eco  

Eco

मारुति अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर Eco पर भी छूट प्रदान कर रही है। इसमें 29,000 का छूट दिया जा रहा है, जिसमें 15,000 का नगद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 4,000 का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके सीएनजी संस्करण में 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का नगद छूट मिलता है।  

Eco की कीमत भारतीय बाजार में 5.27 लाख रुपए से 6.53 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।  

मारुति सुजुकी अल्टो 800 

Maruti Suzuki Arena alto800

जी हां इस लिस्ट में मारुति अल्टो 800 का भी नाम शामिल है, जिसे की अब भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है। हालांकि कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक को भारतीय बाजार में कम कीमत पर बेच रही है। मारुति सुजुकी अल्टो पर 15,000 का नगद छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें कोई भी अलग छूट नहीं दी जाती है।  

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 3.54 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच थी।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version