New Mahindra Bolero Sales 2024: सबसे तेजी से बिक रहा ये मॉडल – TaazaTime.com

New Mahindra Bolero Sales 2024: सबसे तेजी से बिक रहा ये मॉडल

7 Min Read
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero Sales Report 2024: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट की जानकारी का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले अपनी महिंद्र स्कॉर्पियो एन और क्लासिक के साथ XUV700 की सेल्स रिपोर्ट का खुलासा किया है। और अब कंपनी ने अपनी महिंद्रा बोलेरो की सेल्स रिर्पोट का भी खुलासा किया है। आगे हम महिंद्रा बोलेरो की सितंबर सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने वाले हैं।  

Mahindra Bolero

Mahindra Bolero Sales Report 2024  

महिंद्रा बोलेरो ने इस साल January में कुल 9,520 यूनिटों की बिक्री की है, जिसमें की महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो शामिल है। लेकिन कंपनी ने किस मॉडल मे कितनी बिक्री की है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि महिंद्रा बोलेरो की बिक्री अधिक होगी, जिसका मुख्य कारण है इसे ग्रामीण इलाकों के साथ कई सरकारी कामों में भी उपयोग में लाया जाता है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह एक बेहतरीन एसयूवी है।

महिंद्रा बोलेरो साल दर 10 साल 16% की वृद्धि दर्ज कर रही है, इसने पिछले साल इसी समय 8,160 यूनिटों की बिक्री की थी।  

Mahindra Bolero neo

Mahindra Bolero price in India  

महिंद्रा बोलेरो को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की B4, B6 और B6(O) शामिल है। इसकी कीमत 9.78 लाख रुपए से शुरू होकर 10.79 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

Mahindra Bolero Neo price in India  

बोलेरो नियो को कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसके अंदर N4, N8, N10 और N10(O) हैं। इसकी कीमत 9.63 लाख रुपए से शुरू होकर 12.14 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई हैं।  

features
CategoryMahindra BoleroMahindra Bolero Neo
Sales (September 2023)9,519 units (Bolero & Bolero Neo combined)……………………
Price Range (Ex-showroom Delhi)₹9.78 lakh to ₹10.79 lakh₹9.63 lakh to ₹12.14 lakh
Engine75 BHP, 210 Nm torque100 BHP, 260 Nm torque
Transmission5-speed manual5-speed manual
Safety Features– Two airbags – ABS with EBD – Electronic Stability Control – Rear parking sensor and camera – ISOFIX child seat anchor– Two airbags – Anti-lock Braking System – Reverse parking sensors
Notable Features– Digital instrument cluster – Manual air conditioning – Bluetooth connectivity music system – Power windows – Power steering– 7-inch touchscreen infotainment system – Digital instrument cluster – Cruise control – Height-adjustable driver seat – Power windows – Power steering wheel – Automatic climate control – Keyless entry
RivalsNo direct competitors in the market, but competes with sub-four-meter compact SUVs like Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Maruti Fronx, Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, and Mahindra XUV300same
Upcoming ModelMahindra Bolero EV and Bolero Neo Ambulance versionExpected 10-seater SUV layout for general customers
Bolero /Neo Highlight

Mahindra Bolero Engine 

Bolero Engine 

दोनों एसयूवी को एक सामना इंजन के साथ संचालित किया जाता है।‌ लेकिन दोनों इंजन काफी अलग पावर जेनरेट करती है। बोलोरो 75 बीएचपी और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं पर बोलेरो नियो 100 बीएचपी और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों गाड़ियों को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है, लेकिन बोलोरो नियो में आपको अधीक सुविधा मे मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉकिंग की जिसके सहायता से आप खराब रास्ता पर भी आसानी से जा सकते हैं।  

Mahindra Bolero/Neo Features list  

features

सुविधाओं में महिंद्रा बोलेरो को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैन्युअल एक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी म्यूजिक सिस्टम और AUX के साथ यूएसबी कनेक्टिविटी के सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसे पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है।  

जबकि बोलोरो नियो इसकी तुलना में ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, और बिना चाबी के एंट्री मिलता है।  

Safety features  

safety

बोलोरो नियो में सुरक्षा सुविधा के तौर पर सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड बोलेरो को केवल सामने की तरफ दो एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है।  

Rivals  

दोनों एसयूवी का मुकाबले भारतीय बाजार में सीधे तौर पर किसी भी गाड़ी से नहीं होती है। जिसका मुख्य कारण है, इस रेंज में कोई भी एसयूवी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सब फॉर मीटर कंपैक्ट एसयूवी आती है, जिसमें की Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Maruti Fronx, Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Suzuki Brezza, ओर Mahindra XUV300 के साथ होता हैं।  

Mahindra Bolero EV 

महिंद्रा ने एक इवेंट के दौरान इस बात का खुलासा किया है, कि बहुत जल्द बोलेरो का इलेक्ट्रिक संस्करण हमें देखने को मिलने वाला है।  

जो कि कुछ मैं पहले ही बोलोरो नियो का एंबुलेंस संस्करण भी देखने को मिला है। और उम्मीद है की बहुत जल्दी से भारतीय बाजार में आम ग्राहकों के लिए भी 10 सीटर लेआउट एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। ‌ 

ये भी पढ़ें;- Mahindra के इस गाड़ी का जादू कायम, इतने साल होने के बाद भी तोड़ रही है रिकार्ड, सामने आई पुरी सच्चाई 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version