Maruti Brezza का छाया जादू, कर दी इतने लाख यूनिटों की बिक्री देख, महिंद्रा ओर टाटा के भी छूटे पसीने – TaazaTime.com

Maruti Brezza का छाया जादू, कर दी इतने लाख यूनिटों की बिक्री देख, महिंद्रा ओर टाटा के भी छूटे पसीने

5 Min Read
Maruti Brezza

Maruti Brezza : मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है, इनकी गाड़ियां सबसे अधिक पसंद की जाती है। इसके साथ ही मारुति का पोर्टफोलियो भारतीय बाजार में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। टॉप 10 की लिस्ट में इनकी गाड़ियां हमेशा रहती है। इसी में एक नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा का भी आता है, जिसने की 10 लाख से अधिक यूनिटों की बिक्री को हासिल कर लिया है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एक बेहतरीन एसयूवी है, जो कि वर्तमान में इस सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। इससे पहले यह स्थान टाटा नेक्शन के पास था।

front

Maruti Brezza Sales Report

मारुति सुजुकी ब्रेजा को भारतीय बाजार में पहली बार 2016 में पेश किया गया था, इसके बाद इसके नए फेसलिफ्ट अवतार को 2023 में  पेश किया गया है। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पिछले वर्ष 10 लाख से अधिक यूनिटों की बिक्री के मुकाम को हासिल कर लिया है। कार निर्माता कंपनी के अनुसार ब्रेजा हर महीने 13,000 से 15,000 यूनिटों की बिक्री कर रहा है।

Maruti Brezza Price in India

मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXi+ शामिल हैं। इसके सीएनजी संस्करण को टॉप मॉडल पर आधारित किया गया है। इसके अलावा ZXI ओर ZXI+ को Black Edition शामिल हैं।

colours

इसके साथ ही इसे कुल 9 रंग विकल्प में पेश किया जाता है, जिसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई हैं।

Monotone ColorsDual-Tone Colors
Sizzling RedSizzling Red with Midnight Black Roof
Brave KhakhiBrave Khakhi with Arctic White Roof
Exuberant BlueSplendid Silver with Midnight Black Roof
Magma Grey
Splendid Silver
Pearl Arctic White
colours

Maruti Brezza Features list

features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे बेहतरीन चार स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए पैदल शिफ्टर और सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हेडउप डिसप्ले, और प्रिमियम लैदर सीट शामिल हैं।

AspectDetails
Price Range (Ex-showroom Delhi)Rs 8.29 lakh to Rs 14.14 lakh
VariantsLXi, VXi, ZXi, ZXi+ (CNG kit available on LXi, VXi, ZXi)
Seating Capacity5
Boot Space328 litres
Engine Options1.5-litre Petrol (103PS/137Nm)
Transmission Options5-speed Manual, 6-speed Automatic (AT available on VXi, ZXi, ZXi+)
CNG Version Engine1.5-litre Petrol (CNG) with reduced output (88PS/121.5Nm)
CNG Transmission5-speed Manual
Fuel Efficiency (claimed)– MT: 17.38 kmpl
– AT: 19.8 kmpl (VXi, ZXi, ZXi+)
– CNG MT: 25.51 km/kg (LXi, VXi, ZXi)
Key Features– 9-inch touchscreen infotainment system
– Wireless Android Auto and Apple CarPlay
– 4-speaker sound system
– Paddle shifters (AT variants)
– Single-pane sunroof
– Ambient lighting
– Wireless phone charging
– Heads-up display
– 360-degree camera
Highlight

Maruti Brezza Safety features

safety

सुरक्षा फीचर्स में इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS के साथ EBD और रीयर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Maruti Brezza Engine

engine

बोनट के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन विकल्प 88 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी विकल्प में इसे केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन कि सुविधा मिलती है।

Maruti Brezza Mileage

मारुति दावा करती है कि यह इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.38 kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ 19.8 kmpl का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी संस्करण में 25.51 की रेंज का दावा करती है।

Maruti Brezza Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx, Mahindra XUV300 और kia Sonet के साथ होता है।

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version