Mahindra Thar Electric से उठ गया पर्दा, नए अवतार में मचाने वाली हैं तबाई, अगले साल होगी लॉन्च – TaazaTime.com

Mahindra Thar Electric से उठ गया पर्दा, नए अवतार में मचाने वाली हैं तबाई, अगले साल होगी लॉन्च

5 Min Read
Mahindra Thar Electric

Mahindra Thar electric से पर्दा उठ गया है, अब थार हुई एक नए अवतार में लॉन्च मचाने वाली है तबाही। महिंद्रा ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर साउथ अफ्रीका में अपनी नई दो एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में अपनी Scorpio N Pickup Truck और महिंद्रा 5 डोर इलेक्ट्रिक थार को भी अनावरण किया है। इसके अलावा भी महिंद्रा ने अपनी ट्रैक्टर रेंज को भी बढ़ावा दिया है । नई महिंद्रा थार काफी ज्यादा बोल्ड और एग्रेसिव लूक के साथ आती है, भारतीय सड़कों पर इसकी रोड उपस्थिति अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां और ऑफरोडिंग गाड़ियों की तुलना में प्रचंड होने वाली है।

आज हम इस पोस्ट में महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के डिजाइन, फीचर्स और बैटरी विकल्प के बारे में बात करने वाले हैं।

Mahindra Thar Electric 5 डोर 2024 डिजाइन

इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार का डिजाइन वर्तमान थार से काफी ज्यादा अलग है। महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को INGLO प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया गया है, जो कि आगे चलकर महिंद्रा की हर इलेक्ट्रिक गाड़ी में उपयोग की जाने वाली है। नई इलेक्ट्रिक थार में आगे की ओर बंद ग्रिल, नई स्क्वायर मैं एलइडी डीआरएल और उसके अंदर एलइडी हेडलैंप की सुविधा मिलती है, इसके अलावा गाड़ी में स्लॉट ग्रील को हटाकर तीन एलईडी को पेश किया गया है। इसके अलावा गाड़ी के फ्रंट ग्रील पर थार की बैचिंग भी देखने को मिलती है।

Mahindra Thar Electric look

ऑफ रोडिंग गाड़ी होने के कारण इसमें बड़े और सभी खराब रास्तों पर चलने के लिए बेहतरीन टायर पेश किए गए हैं, साथ में एयरोडायनेमिक्स एलॉय व्हील्स मिलते हैं। आगे की तरफ ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी वाली बंपर दिया गया है। आकार की बात करें तो 5 डोर महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक संस्करण मैं 2775 एनएम का व्हीलबेस मिलता है, जो कि इसे अपनी पेट्रोल संस्करण की तुलना में 325 एमएम बड़ा बनता है।

Mahindra Thar Electric इंटीरियर और फीचर्स

Mahindra Thar Electric interior and features

अंदर केबिन में आपको खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इलेक्ट्रिक थार को फ्यूचरिस्टिक केबिन के साथ पेश किया जाने वाला है, जिसमें की कई बेहतरीन सुविधाओं और एक से एक फीचर्स मिलने वाले हैं। दिखाई दे रही छवि में एक बड़ी डिजिटल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टू स्पोक स्टेरिंग व्हील, और ठीक इसके पीछे एक पतली और लंबी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इसके अलावा भी गियर लीवर के स्थान पर अब एरोप्लेन से प्रेरित गियर नॉब देखने को मिलता है। उम्मीद है कि इसमें ADAS तकनीकी को भी पेश किया जाएगा।

Mahindra Thar Electric interior and features

Mahindra Thar Electric बैटरी पैक और रेंच

महिंद्र थार 5 डोर इलेक्ट्रिक को बड़ी बैट्री पैक के साथ संचालित किया जाने वाला है जो कि लगभग 400 किलोमीटर की रेंज देने वाली है। इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ संचालित किया जाने वाला है, जोकि बेहतर ऑफरोडिंग के लिए फोर इंटू फोर सिस्टम से लैस होगा। हालांकि बैटरी विकल्प के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। उम्मीद है कि बहुत जल्दी इसके बारे में अन्य जानकारियां सामने आएगी।

ये भी पढ़ें:- Mahindra Bolero 2023 होने जा रही है लॉन्च, नई फीचर्स के साथ मिलेगा नया रूप, इस कीमत पर

Mahindra Thar Electric लॉन्च और कीमत

भारतीय बाजार में महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक 5 डोर को 2026 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जबकि अगले साल महिंद्रा भारतीय बाजार में 5 डोर महिंद्रा थार को लॉन्च करने वाली है। इलेक्ट्रिक 5 डोर थार को लॉन्च होने पर इसकी कीमत करीबन 25 लाख रुपए एक्स शोरूम से भी अधिक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV300 के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बड़ा दी कीमत, अब इतने अधीक देने होंगे पैसे

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version