मारुति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, अब Alto K10 पर 54,000 बड़ा डिस्काउंट,जल्दी करे   – TaazaTime.com

मारुति के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, अब Alto K10 पर 54,000 बड़ा डिस्काउंट,जल्दी करे  

5 Min Read
Maruti Diwali Offer

Maruti Alto K10 Big Discount: मारुति सुजुकी सुजुकी इस त्योहारअपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। सिर्फ मारुति ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियां भी इस त्योहार एक से एक डिस्काउंट दे रही है। मारुति के लाइनअप में एक से एक बेहतरीन गाड़ियां हैं। लेकिन भारतीय बाजार की सबसे सस्ती चार पहियों वाली गाड़ी मारुति अल्टो ही बनी हुई है।

कंपनी मारुति अल्टो पर भी 54,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। मारुति ऑल्टो k10 उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जिन्हें कम बजट में एक अच्छी चार पहिया वाहन की जरूरत है।  

Alto K10

Maruti Altok10 Discount  

कुल छूट 54,000

मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के तहत Alto पर कई प्रकार के छूट प्रदान कर रही है, जैसे कि नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ‌ 

Alto K10
VariantCash Discount (Rs.)Exchange Bonus (Rs.)Corporate Discount (Rs.)
Petrol-Powered Alto35,00015,0004,000
CNG-Powered Alto25,00015,000
offer list

Maruti Alto k10 price list in india

Alto k10 को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की STD, LXI,VXI और VXI+ शामिल हैं। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।  

ModelEngineTransmissionFuelMileageWaiting TimePrice (Ex-Showroom)
Alto K10 STD998 ccManualPetrol24.39 kmpl2 monthsRs.3.99 Lakh*
Alto K10 LXI998 ccManualPetrol24.39 kmpl2 monthsRs.4.83 Lakh*
Alto K10 VXI998 ccManualPetrol24.39 kmpl2 monthsRs.5.06 Lakh*
Alto K10 VXI Plus998 ccManualPetrol24.39 kmpl2 monthsRs.5.35 Lakh*
Alto K10 VXI AT998 ccAutomaticPetrol24.9 kmpl2 monthsRs.5.61 Lakh*
Alto K10 VXI Plus AT998 ccAutomaticPetrol24.9 kmpl2 monthsRs.5.90 Lakh*
Alto K10 VXI S-CNG998 ccManualCNG33.85 km/kg2 monthsRs.5.96 Lakh*
ex-showroom price

Maruti Altok10 Engine  

Alto K10

बोनट के नीचे इस एंट्री लेवल हैचबैक को पावर देने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जोकि 67bhp और 89nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स की सुविधा के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन 57Bhp और 82Nm का टॉर्क जनरेट करती है, हालांकि सीएनजी में इसे केवल पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स की सुविधा ही मिलती है।  

Maruti Altok10 Mileage  

कंपनी बेहतरीन माइलेज के लिए इसमें आइडल इंजन स्टार्ट स्टॉप तकनीकी की भी पेशकश करती है। मारुति दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 24.39 kmpl का माइलेज प्रदान करती है, जबकि एमटी गियर बॉक्स के साथ 24.90 kmpl का माइलेज प्रदान करती हैं। अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें 33.85km/kg का माइलेज देखने को मिलने वाला है।  

Maruti Altok10 Features  

features

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा मिलती है। ‌इस कीमत पर इसे बेहतरीन फीचर्स में —बिना चाबी के एंट्री और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा स्टेरिंग व्हील पर म्यूजिक कंट्रोल और मैन्युअल एसी कंट्रोल दिया गया है। इसे मैन्युअल एडजेस्टेबल ORVM के साथ पेश किया जाता है। ऑटो k10 एक एंट्री लेवल हैचबैक होने के कारण से ज्यादा सुविधाओं के साथ नहीं आती है, लेकिन एक बेहतरीन यात्रा के लिए इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है।  

Cabin

Maruti Altok10 Safety features  

सुरक्षा में इसे सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधा इसे दी गई है।  

Maruti Altok10 Competition  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Renault Kwid के साथ होता है। इसके अलावा इसकी कीमत पर मारुति की ही एक और गाड़ी मारुति S presso का नाम आता है। वर्तमान में मारुति अल्टो k10 पर 2 महीना की प्रतीक्षा अवधि चल रही है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version