Mahindra Thar 5 Door की सामने आई जासूसी छवि, अब गजब के फीचर्स के साथ बरसाएगी कहर – TaazaTime.com

Mahindra Thar 5 Door की सामने आई जासूसी छवि, अब गजब के फीचर्स के साथ बरसाएगी कहर

5 Min Read
Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी बहुत जल्द नई जनरेशन Thar 5 Door को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कई बार भारतीय सड़कों को परीक्षण करते हुए जासूसी छवि को देखा गया है। नई जनरेशन महिंद्रा थार 5 डोर के बारे में एक और खास जानकारी नई जासूसों से छवि में सामने आई है। आगामी 5 डोर के इंटीरियर के बारे में कई जानकारी सामने आई है। नए साल की शुरुआत के साथ महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश करने वाली है।

Mahindra Thar 5 Door Interior

Features

आगामी 5 डोर महिंद्रा थार के केबिन को नई छवि को देखकर के ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह उत्पादन के काफी ज्यादा करीब है। आगामी महिंद्रा 5 डोर थार में नई लेदर सीट के साथ बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुनः डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसल के साथ डैशबोर्ड लेआउट, महिंद्रा xuv700 के समान स्टीयरिंग व्हील, सामने वाली यात्रियों के लिए स्प्लिट सेंटर आर्म्रेस्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम भी देखने को मिलता है।

Interior

इसी के साथ हमें जासूसी छवि में खास फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ भी देखने को मिलता है। जो कि वर्तमान में कोई भी ऑफ रोडिंग एसयूवी ऑफर नहीं कर रही है। इसके अलावा भी ब्लैक रूफ लाइन, रूप माउंटेड स्पीकर, हाइट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट और पीछे की यात्रियों के लिए भी AC इवेंट मिलने वाले हैं।

Mahindra Thar 5 Door Design

महिंद्रा 5 डोर थार के डिजाइन में अभी हमें काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। ‌ इस सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल के साथ, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, नया एलइडी फोग लाइट, नया ग्रिल और संशोधित बंपर मिलने वाला है। साइड प्रोफाइल में एक ओर दरवाजा को जोड़ा जाने वाला है, और इसी के साथ नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील्स भी मिलने वाला है। पीछे की तरफ भी संशोधित बंपर के साथ नई एलइडी टेल लाइट यूनिट मिलने वाली है।

spy

Mahindra Thar 5 Door Safety features

सुविधाओं के साथ इसके सुरक्षा सुविधा में भी कोई और बेहतरीन फीचर्स को जोड़े जाने की संभावना है। वर्तमान में इसे सामने की तरफ दो एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। जबकि पांच डोर थार में हमें सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दी जाने की संभावना है।

Mahindra Thar 5 Door Engine

बोनट के नीचे इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किए जाने की संभावना है, हालांकि इसके पावर आउटपुट में परिवर्तन किया जाने वाला है। वर्तमान थार को तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है।

EnginePower (PS)Torque (Nm)Transmission Options
2.0-litre Turbo-petrol1523206-speed manual, 6-speed automatic
2.2-litre Diesel1303006-speed manual, 6-speed automatic
1.5-litre Diesel (RWD model)1183006-speed manual
Engine

Mahindra Thar 5 Door Price

आगामी महिंद्रा थार 5 डोर की कीमत भारतीय बाजार में 15 से 16 लाख रुपए होने की उम्मीद है। हालांकि यह कीमत ज्यादा भी हो सकती है।

front

Mahindra Thar 5 Door Launch Date

महिंद्रा थार 5 डोर को भारतीय बाजार में नए साल की शुरुआत के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। लकिन इसे किस महीने मे लॉन्च किया जाएगा इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है|

Mahindra Thar 5 Door Rivals

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Jimmy, Force Gurkha 5 Door के साथ होने वाला है।

Mahindra Thar 5 Door New Name

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा थार 5 डोर की एक दस्तावेज लीक हुआ है, जिसमें कि इसका नाम सात ट्रेडमार्क के साथ पंजीकरण किया गया है। इसमें कई बेहतरीन नाम शामिल है। जैसे की Thar Armada, Thar Centurion, Thar Cult, Thar Roxx, Thar Savannah, Thar Rex ओर Thar Gladius हैं।

source

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version