Maruti Grand Vitara पर कंपनी ने किया 35,000 की छूट का आगाज, मिलते है गजब के फीचर्स ओर माइलेज

Govind
5 Min Read
Maruti Grand Vitara

Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी नए साल की शुरुआत से पहले ही अपनी गाड़ियों का बेहतरीन छूट दे रही है। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे बेहतरीन एसयूवी ग्रैंड विटारा पर भी साल के खत्म होने से पहले ऑफर का ऐलान कर दिया है। मारुति ग्रैंड विटारा को इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

यह एक बेहतरीन एसयूवी है, जो की एडवांस फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ आती है। आगे मारुति ग्रैंड विटारा के ऑफर के साथ एसयूवी के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Maruti Grand Vitara Offer

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर कंपनी की तरफ से 35,000 की ऑफर का ऐलान किया गया है। जिस्म की 15,000 का नगद छूट, 15,000 तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 तक का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। डीलरशिप के आधार पर आपको अधिकतम 35,000 रुपए तक की ही छूट मिलने वाली है।

Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara

अगर आप ग्रैंड विटारा के निचले वेरिएंट की तरफ जाते हैं, तो उसमें आपको केवल 10,000 का ही नगद छूट देखने को मिलता है। इसके साथ ही यह ऑफर केवल 31 दिसंबर तक की वैध रहने वाला है।

Maruti Grand Vitara Price in India

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत भारतीय बाजार में 10.70 लाख रुपए से 19.5 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ हैं। सीएनजी वेरिएंट में Delta ओर Zeta शामिल हैं।

Maruti Grand Vitara
colours

इसके साथ ही इसे 9 रंग विकल्प में पेश किया जाता है, जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Monotone ShadesDual-Tone Shades
Nexa BlueOpulent Red
Opulent RedChestnut Brown
Chestnut BrownGrandeur Grey
Grandeur GreySplendid Silver
Splendid SilverArctic White
Arctic WhitePearl Midnight Black
Pearl Midnight BlackOpulent Red with Midnight Black roof
Arctic with Midnight Black roof
Splendid Silver with Midnight Black roof
Colours

Maruti Grand Vitara Features list

Maruti Grand Vitara
Features

सुविधाओं में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डाटा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे हेड अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलता है।

Maruti Grand Vitara Safety features

Maruti Grand Vitara
safety

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डीसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है।

Maruti Grand Vitara Engine

बोनट के नीचे से टोयोटा हायराइडर के समान इंजन विकल्प मिलता है। 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन जो कि 103 बीएचपी और 116 बीएचपी का पावर  करती है। इसके अलावा सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है, जहां पर 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन का प्रयोग किया जाता है। सीएनजी संस्करण में 87.83 बीएचपी और 121.25 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी संस्करण में केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की ही सुविधा मिलती है।

Maruti Grand Vitara
engine

माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी को पांच स्पीड मैनुअल और अतिरिक्त 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को CVT गियर बॉक्स के साथ लैस किया गया है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी में केवल ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी का ऑफर किया जाता है।

Maruti Grand Vitara Mileage

Maruti Grand virata के माइलेज के बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई हैं।

VariantTransmissionClaimed Fuel Efficiency (kmpl)Tested Fuel Efficiency (kmpl) (City/Highway)
Mild-hybrid AWD MTManual19.38
Mild-hybrid ATAutomatic20.5813.72 (City), 19.05 (Highway)
Mild-hybrid MTManual21.11
Strong-hybrid e-CVTe-CVT27.9725.45 (City), 21.97 (Highway)
CNG26.6 km/kg
Mileage
YouTube video

Maruti Grand Vitara Rivals

इसका मुकाबला बाजार में Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor, Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment