Mahindra Scorpio N Pickup truck हुई लॉन्च, Toyota की उड़ गई नींद, ये है फीचर्स और सुरक्षा – TaazaTime.com

Mahindra Scorpio N Pickup truck हुई लॉन्च, Toyota की उड़ गई नींद, ये है फीचर्स और सुरक्षा

4 Min Read
Mahindra Scorpio N Pickup truck

Mahindra Scorpio N Pickup truck:– महिंद्रा  ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी का एक पिकअप रूप से पर्दा उठा दिया है जो की गजब के लूक के साथ अनावरण की गई हैं। Mahindra ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर साउथ अफ्रीका में अपनी चली आ रही पुरानी परंपरा को जारी रखा है। महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में स्कॉर्पियो एन पर आधारित एक पिकअप ट्रक और एक इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार का अनावरण किया है। इस ग्लोबल स्तर पर अनावरण किया गया है। आज हम इस पोस्ट में Mahindra Scorpio N Pickup truck के डिजाइन, फीचर्स और इंजन विकल्प के बारे में बात करेंगे। साथ में हम यह भी जानेंगे कि इसे भारतीय बाजार में कब तक पेश किया जाएगा।

Mahindra Scorpio N Pickup truck डिजाइन

महिंद्र स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक का डिजाइन स्कॉर्पियो एन एसयूवी से बिल्कुल अलग है। इसमें आगे की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल, नई एलइडी डीआरएल, नया एलईडी हेडलाइट और लंबवत आकार में फोग लैंप की सुविधा मिलती है। बंपर को भी काफी ज्यादा स्पोर्टी के साथ ऑफ रोडिंग लुक दिया गया है। गाड़ी के पिछले हिस्से में भी काफी ज्यादा परिवर्तन किया गया है। साथ में इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पिकअप ट्रक के छत पर हमें एक एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ साइड स्टेप्स और उबड़ खाबड़ रास्तों के लिए बेहतरीन अलॉय व्हील्स के साथ टायर्स मिलते हैं।

सड़कों पर यह एक अलग है रोड उपस्थिति दर्ज करवाने वाली है।

Mahindra Scorpio N Pickup truck

Mahindra Scorpio N Pickup truck फीचर्स और सुरक्षा

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक की फीचर सूची का अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन जैसे कि यहां स्कॉर्पियो एन पर आधारित है तो उम्मीद की जा रही है कि इसमें सिंगल पेन सनरूफ (जो की टीजर में भी देखने को मिला है), 5G कनेक्टिविटी, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई बेहतरीन फीचर होंगे। सुरक्षा की बात करें तो 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाने की उम्मीद है, इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा इसे ADAS तकनीकी के साथ पेश करेगी।

Scorpio N Pickup truck

Mahindra Scorpio N Pickup truck इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इंजन विकल्प के बारे में भी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे संचालित करने के लिए 2.2 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा जो कि 132 बीएचपी से 175 बीएचपी की पावर और 300 एनएम से 400 एमएम के बीच टॉर्क जनरेट करेगा। गियर बॉक्स विकल्प की बात करें तो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में साथी से पेश किया जाएगा। पिकअप ट्रक में बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए 4×4 को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Mahindra Thar के लिए मुश्किलें बड़ा रही है Maruti की ये ऑफरोडर एसयूवी, बन गई हर ऑफरोड़र की पहली पसंद

Mahindra Scorpio N Pickup truck लॉन्च

साउथ अफ्रीका में इवेंट के दौरान महिंद्रा ने इसे वैश्विक स्तर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह कंफर्म किया गया है कि इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। बड़ी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे भारत में 2026 से पहले पेश किया जाएगा।

हालांकि भारतीय बाजार में अभी पिकअप ट्रक का उतना चलन नहीं है, जितना कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में है, साल 2026 तक भारतीय ग्राहक पिकअप ट्रक की ओर आकर्षित हो।

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV300 के ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने बड़ा दी कीमत, अब इतने अधीक देने होंगे पैसे

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version