Louis Vuitton Airplane Bag: इस बैग के कीमत मे 2 BHK फ्लैट आ जायेगा – TaazaTime.com

Louis Vuitton Airplane Bag: इस बैग के कीमत मे 2 BHK फ्लैट आ जायेगा

5 Min Read

Louis Vuitton Airplane Bag: लुईस विटोंन एक Luxury Fashion में ब्रैंड है। वह फैशन वर्ल्ड में नए नए कारनामे करने के लिए मशहूर है। लुईस विटोन द्वारा बनाया गया एक बैग (दिल थाम के बैठो) जो एक Airplane की तरह दिखता हैं उसकी कीमत आज के टाइम 32 लाख से ज्यादा है। यह एक यूनिक बैग जिसे Coated Canvas पे बनाया गया है। Louis Vuitton Airplane Bag बस एक फैशन स्टेटमेंट नही है. पर यह लुईस विटोंन जैसे बड़े ब्रैंड के काम का, बेहतरीन डिजाइन और क्राफ्टमैनशिप का प्रदर्शन है।

बैग जो उड़ सके

यह बैग सच्ची में उड़ने वाला नही है पर जब ऐसा बैग आपके पास होगा तो आपको भी लगेगा की आप टॉप पर हो। इस बैग को एक पुराने एयरकार्फ्ट के समान रूप दी हैं। जैसे किसी प्लेन में दो बाजू दो पंख होते बिलकुल वैसे ही दो पंख इस बैग में आपको देखने को मिलेंगे। उसके साथ ही इंजन, पूछ और प्लेन की नाक की तरह बैग का नाक भी। बैग के बाहर का हिस्सा Louis Vuitton की प्रसिद्ध मोनोग्राम कैनवास से बनाया गया है। और इस बैग का अंदर का हिस्सा सॉफ्ट और महंगे लेदर से बनाया गया है।

बैग को बनाने की सोच

Louis Vuitton Virgil Abloh Ebene Monogram Coated Canvas Airplane Bag Silver Hardware, 2021

इस Airplane Bag को इस उद्देश से बनाया गया है की यह पुराने एविएशन सेक्टर को एक ट्रिब्यूट देती हो। पुराने जमाने में प्लेन से घूमना फिरना बस अमीर लोगों का काम था। यह बैग Louis Vuitton के Fall/Winter 2021 कलेक्शन का हिस्सा है। इस बैग को अमेरिकन डिजाइनर वर्गिल एब्लोह द्वारा डिजाइन किया गया है।

ItemLouis Vuitton Virgil Abloh Ebene Monogram Coated Canvas Airplane Bag Silver Hardware, 2021
Interior MaterialBlack textile
Runway FeatureFeatured on the runway, look 50, during the 2021 Fall/Winter Menswear Ready-To-Wear collection
Included AccessoriesShoulder strap, luggage tag, handle connector, care card, dust bag
Additional InformationThis piece was part of the 2021 Fall/Winter Menswear Ready-To-Wear collection by Virgil Abloh
Louis Vuitton Airplane Bag Details

बैग के साथ बैंक अकाउंट भी हल्का होगा

Louis Vuitton LV created a $39000 an Airplane shaped bag

बैग को देखकर लगता है की बनाने ने वाले क्या सोच के बनाया होगा इतनी यूनिक बैग है। पर उसके साथ एक बड़ी कीमत आपको इस बैग के लिए चुकानी होगी। और कीमत भी कम नहीं 39,000 डॉलर यानी आजकी तारीख में 32 लाख से भी ज्यादा की रकम होती है। (इसमें बैग के कीमत सच में अखा घर चला जायेगा)

Louis Vuitton के नुसार यह केवल बैग नही

Louis Vuitton का यह बैग बस एक लक्जरी आइटम नही है बल्कि एक आर्ट का टुकड़ा है। आम आदमी के लिए यह बैग चाहे उतना खास ना लगे लेकिन को फैशन के शौकीन है, जो अपने पास दुनिया के नायब चीजों को कलेक्ट करने का शौक रखते है उनके लिए यह क्वालिटी पिस है जिसे वो अपने कलेक्शन में जरुर शामिल करना चाहेंगे।

Dimensions
Height7.09 inches / 18 cm
Width34.65 inches / 88 cm
Depth30.71 inches / 78 cm
Handle Drop3.94 inches / 10 cm
Shoulder Strap Drop Max21.26 inches / 54 cm
Shoulder Strap Drop Min17.91 inches / 45.5 cm
Louis Vuitton Airplane Bag Dimensions

यह बैग फैशन लवर्स के लिए खास है

जो लोग नए नए और ट्रेंडिंग फ़ैशन को फोलो करते है उन्हे अपने वार्डरोब ने एक Eye Cathy आइटम रखने की आदत होती है, यह बैग उनके लिए ही बना है। जब आप इसे साध लेकर चलोगे तब सारी नजरे आपके ऊपर होगी यह पक्का है।

Louis Vuitton Airplane Bag एक ऐसा यूनिक बैग है जो आने वाले समय में फैशन जगत में याद रहेगा। बैग का जबरदस्त डिजाइन और खास करके इसकी कीमत इसे सालो तक याद रखेंगे।

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version