Mahindra Thar लेने वालों की बड़ी मुश्किल कंपनी ने फिर बड़ा दी कीमत , नई कीमत लिस्ट जारी – TaazaTime.com

Mahindra Thar लेने वालों की बड़ी मुश्किल कंपनी ने फिर बड़ा दी कीमत , नई कीमत लिस्ट जारी

6 Min Read
Top 5 Diesel cars under 10 lakh Mahindra Thar

Mahindra Thar New price : महिंद्रा भारतीय बाजार की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। महिंद्रा की एसयूवी भारतीय बाजार में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाली एसयूवी में से है, इनकी कोई गाड़ियों पर कई सप्ताहों की प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलती है। महिंद्रा ने हाल ही में अपनी महिंद्र स्कॉर्पियो क्लासिक, महिंद्र स्कॉर्पियो एन, महिंद्र एक्सयूवी 700, महिंद्रा xuv300 और महिंद्रा थार की कीमत में बढ़ोतरी की थी। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमतों में फिर से इतनी हजार रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।  

Mahindra Thar New price

महिंद्रा थार के नई कीमत के बारे में सभी जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी इसके रियल व्हील ड्राइव संस्करण में की गई है। जबकि इसके फोर व्हील ड्राइव में उतने कीमतों की बढ़ोतरी नहीं की गई है।  

Model Transmission Fuel Type Drive Type Price Hike (Rs.) 
AX (O) Hard-Top Diesel MT RWD Manual Diesel RWD 43,500 
LX Hard-Top Diesel MT RWD Manual Diesel RWD 43,500 
LX Hard-Top Petrol AT RWD Automatic Petrol RWD 28,001 
All Other Versions – – – 16,200 
ex-showrrpm price
Mahindra Thar

महिंद्रा थार वेरिएंट और रंग विकल्प 

महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में मुख्य रूप से दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसमें की AX(O) और LX शामिल है। जब के रंग विकल्प की बात करें तो इसमें एवरेस्ट व्हाइट, ब्लैंकिंग ब्रांच, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोलियनिक ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल है।  

Mahindra Thar इंजन स्पेसिफिकेशन 

बोनट के नीचे कंपनी इसे संचालित करने के लिए वर्तमान में तीन इंजन विकल्प का प्रयोग करती है। इसके इसके 4×4 वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 152bhp की शक्ति और 320nm का टॉर्क जनरेट करती है और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन जो की 130bhp की शक्ति और 300nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। जबकि इसके रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की जाती है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश कि जाती है।  

यही इंजन विकल्प का प्रयोग कंपनी महिंद्रा xuv300 में भी डीजल वेरिएंट में करती है। 

नीचे इंजन विकल्प के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है।  

interior
Mahindra Thar SummaryLatest Update
PriceRs. 10.98 Lakh – Rs. 16.94 Lakh
Launch Date12 April, 2023
VariantsAX Opt and LX
Body StylesHard-Top, Soft-Top, Convertible-Top
Interior FeaturesWashable, Modern Cabin, Touchscreen Infotainment
Seating Capacity4 occupants
Paint OptionsEverest White, Aquamarine, Blazing Bronze, Red Rage, Napoli Black, Galaxy Grey
Engine Options2.0L Turbo-Petrol, 2.2L Diesel, 1.5L Diesel
Power and Torque (Max)Varies based on engine choice
Transmission OptionsManual and Automatic
4WD SystemAvailable in 4×4 version
Compliance with RDE NormsYes, for all engines
thar

Mahindra Thar फीचर्स लिस्ट 

सुविधा में कंपनी इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार्प्ले कनेक्टिविटी में पेश करती है। अन्य हाईलाइट के तौर क्रूज़ कंट्रोल, मैन्युअल एसी कंट्रोल्स, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रीमियम लेदर सीट्स मिलता है।  

cabin
Key FeaturesSummary
4WD CapabilityYes
Tyre Pressure Monitoring SystemYes
Tyre Direction Monitoring SystemYes
Follow-Me-Home LampsYes
Rear Demister (Hard Top)Yes
Fog LampsYes
Rear Parking SensorsYes
Electric ORVM AdjustmentYes
Touch Screen Infotainment SystemYes, with Android Auto & Apple CarPlay
BlueSense App ConnectivityYes
Voice CommandsYes
Front Power WindowsYes
Cruise ControlYes
Tilt Adjustable Steering WheelYes
Steering Mounted ControlsYes
फीचर्स लिस्ट

Mahindra Thar सुरक्षा सुविधा 

महिंद्रा थार को ग्लोबल एनकैप के द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे आगे की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर आगे के दोनों पैसेंजर के लिए अनिवार्य तौर पर और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ पेश किया जाता है। ‌ 

Mahindra Thar प्रतिद्वंदी 

महिंद्रा थार का मुकाबला भारतीय बाजार में फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी गाड़ियों के साथ होती है।  

महिंद्रा इसके अलावा भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी पांच दरवाजा महिंद्रा थार को पेश करने जा रही है, जिसे की भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। इसे अगले साल 2024 में लॉन्च किया जाने वाला है। ‌ 

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version