Mahindra Discount ने किया ग्राहकों को खुश, महिंद्रा थार जैसी कारो में 4 लाख तक की बड़ी छूट, जल्दी करें – TaazaTime.com

Mahindra Discount ने किया ग्राहकों को खुश, महिंद्रा थार जैसी कारो में 4 लाख तक की बड़ी छूट, जल्दी करें

5 Min Read
MAHINDRA THAR

Mahindra कंपनी ने नए साल के मौके पर एक नए उत्सव का ऐलान कर दिया है | जिसमें वह महिंद्रा की सभी फ्यूल,डीजल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आने वाली कारों में भारी भरकम छूट देने की पुष्टि कर दी है. इसमें महिंद्र थर, XUV400, XUV300 petrol जैसी कारों में 2 लाख से 4 लाख तक की बड़ी छूट मिलने वाली है. और इसमें महिंद्रा की तरफ से आने वाली सबकी पसंदीदा कार थार भी शामिल है | आगे इस डिस्काउंट के बारे में और जानकारी दी गई है|  

Mahindra ने किस-किस कार पर दिया डिस्काउंट

महिंद्रा कंपनी ने सभी गाड़ियों पर बहुत अच्छी खासी छूट दी है. जिसमें एक्सचेंज ऑफर पर किसी भी गाड़ी पर 30000 तक की बड़ी छूट और इन सभी कारो पर कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5000 का दिया जा रहा है | ऐसे और सभी डिस्काउंट को मिलकर इन सभी गाड़ियों पर 2.5 लाख तक का डिस्काउंट आसानी से मिल रहा है| इस लिस्ट में वह सभी कार शामिल है जिस कार में बड़ी छूट मिल रही है. पर यह ऑफर सिर्फ दिसंबर के महीने के लिए ही अवेलेबल है | 

Mahindra ModelDiscount Amount
Mahindra XUV300 PetrolUp To Rs. 1.56 Lakh
Mahindra XUV300 DieselUp To Rs. 1.72 Lakh
Mahindra BoleroUp To Rs. 96,000
Mahindra Bolero NeoUp To Rs. 1.11 Lakh
Mahindra MarazzoUp To Rs. 60,300
Mahindra XUV400Up To Rs. 4.20 Lakh
Mahindra Thar 4WDRs. 5,000
Highlight

Mahindra Discount प्राप्त कैसे करें

यह ऑफर सिर्फ दिसंबर के महीने के लिए अवेलेबल है और इसमें कंपनी ने बहुत अच्छी छूट दे रखी है | और जानकारी के लिए अपने पास के शोरूम में जाए और डीलर से पूरी जानकारी प्राप्त करें क्योंकि हर शहर के हिसाब से अलग-अलग ऑफर कंपनी द्वारा दिए गए हैं | 

Mahindra thar 4×4 discount बड़ी छूट 

Mahindra thar 4×4 यह कार महिंद्रा  कंपनी की सबसे पसंदीदा कार है और यह कार एक दमदार इंजन होर्से पावर के साथ आती है | इस कार की कीमत 16.94 लाख है  इस दिसंबर ऑफर में इस कार की डिस्काउंट कीमत 10.98 लाख की पड़ रही है , और थार अभी खरीदने पर पुरे 4 लाख का बड़ा फ़ायदा है | 

MAHINDRA THAR 4X4

Mahindra XUV 400 discount offer price  

महिंद्रा XUV 400 यह एक 5 सीटर कार है जो की 300 Nm डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है | इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 19.19 लाख है, लेकिन इस डिस्काउंट उत्सव के मौके पर यह कार पे 2.5 लाख का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसके बाद इस कर की कीमत लगभग 17.30 लाख की पड़ेगी | इस कर में बहुत से नए फीचर और सेफ्टी फीचर भी दिए जाते हैं | जैसे 6 एयरबैग, स्पीड सेंसरी डोर लॉक,इमरजेंसी ब्रेक लाइट, ओवर स्पीडवार्निंग जैसे ऑप्शन इस कर में देखने मिलते है|

Mahindra XUV400

Mahindra XUV300 discount offer price

महिंद्रा XUV 300 यह एक 7 सीटर कार है. जो भारतीय बाजार में पेट्रोल,डीजल और टर्बो पैट्रोल के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस कार की बेस मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 7. 99 लाख है | और इस कर का टॉप मॉडल की कीमत 14.76 लाख है लेकिन इस समय इस पर भारी भरकम छूट मिल रही है. जिसमें इस कर की डिस्काउंट कीमत 12.76 लाख की पड़ रही है | महिंद्रा की इस कर में भी आपको बहुत बेहद बेहतरीन फीचर देखने मिलते हैं और यह लुक के हिसाब से भी बहुत बेहतरीन कार है | 

MAHINDRA XUV 300

Mahindra Bolero Neo discount price

Mahindra Bolero Neo यह एक 7 सीटर कार है जो भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ उपलब्ध है | इस कार की बेस मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में  9.79 Lakh लाख है और इस कार का टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख एक्स शोरूम कीमत है | इस कार की डिस्काउंट कीमत 12.50 की एक्स शोरूम कीमत पड़ेगी | 

MAHINDRA BULARO NEO

इस पोस्ट को पढ़े: Mahindra Thar 5 Door के इस लूक ने मचाया धमाल, गदर फीचर्स के साथ करेंगी एंट्री 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version