Mahindra Upcoming SUVs, महिंद्रा की ये 3 SUVs आते ही मचा देगी भौकाल! – TaazaTime.com

Mahindra Upcoming SUVs, महिंद्रा की ये 3 SUVs आते ही मचा देगी भौकाल!

5 Min Read
image : Mahindra Upcoming SUVs

Mahindra Upcoming SUVs: समय के साथ-साथ लोगों का कार सलेक्शन भी काफी बदल गया है, अब ज्यादातर लोग SUV’s को खरीदना पसंद करते है. इसी को ध्यान में रखकर Mahindra ने SUV’s की मेनिफेक्चरिंग को गति दी है. महिंद्रा से मिली ताजा अपडेट्स के मुताबिक कम्पनी SUV’s सेगमेंट में तीन और बेहतरीन कार्स पेश करने की योजना बना रहा है. इस ब्लॉग में Mahindra Upcoming SUVs की जानकारी देंगे। जिसमे इनके Feature, Price, और सभी प्रकार के प्रश्नों का हल देने वाले है।

जानकारी के लिए बता दे Mahindra & Mahindra लगातार अपने कार्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए पूरा जोर दे रहा है. जिसमें सभी प्रकार की कार्स शामिल है. ब्रांड अपनी पिछली कार्स के नए वेरियंट पेश कर रहा है, साथ ही कई कार्स ऐसी भी होगी जिनकी एंट्री एकदम नई होगी। रिपोर्ट्स की माने तो कम्पनी आने वाले कुछ ही समय में तीन SUV बाजार में लांच करने की पूरी योजना बना चूका है. जिसकी पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी।

Mahindra Upcoming SUVs

जानकारी के अनुसार महिंद्रा की आगमी SUVs काफी परिमियम लुक और एडवांस फीचर्स से लैस होगी। इस लिस्ट में Mahindra XUV300 EV, Mahindra Thar 5-Door और Mahindra XUV300 Facelift का नाम शामिल है. चलिए इन सभी के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते है।

Mahindra XUV300 Facelift

Mahindra XUV300 Facelift को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है. ये महिंद्रा की आगामी SUV है. जिसमें कई टेस्ट म्यूल पब्लिक के सामने आ चुके है. ये एक प्रीमयम डिज़ाइन वाली कार है. जो अपने आकर्षक लुक के चलते खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करती है. जानकारी के लिए बता इस SUV मॉडल में मौजूदा SUV मॉडल्स से कई अलग और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे सेंटर कंसोल, नया डैशबोर्ड, एंड्राइड ऑटोमेटिक कनेक्टिविटी,10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम और अप्लाई कार प्ले प्रमुख फीचर्स है।

Image : Mahindra XUV300 Facelift
NameMahindra XUV300 Facelift
PriceRs. 7.00 – 15.00 लाख
Expected Launching March 2024
Mileage18.24 kmpl
View On Official SiteView

Mahindra Upcoming SUVs Thar 5-Door

जैसा की पता चलता है की ये एक 5 डोर थार होगी। ये देश में प्रचलित ऑफरोड महिंद्रा थार का नया मॉडल है, जिसमे अब 5 डोर की सुविधा होगी। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें अनेकों कॉस्मैटिक बदलाव और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा। इस Mahindra Upcoming SUVs में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प होगा। जो AT और MT विकल्प के साथ लाया जा रहा है।

image : Mahindra Thar 5 Door
NameSUVs Thar 5-Door
Price15 लाख
Expected Launchingजून 2024
Mileage15.2 kmpl
View On Official SiteView

यह भी पढ़े : Sabse Sasti EV Scooter: 21 हजार में खरीदे इलेक्ट्रिक स्कूटर!

Mahindra XUV300 EV

Mahindra Upcoming SUVs की लिस्ट में तीसरा नाम Mahindra XUV300 EV आता है. जिसकी अंदाजन कीमत 13.5 लाख रूपये अक्स शोरूम से 17.5 लाख रूपये तक होगी। फ़िलहाल इसकी कम्पनी की और से ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इससे जुड़े कई Updates मिल रहे है।

NameMahindra XUV300 EV
Price17.5L
Expected Launching20 Mar 2024
Mileage17-20 km/l
View On Official SiteView

डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग Mahindra Upcoming SUVs में हमने महिंद्रा की आगामी SUVs की जानकारी दी है, जिसमे हमने SUVs के माइलेज, प्राइस, डिज़ाइन और अनुमानित लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है. जिसका सोर्स न्यूज़ मिडिया है. हालाँकि हमने इसी पूरी सावधानी के साथ लिखा है, मगर फिर भी इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमे इसकी जानकारी दे सके है, अथवा अपना संसय दूर करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे। इस ब्लॉग को आपने दोस्तों (सोशल मीडिया) में शेयर भी कर सकते है।

यह भी पढ़े : komaki Flora Electric Scooter Price in India

FAQ:

Share this Article
जय श्री राम ! मेरा नाम महेश चौधरी है, और मैं जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला हूँ। मैंने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दुनिया में कदम रखा. जहां से पैसा कमाने में मुझे काफी वक्त लग गया. इसके बाद मैंने साल 2021 में ब्लॉग्गिंग शुरू की. जहाँ से मैं अभी काफी अच्छी कमाई कर रहा हूँ. मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑटोमोबाइल और फाइनेंस से जुडी जानकारी दुनिया तक पहुंचाता हूँ। मुझे तेज रफ़्तार गाड़ियों और शेयर मार्केट में काफी रूचि है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version