इस नवरात्रि Mahindra के इस गाड़ी पर मिल रहा है 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट, जल्दी करें – TaazaTime.com

इस नवरात्रि Mahindra के इस गाड़ी पर मिल रहा है 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट, जल्दी करें

6 Min Read
Mahindra xuv400

Mahindra Navaratri Discount: महिंद्रा ने इस नवरात्रि अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी XUV400 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस नवरात्रि आपको महिंद्रा xuv400 पर 1.25 लाख का छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा भी महिंद्रा अपनी अन्य गाड़ियों पर भी बेहतरीन डिस्काउंट प्रदान कर रही है। एक्सयूवी 400 के बाद सबसे ज्यादा छूट XUV300 पर दिया जा रहा है, 90,000 हजार रुपए का।  

Mahindra xuv400

Mahindra xuv400 discount

महिंद्र एक्सयूवी 400 पर लगातार 3 महीना से 1.25 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है, और इसे इस नवरात्रि भी पेश किया जा रहा है। हालांकि ध्यान देगी इसमें किसी भी प्रकार का कोई एक्सेसरीज प्रदान नहीं किया जाने वाला है। इसके अलावा अगर आप इसके इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर्स वाले वेरिएंट की तरफ जाते हैं, तो आपको केवल 50,000 का ही डिस्काउंट मिलता है। यह एक पूर्ण 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है।  

Mahindra xuv400 Variant and Colours  

white colour

महिंद्र एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक को कुल दो वेरिएंट के अंदर ही पेश किया जाता है, EC ओर EL वेरिएंट में। इसके अलावा इस 5 मोनोटोन और 5 डुएल टोन रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। रंग विकल्प के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

Monotone ColorsDual-Tone Colors (with Satin Copper dual-tone shade)
Arctic BlueArctic Blue with Satin Copper
Everest WhiteEverest White with Satin Copper
Galaxy GreyGalaxy Grey with Satin Copper
Napoli BlackNapoli Black with Satin Copper
Infinity BlueInfinity Blue with Satin Copper
colours options

Mahindra xuv400 Features  

features

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी तकनीकी मिलती है। इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, इलेक्ट्रॉनिक फोल्ड होने वाला ORVM, दूसरी पंक्ति के लिए AC वेंट्स, प्रीमियम लेदर सीट्स दिया गया है।  

cabin

केबिन महिंद्रा xuv300 से ही प्रेरित है, हालांकि इसे अब ब्लैक और तांबा केबिन थीम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही कई स्थानों पर हमें सॉफ्ट टच की सुविधा भी देखने को मिलती है।  

Mahindra XUV400 EV Highlights
Price Range
Variants
Available Colors
Dual-Tone Options
Boot Space
Seating Capacity
Battery Packs and Range
– 34.5kWh battery: Estimated range of 375km
– 39.4kWh battery: Estimated range of 456km
Charging Times
– 50kW DC Fast Charger: 50 minutes (0-80%)
– 7.2kW AC Charger: 6.5 hours
– 3.3kW Domestic Charger: 13 hours
Key Features
– 7-inch touchscreen system with 60+ connected car features
– Electrically adjustable and foldable ORVMs
– Single-pane sunroof
– Cruise control
– Push-button start-stop
Safety Features
– Up to six airbags
– Cornering brake control
– Electronic stability program (ESP)
– Tyre pressure monitoring system (TPMS)
– Hill hold assist
– Rear parking camera
Rivals
– Tata Nexon EV Prime
– Tata Nexon EV Max
– Hyundai Kona Electric
– MG ZS EV
Recall
3,500
Highlight

Mahindra xuv400 Safety features  

Mahindra xuv400

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा दी गई है। महिंद्रा xuv300 भारतीय बाजार में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। और यह XUV300 पर आधारित होने के कारण से समान सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है।  

Mahindra xuv400 Battery and Range  

side look

कंपनी इसे दो बेहतरीन बैटरी विकल्प के साथ संचालित करती है। एक 34.5kwh बैट्री पैक जो की 375 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। वही 39.4 किलोवाट बैट्री पैक 456 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज का दावा करती है। दोनों बैट्री पैक एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 150 बीएचपी और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  

Mahindra xuv400 Charging  

इसे 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जाता है, जो की 0 से 80% होने में 50 मिनट का समय लेती है। इसके अलावा 7.2 किलोवाट AC चार्जर जो कि 6.5 घंटे का समय लेती है। और एक 3.3 किलोवाट डोमेस्टिक चार्जर जो की 13 घंटे का समय दोनों बैटरी विकल्प चार्ज करने के लिए लेती है।  

Mahindra xuv400

Mahindra xuv400 Price in India  

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15.199 लाख रुपए से शुरू होकर 19.39 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। कुछ समय पहले महिंद्रा ने एसयूवी 400 इलेक्ट्रिक की 3,500 यूनिटों को कुछ संभावित खराबी के कारण वापस बुलाया है।  

Mahindra xuv400 Compitation  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हाल ही में फेसलिफ्ट अवतार के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon facelift EV के साथ होता हैं। इसके अलावा Hyundai Kona Electric और MG ZS EV शामिल हैं।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version